10 वीं के बाद नेवी में नौकरी (10th ke bad indian navy me naukri kaise paye) 10 वीं पास इंडियन नेवी भर्ती, नेवी में 10 वीं पास ट्रेड्समैन भर्ती.
कई छात्रों को पता नहीं होगा कि वे 10 वीं कक्षा के बाद नौसेना में नौकरी पा सकते हैं, नौसेना में शामिल हो सकते हैं. लेकिन जानकारी के लिए उन्हें बता दें कि 10 वीं पास के लिए भी इंडियन नेवी में समय समय पर भर्ती आयोजित की जाती है और जो छात्र 10 वीं पास हैं वे नौसेना में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आज हम इस लेख में बताएंगे कि 10 वीं के बाद नेवी में कैसे जाएं? 10 वीं पास छात्रों को नौसेना में नौकरी कैसे मिल सकती है? इससे जुड़ी जानकारी. यदि आप 10 वीं पास हैं और आप नौसेना में शामिल होना चाहते हैं या नौसेना में नौकरी पाना चाहते है तो यह जानकारी आपके लिए ही है. इसलिए, कृपया इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.
10th ke bad Indian navy me naukri kaise paye? details in Hindi
आज के समय में इंडियन नेवी युवाओं की पसंदीदा नौकरियों में से एक है. क्योंकि इस नौकरी पर कार्यरत कर्मचारी को समाज में अच्छा मान सम्मान मिलता है, इसके साथ ही अच्छा वेतन और कई सुविधाएं भी मिलती हैं. साथ ही इसमें देशसेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का मौका भी मिलता है. इन सबके चलते युवा नौसेना की ओर आकर्षित हो रहे हैं.
इसका अनुमान तब लगाया जा सकता है जब इंडियन नेवी में भर्ती होती है. हर साल हजारों लाखों छात्र नौसेना में आवेदन फॉर्म भरते हैं. हालांकि, बेरोजगारी की अधिकता के कारण, लगभग सभी सरकारी और निजी विभागों में आवेदन करने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. जिसमें कुछ चुनिंदा सरकारी विभाग हैं जहां आपको प्रतिस्पर्धा अधिक ही मिलेगी. जिसमें भारतीय नौसेना विभाग भी शामिल है.
भारतीय नौसेना में समय-समय पर शैक्षिक योग्यता के अनुसार कई पदों पर भर्ती की जाती है. जिसमें 10 वीं पास नौसेना भर्ती (10th pass navy bharti) भी शामिल है. जब यह भर्ती की जाती है, तब 10 वीं पास उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. आइए आगे जानते हैं कि भारतीय नौसेना में 10 वीं पास उम्मीदवार कौन कौन से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं? इससे जुड़ी जानकारी.
10 वीं पास की कौन से पदों के लिए होती है भर्ती
इंडियन नेवी समय समय पर जरुरत के मुताबिक मैट्रिक भर्ती करती रहती है. जिसके लिए दसवीं पास छात्र नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिसमे वे निम्नलिखित पदों के लिए आवेदन कर सकते है.
- म्यूजिशियन
- शेफ
- स्टीवार्ड
- हाईजिनिस्ट
- सिविलियन मोटर चालक
- नाविक
- ट्रेड्समैन
- सफाईकर्मी
जानकारी के लिए आपको बता दें कि उपरोक्त पदों के लिए इंडियन नेवी (Indian Navy) में 10 वीं पास के लिए 3 प्रकार से भर्ती होती है. जो इस प्रकार है-
- मैट्रिक रिक्रूट (म्यूजिशियन)
- मैट्रिक रिक्रूट
- इंडियन नेवी ट्रेड्समैन
मैट्रिक रिक्रूट (म्यूजिशियन)
- नौसेना में म्यूजिशियन बनने के लिए आवेदक को 10 वीं पास होना आवश्यक है.
- उम्मीदवार अविवाहित होना चाहिए.
- आवेदक की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए.
- आवेदक की ऊंचाई 157 सेमी से कम नहीं होनी चाहिए.
- फुलाए जाने पर छाती का आकार 5 सेंटीमीटर अधिक होना चाहिए.
- वजन उम्र और शरीर की ऊंचाई के अनुसार होना चाहिए.
- आवेदक को आंखों की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.
- आवेदक शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए.
मैट्रिक रिक्रूट – कुक, स्टीवर्ड, हाइजीनिस्ट और अन्य
- इस भर्ती के तहत कुक, स्टीवर्ड, हाइजीनिस्ट, स्वीपर, आदि पदों पर भर्ती होती है.
- इसके लिए आवेदक को 10 वीं पास होना आवश्यक है.
- उम्मीदवार अविवाहित होना चाहिए.
- आवेदक की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए.
- आवेदक की ऊंचाई 157 सेमी से कम नहीं होनी चाहिए.
- फुलाए जाने पर छाती का आकार 5 सेंटीमीटर अधिक होना चाहिए.
- वजन उम्र और शरीर की ऊंचाई के अनुसार होना चाहिए.
- आवेदक को आंखों की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.
- आवेदक शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए.
इंडियन नेवी ट्रेड्समैन
- इंडियन नेवी में ट्रेड्समैन मेट बनने के लिए उम्मीदवार 10 वीं पास होना आवश्यक है.
- उम्मीदवार अविवाहित होना चाहिए.
- आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए.
- आवेदक की ऊंचाई 157 सेमी से कम नहीं होनी चाहिए.
- फुलाए जाने पर छाती का आकार 5 सेंटीमीटर अधिक होना चाहिए.
- वजन उम्र और शरीर की ऊंचाई के अनुसार होना चाहिए.
- आवेदक को आंखों की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.
- आवेदक शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए.
चयन कैसे होता है?
- मैट्रिक रिक्रूट (म्यूजिशियन): दस्तावेज जांच + म्यूजिकल एबिलिटी टेस्ट + फिजिकल टेस्ट + मेडिकल टेस्ट
- मैट्रिक रिक्रूट: लिखित परीक्षा + फिजिकल टेस्ट + मेडिकल टेस्ट
- इंडियन नेवी ट्रेड्समैन: लिखित परीक्षा + दस्तावेज जांच
चयन प्रक्रिया में, अच्छे अंक लाने वाले उम्मीदवारों को मेरिट सूची में शामिल किया जाता है और जिनके नाम में मेरिट सूची शामिल होते है उन्हें ही नौकरी के लिए नियुक्त किया जाता है.
वेतन कितना मिलता है?
आप शायद जानते होंगे कि भारतीय नौसेना में काफी अच्छा वेतन और सुविधाए प्रदान की जाती है. अगर आप 10 वीं पास करने के बाद नेवी ज्वाइन करते हैं तो आपको 21 हजार से ज्यादा सैलरी और कई सुविधाएं मिलेंगी. सेवा और पदोन्नति के बाद, आपका वेतन बढाया जाएगा.
- इंडियन नेवी कैसे ज्वाइन करे
- 12 वीं के बाद मर्चेंट नेवी में कैसे जाएं
- 12 वीं के बाद नेवी में नौकरी कैसे पाए
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, 10th ke bad navy me naukri kaise paye? इसके बारे में जानकारी दी है. हमें उम्मीद है कि यह लेख बहुत से लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके बता सकते है.
यह भी जरुर पढ़े
- 12 वीं पास के लिए रेलवे में नौकरियां
- 12th पास के लिए बैंक नौकरियां
- 12 वीं पास के लिए नौकरियां
- 12 वीं के बाद CID कैसे ज्वाइन करे
- जॉब इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे
- IAS और IPS के बारे में जाने
- बिजली विभाग में नौकरी कैसे पाए
- डाक विभाग में नौकरी कैसे पाए
- पुलिस कमिश्नर कैसे बने
- फ़ॉरेस्ट रेंजर कैसे बने, जाने यहां
Tags: 10 वीं के बाद नेवी में नौकरी (10th ke bad navy me naukri kaise paye) 10 वीं पास इंडियन नेवी भर्ती, नेवी में 10 वीं पास ट्रेड्समैन भर्ती.
Bahut hi upyogi jankari, mujhe bhi pata nahi tha ki “10th pass navy bharti” hoti hai. yah post share karne ke liye dhanywad.
Thanks for comment..
अगर कोई एक subject me fail hai to
नहीं sir, सभी सब्जेक्ट में पास होना चाहिए. जो सब्जेक्ट फेल है, उसे पास करके अप्लाई कर सकते है.
Sir female ke liye 12th ke baad kya Karna padega
ग्रेजुएशन करना होगा.
i like your information.
Sar main Indian Navy tradesman ki taiyari karna chahta hun
Sir main Bihar board 10th pass hu
Sar kaun si book Padhne se Indian tradesman ki taiyari acchi hogi
Sir Iska form kab nikalta hai .
Main English mein normal hun.
इसके लिए आप गूगल में “navy tradesman book” ऐसे लिखकर सर्च करे. संबंधित जानकारी मिल जायेगी.
10th ke baad konsi subject lena hai nevi job ke liye
सायंस में PCM सब्जेक्ट ले.
Sar mai bhi 10th pass hu
Lakin meri umra 16 saal hai
Kya kru please reply
आप आगे पढ़ सकते है, आप 11 वीं की पढाई PCM से करे, अधिक पढाई करने वालों को प्राथमिकता दी जाती है.
exam kais hota hai es me sir
हर अलग पोस्ट के लिए अलग टेस्ट होता है, आप किस पोस्ट के बारे में पूछ रहे है.
Sir isme kya karna padta hai
जब नेवी में 10th पास के लिए VACANCY निकले तब अप्लाई करना है..
Sir 10th bad karne me aur 12th bad karne me kya fark haii. Kon jyada important haii.
12th in PCM – important
Sir age kitni honi chahiye Meri 14 saal h mene 10th kar Lita to KY me form bhar sakti hu
नहीं, इसके लिए आपकी आयु 17 वर्ष पूरी होनी चाहिए.
Thanks for advicing sir I have pass 10th class and I have interested to join indian navy.
Best of luck
Sar main bhi 10th pass hun aur Mujhe Indian Navy join karni hai aur Mujhe civilian motor Chalak banna hai aur Mein Sar kaun sa book padhe
आप Navy recruitment exam book का अध्ययन कर सकते है.
जब Vacancy निकले तब आवेदन करे.