व्यक्ती विशेष मे बात करते है एक “राजनेता तथा सामाजिक कार्यकर्ता” की. हमारे समाज में राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ता क्या महत्व रखते है, आइये आगे जानते है इसके बारे में कुछ दिलचस्प बातें.
राजनेता तथा कार्यकर्ता से जुड़ी कुछ विशेष बातें
समाज में एक नेता की आवश्यकता- Need a leader in society
देश का कोई भी कार्य बिना राजनीति के चल नहीं सकता. हम सभी राजनीति का सम्मान करते हैं. हमारा भारत देश एक लोकतांत्रिक देश है. यहाँ अपने विचार रखने का सभी को समान अधिकार है. राजनीति को बेहतर बनाने के लिए हमे समाज में अच्छे राजनेताओ की जरूरत होती है. राजनेता समाज में अच्छा परिवर्तन लाने का एक महत्वपूर्ण कार्य करता है.
राजनेता – Politician
राजनेता का अर्थ है, शासन करने वाला नेता. जो जनता के बीच रहकर जनता की समस्याओं को समझते हैं और समस्याओं को सुलजाने की अटूट कोशिश करते हैं. सरल भाषा में हम उन्हें जनता के लिए लडने वाला एक जन शिपाही भी कह सकते हैं.
राजनेता का एक विशेष व्यक्ति होता है. इसके हाथों में राजकीय पॉवर होती है. एक राजनेता अपने कार्य कों पूरा करने के लिए साम, दाम, दंड, भेद जैसी सभी चीजों का इस्तेमाल कर सकता है.
सामाजिक कार्यकर्ता – Social Worker
सामाजिक कार्यकर्ता भी समाज के लिए बहुत योगदान देते हैं, सरकार के कानों तक किसी भी समस्या को ले जाने का काम इन सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाता है. कार्यकर्ता का योगदान कभी भी व्यर्थ नहीं जाता, क्योंकि वह किसी फल की चिंता किए बिना काम करता है. वहा सब कुछ संभव है जहाँ निस्वार्थ भाव हो.
राजनीती की परिभाषा – Definition of politics
राज्य में शाशन (राज) करने के लिए अपनाई जाने वाली निति को हम ‘राजनीती’ की परिभाषा देते है. कोई भी देश या कोई भी राज्य बगैर शाशन किये चल नही सकता. शाशन (राज) करने के लिए विभिन्न लोगों की आवश्यकता होती है, तभी आप आपका राजपाट चला सकते है. राजपाट चलाने की व्यवस्था को हम राजनीतीज्ञ प्रणाली कहते है.
हमारे देश में काफी राजनेता हुए, आज भी राजनेताओं के बारे में, हमारे देश को विशेष सम्मान दिया जाता है. हमारे देश के राजनेताओं और शहीदों की कहानी की दुनिया भर में प्रशंशा की जाती है.
महान पंडित चाणक्य की राजनीतिक कूटनीति-राजनीति के क्षेत्र में महान पंडित चाणक्य को सबसे बड़ा राजनीतिज्ञ माना गया है. चाणक्य का अपमान मगध के राजा धनानंद ने किसी कारणवश भरी सभा में किया था. जिसके बदले में चाणक्य ने महान योद्धा चंद्रगुप्त को राजा की सेना में शामिल किया, आगे जाकर यही चंद्रगुप्त मगध का राजा कहलाया. यह केवल चाणक्य की राजनीतिक कूटनीति का कारण था, उनकी राजनीतिक कूटनीति की पुस्तक अभी भी स्कूलों में पढाई जाती है.
समाज में अधिकतर लोग राजनीति के खिलाफ विरोध करते हुए देखे जाते हैं, लेकिन दोस्तों यह वास्तविकता है कि हमारा देश राजनीति के बिना नहीं चल सकता, हमें निर्णय करने के लिए नेता को मतदान देना होता है, हम ही नेता का चयन करते है. दोस्तों विरोध करना छोड़े और समाज की व्यवस्था को सुचारू तौर से चलने में देश की मदत करे.
देश का कोई भी कार्य बिना राजनीति के चल नहीं सकता. हम सभी राजनीति का सम्मान करते हैं. हमारा भारत देश एक लोकतांत्रिक देश है. यहाँ अपने विचार रखने का सभी को समान अधिकार है. राजनीति को बेहतर बनाने के लिए हमे समाज में अच्छे राजनेताओ की जरूरत होती है. राजनेता समाज में अच्छा परिवर्तन लाने का एक महत्वपूर्ण कार्य करता है.
राजनेता – Politician
राजनेता का अर्थ है, शासन करने वाला नेता. जो जनता के बीच रहकर जनता की समस्याओं को समझते हैं और समस्याओं को सुलजाने की अटूट कोशिश करते हैं. सरल भाषा में हम उन्हें जनता के लिए लडने वाला एक जन शिपाही भी कह सकते हैं.
राजनेता का एक विशेष व्यक्ति होता है. इसके हाथों में राजकीय पॉवर होती है. एक राजनेता अपने कार्य कों पूरा करने के लिए साम, दाम, दंड, भेद जैसी सभी चीजों का इस्तेमाल कर सकता है.
सामाजिक कार्यकर्ता – Social Worker
सामाजिक कार्यकर्ता भी समाज के लिए बहुत योगदान देते हैं, सरकार के कानों तक किसी भी समस्या को ले जाने का काम इन सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाता है. कार्यकर्ता का योगदान कभी भी व्यर्थ नहीं जाता, क्योंकि वह किसी फल की चिंता किए बिना काम करता है. वहा सब कुछ संभव है जहाँ निस्वार्थ भाव हो.
राजनीती की परिभाषा – Definition of politics
राज्य में शाशन (राज) करने के लिए अपनाई जाने वाली निति को हम ‘राजनीती’ की परिभाषा देते है. कोई भी देश या कोई भी राज्य बगैर शाशन किये चल नही सकता. शाशन (राज) करने के लिए विभिन्न लोगों की आवश्यकता होती है, तभी आप आपका राजपाट चला सकते है. राजपाट चलाने की व्यवस्था को हम राजनीतीज्ञ प्रणाली कहते है.
हमारे देश में काफी राजनेता हुए, आज भी राजनेताओं के बारे में, हमारे देश को विशेष सम्मान दिया जाता है. हमारे देश के राजनेताओं और शहीदों की कहानी की दुनिया भर में प्रशंशा की जाती है.
महान पंडित चाणक्य की राजनीतिक कूटनीति-राजनीति के क्षेत्र में महान पंडित चाणक्य को सबसे बड़ा राजनीतिज्ञ माना गया है. चाणक्य का अपमान मगध के राजा धनानंद ने किसी कारणवश भरी सभा में किया था. जिसके बदले में चाणक्य ने महान योद्धा चंद्रगुप्त को राजा की सेना में शामिल किया, आगे जाकर यही चंद्रगुप्त मगध का राजा कहलाया. यह केवल चाणक्य की राजनीतिक कूटनीति का कारण था, उनकी राजनीतिक कूटनीति की पुस्तक अभी भी स्कूलों में पढाई जाती है.
समाज में अधिकतर लोग राजनीति के खिलाफ विरोध करते हुए देखे जाते हैं, लेकिन दोस्तों यह वास्तविकता है कि हमारा देश राजनीति के बिना नहीं चल सकता, हमें निर्णय करने के लिए नेता को मतदान देना होता है, हम ही नेता का चयन करते है. दोस्तों विरोध करना छोड़े और समाज की व्यवस्था को सुचारू तौर से चलने में देश की मदत करे.
Author: Nevindra
यह भी जरुर पढ़े
- देश की आझादी का अहम हिस्सा है इन वीरों का जीवनदान
- गुगल से जुड़े घर बैठे हजारों रुपये कमाए
- चींटियाँ Google से तेज़ और मनुष्यों से ज्यादा ताकतवर है
- चिकित्सा आधुनिकीकरण के आविष्कारक और लेखक
- हवा से पानी बनाने वाली मशीन के बारे में जाने
- सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाए, जाने यहां
- बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले, जाने यहां
- निवेश के बिना ऐसे करें कमाई
- जीवनी: करण कपाड़िया के जीवन से जुडी कुछ बातें
- एक शायर, व्यसनी, ड्रायवर तथा चित्रकार से जुड़ी बातें
- बरमूडा ट्राएंगल जो हवा से प्लेन जैसी चीजे गायब कर देता है