Medical loan kaise le, kaise milega, How to get medical loan, मेडिकल लोन लेने का तरीका, लोन प्राप्त करने की पूरी जानकारी, हिंदी में।
इलाज के लिए है लाखों रुपए की जरूरत तो ये Bank और Companies देंगी आपको पैसा। आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की Medical loan लेने के लिए क्या करे, क्या है इसकी प्रोसेस-प्रक्रिया आदि सभी जानकारी।
आज के समय में गंभीर बीमारियों का Treatment करने के लिए लाखो रुपयों की आवश्यकता होती है। कई बार हमारे पास इलाज के लिए पैसे नहीं होते है तब हमें अपना घर, जमीन-जायदाद या गोल्ड बेचकर पैसो की व्यवस्था करना पड़ता है, तब हम Treatment कर पाते है।
आज हम आपको ऐसे Bank और Companies के बारे में बताने वाले है, जो आपको बीमारियों के इलाज के लिए लाखो रुपये का Medical loan दे सकते है, उस Medical loan से इलाज का खर्चा मेंटेन कर सकते है। अब आपको गंभीर बीमारियों का इलाज के लिए है लाखों रुपए की जरूरत तो घर जमीन-जायदाद या गोल्ड बेचने की जरुरत नहीं, ये Bank-companies आपको Loans देंगी, बाद में आप धीरे धीरे ये लोन का पैसा चुका सकते है।
चलिए आगे जानते है की, कौन कौनसे Bank और Companies इलाज के लिए लोन देते है अर्थात Medical loan देने वाले बैंक एवं कंपनिया।
मेडिकल लोन देने वाले बैंक एवं कंपनिया (Banks and companies offering medical loans)
- State Bank of India (भारतीय स्टेट बैंक)
- HDFC Bank (एचडीएफसी बैंक)
- ICICI Bank (आईसीआईसीआई बैंक)
- IndusInd Bank (इंडसइंड बैंक)
- Bajaj Finserv (बजाज फाइनेंस)
- Arogya Finance (आरोगय फाइनेंस)
- NBFC (एनबीएफसी)
- Tata Capital (टाटा कैपिटल)
- Med Loan Finance (मेड लोन फाइनेंस)
यह Bank और Companies हॉस्पिटलाइजेशन बिल, मेडिकल प्रेस्क्रिप्शन बिल के पेमेंट के लिए, एंजियोप्लास्टी, बाइपास सर्जरी, कीमोथेरेपी जैसे प्रॉसीजर के लिए मेडिकल लोन देते है। आपके कैपिसिटी के अनुसार कंपनियां और बैंक आपको 25 लाख रुपए तक Medical loan दे सकते है।
यह Medical loan आप लंबे समय के लिए लेकर आप इसे इस्टालमेंट में चुका सकते है, Bank और Companies यह सुविधा प्रदान करती है, इससे आपको यह Loan चुकाने में आसानी होगी।
यह लोन नौकरी करने वाले, बिज़नेस करने वाले एवं या किसी भी अच्छे कंपनी में जॉब करने वाले लोग यह लोन ले सकते है, बस आपको पिछले 3 माह की Bank statement देना होगा, वहा से आप Credit score चेक किया जाएगा उस आधार पर आपको Medical loan मिलेगा। चलिए आगे जानते है, इस Loans के लिए किस किस Documents की आवश्यकता पड़ सकती है –
मेडिकल लोन लेने के लिए दस्तावेज (Documents for taking medical loan)
- आईडी प्रूफ में जैसे.. पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड
- एड्रेस प्रूफ में जैसे.. पासपोर्ट/ वोटर आईडी/ राशन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ बिजली या टेलीफोन बिल
- डेट ऑफ बर्थ प्रूफ-बर्थ सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- 3 महीने की सैलरी स्लिप
- अगर आप कोई बिज़नेस करते हो तो इनकम प्रूफ
Related keyword : Personal loan, Home loan, Business loan, Marksheet loan, Project loan, Policy loan, FD loan, Corporate loan, Share loan, ATM loan.
दोस्तों अगर आपको यह लेख अच्छा लगे तो हमें कमेंट करके जरुर बताये एवं हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके इस लेख को अपने मित्रों में शेयर जरुर करे साथ ही इस लेख जुड़ा किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वह हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
यह आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
I Really liked this information.
Thanks Ishani ji. Keep visiting
Sir mujhe dawa krwane ke liye 10000chahiye
ओके, आप अपने नजदीकी बैंक में जाए और मेडिकल लोन के लिए अप्लाई करे..