क्या आप जानते हैं कि भारत में पहला मोबाइल फोन किसके पास था? आपको बता दें कि पहला कॉल नोकिया नेटवर्क में नोकिया मोबाइल फोन से किया गया था. आइये अब आगे जानते है, भारत में पहला मोबाइल फोन कॉल करने वाले पहले व्यक्ति कौन थे? इसके बारे में.

भारत में पहला मोबाइल फोन कॉल करने वाले पहले व्यक्ति कौन थे?

भारत में पहला मोबाइल फोन कॉल करने वाले पहले व्यक्ति कौन थे?

मोबाइल फोन – Mobile Phone
पहले मोबाइल फोन को मोबाइल, सेलफोन, सेल्युलर फोन, सेल या मोबाइल टेलिफोन के रूप में जाना जाता था. आज मोबाइल का आधुनिक रूप “एंड्रॉयड” सेल फोन” हमारे पास आ चुकाँँ हैंं. जो बहुत अधिक संख्या में इस्तेमाल हो रहा है.

भारत में पहला मोबाइल फोन कॉल कब किया गया था – When was the first mobile phone call in India
31 जुलै 1995 का दिन था. जब पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री “ज्योती बासू” ने कोलकाता की ‘राइटर्स बिल्डिंग” से नई दिल्ली स्थित संचार भवन में मौजूदा तत्कालीन केंद्रीय संचारमंत्री को मोबाइल से पहला कॉल किया था. यह पहली सेल्युलर कॉल थी जो नोकिया नेटवर्क पर नोकिया मोबाइल फोन से की गई थी.

मोबाइल के पांच वर्षों मे भारत में केवल 5 मिलियन मोबाइल धारक बन पाये थे. इसका बडा कारण मोबाइल कॉल की अधिक राशि थी. उस समय मोबाइल से एक मिनट बात करने का शुल्क 16 रुपये था और कॉल प्राप्तकर्ता को 8 रुपये प्रती मिनट देने होते थे. 

पुराना बेसिक मोबाइल फोन – Old basic mobile phone
शुरुआत मे जो पहला मोबाइल फोन आया था, उसे बेसिक मोबाइल फोन कहाँ जाता था. उसे नोकिया कंपनी बनाया था. इसका आकार और वजन बहुत अधिक था. इसमे केवल कॉल और एसएमएस की सेवा थी. फीचर के मामले मे ये एक साधा फोन था. इसीलिये इसे बेसिक फोन कहा जाता था.

इंफॉर्मेशन टेक्नोलोजी ने मोबाइल को नया रूप दिया 
वास्तव मे मोबाइल का आधुनिक स्वरूप स्मार्ट फोन है, जो की आयटी (इंफॉर्मेशन टेक्नोलोजी) की बनाई हुई टेक्नोलोजी है. जो एक किस्म की उर्जा की बचत के साथ साथ आम उपभोक्ताओं को सभी आवश्यक संचार साधनों को एक छोटे से यंत्र मे उपलब्ध कराती है. 

मोबाइल का इस्तमाल – Mobile use
अमेरिका की एक विषेश संस्था “स्ट्रेट्जी एनलीस्टीक्स” के अनुसार माने तो आने वाले दिनों मे 35% दुनियाँ की आबादी के लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करेंगे. रिपोर्ट के अनुसार एशिया–प्रशांत क्षेत्र मे अधिकतर स्मार्टफोन उपभोक्ता है. जबकी युरोप और उत्तरी अमेरिका मे लोग “हाईटेक हंड्सेट” का इस्तेमाल करते है. आज हर 10 व्यक्ती मे 3 के पास स्मार्ट फोन दिखता है.

तो दोस्तो, भारत मे पहला मोबाइल फोन कॉल 1995 मे पश्चिम बंगाल के तत्कालीन “मुख्यमंत्री ज्योती बासू जी” ने दिल्ली मे उपस्थित उस वक़्त के मौजूदा “तत्कालीन केंद्रीय संचारमंत्री जी” को किया था. यह फोन काल करना उनके लिये किसी आश्चर्य से कम नही था. उस समय आजू-बाजू मे मौजुदा लोगो के अनुसार ऐसे सेलफोन की कल्पना तक नही की गई थी, ऐसा मानना था.

Author: Nevindra

यह भी जरुर पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *