मोबाइल में से डिलीट हुआ डाटा कैसे वापस लाए – How To Recover Deleted Data From Mobile, Info in Hindi
मोबाइल से डिलीट हुवा डाटा ऐसे वापस पाए, मोबाइल से डिलीट हुवा डाटा ऐसे रिस्टोर करे, मोबाइल से गलती से डिलीट किया गया डाटा ऐसे मिलेगा वापस।
मोबाइल में से डिलीट हुआ डाटा कैसे वापस लाए, Mobile Se Delete Huwa Data Kaise Restore Kare, Info in Hindi
आज हम इस आर्टिकल एक महत्वपूर्ण Mobile tips के बारे में जानने वाले है। आज का टॉपिक है.. मोबाइल में से डिलीट हुवा डाटा कैसे वापस लाए, Delete हो गया है Mobile का Data तो इस तरह वापस लाए, जाने Step by step हिंदी में।
दोस्तों कई बार हमारे या किसी फ्रेंड्स की गलती से हमारे Mobile का जरुरी Data delete हो जाता है, जैसे आवश्यक फ़ोटोज, विडियो, पीडीऍफ़ या अन्य फाइल आदि। तब उसे रि-स्टोर करना मुस्किल हो जाता है क्योंकि Computer की तरह पहले से ही किसी भी Mobile में Recycle bin का आप्शन नहीं रहता है, पर उसे Install किया जा सकता है।
लेकिन अगर Recycle bin install करने से पहले कोई डाटा डिलीट हो जाए तो कैसे उसे वापस लाए.. यह समस्या सिर्फ आपकी नहीं है, कई सारे लोग इस समस्या का हल ढूँढ रहे है। हाल ही में हमारे इस वेबसाइट पर एक कमेंट आया है.. वोह कमेंट है “हेल्लो सर मेरे Mobile का Important data delete हो गया है, उसमे इम्पोर्टेन्ट बिल फ़ोटो थे उसे कैसे वापस कैसे प्राप्त करू.. मेरे मोबाइल में पहले से कोई Recycle bin software भी Install नहीं है.. प्लीज सर मेरी मदद कीजिये।
दोस्तों अगर आपके मोबाइल में पहले से Recycle bin software install नहीं है और कोई Important data delete हो जाए तो उसे Restore करना मुस्किल हो जाता है। जब तक हमारे साथ ऐसे हादसे नहीं होते तब तक हमें Recycle bin आप्शन की वैल्यू भी समझ में नहीं आती।
लेकिन अब आपको ज्यादा परेशान होने की नहीं है, कहते है.. हर समस्या को हल किया जा सकता है, उसी तरह इस समस्या का हल भी हमने खोज निकाला है, अब आसानी से किसी भी Deleted data को Restore कर सकते है, मोबाइल में से डिलीट हुवा डाटा फिर से प्राप्त कर सकते है। चलिए आगे जानते है.. Mobile का Deleted data कैसे वापस लाया जाता है.. इस बारे में।
मोबाइल में से डिलीट हुवा डाटा कैसे वापस लाए – How To Recover Deleted Data From Mobile, Info in Hindi
Follow steps :
- सबसे पहले आप EaseUS MobiSaver सॉफ्टवेयर को अपने लैपटॉप में Download कर Install करें
- अब अपने फोन को Laptop से कनेक्ट करे
- उसके बाद Mobile के Setting में जाए
- उसके बाद About phone पे प्रेस करे
- उसके बाद Build number option पे तब तक प्रेस करते रहे जब तक Developers on का ऑप्शन ना आ जाए
- उसके बाद फिर से सेटिंग में About phone में जाए
- वहां आपको Developer options दिखाई देगा उसपे क्लिक करे
- अब उसमे USB debugging आप्शन को चेक करे अर्थात टिक मार्क लगाये
- अब आपका फ़ोन Laptop में एक्सेस हो जाएगा
- अब laptop में Install software open करे और उसमे अपने फोन को सेलेक्ट करे
- अब Laptop में Deleted data दिखाई देगा
- अब जिस Data को Restore करना है उसे सिलेक्ट कर Proceed करके Recover करे
इस तरह आप अपने Mobile का Delete हुवा कोई भी Important data restore कर सकते है, बहुत सिंपल है एक बार ट्राय जरुर करे।
नोट : उपरोक्त Data recovery software paid है लेकिन आप ट्रायल वर्जन फ्री में ले सकते हैं और अपनी समस्या को हल कर सकते है और हो सके तो अपने मोबाइल में Recycle bin software install कर ले ताकि आगे चलके इस तरह की समस्या होने पर उसे आसानी हल किया जा सके।
दोस्तों अगर आपको यह लेख अच्छा लगे तो हमें कमेंट करके जरुर बताये एवं हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके इस लेख को अपने मित्रों में शेयर जरुर करे साथ ही इस लेख जुड़ा किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वह हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
thanks sir, aapka sukriya kis se karu samaj nahi aa raha hai, aapne mera lakho kaa nuksan hone bacha diya.
हमारा सुक्रिया करने की जरुरत नहीं. उस सॉफ्टवेयर का कीजिये, जिसने आपका डाटा रिकवर किया.