क्रिएटिव रहे और सही प्लानिंग से काम करें आपको सफल होने से कोई नहीं रोक पायेगा, क्रिएटिव रहनें और सही प्लानिंग से व्यक्तीं बड़ा मुकाम हासिल कर सकता है, आखिर क्या है क्रिएटिविटी, कैसे करनी होगी प्लानिंग आइये जानते है, इस संदर्भ में.
क्रिएटिव रहे और सही प्लानिंग से काम करें आपको सफल होने से कोई नहीं रोक पायेगा
क्या है क्रिएटिविटी – What is creativity
क्रिएटिविटी का मतलब रचनात्मक तरीका अपनाना है. किसी भी चीज को काल्पनिक रूप देकर उसे दुनिया से अलग दिखाने की कोशिश करना और उसका विशेष प्रदर्शन किया जाना, जो सामान्य लोगों की कल्पना से परे हो. इसे क्रिएटिविटी कहते है.
वह काम जो सही समय पर और सोच-समजकर किया जाता है, जिसके साथ हम सफलता पाने की आशा करते हैं और जिसके कारण हमारा लक्ष्य पूरा हो सकता है, उसे सही प्लानिंग कहा जाता है.
हम अपना खाली समय कैसे लोगो के साथ बिताते हैं और उनके साथ किंन मुद्दों पर चर्चा करते हैं साथ ही हम किस प्रकार के कार्यक्रमों और सामाजिक सम्मेलनों मे जाते है, इन गतिविधियों के लिए हमें सतर्क रहने की जरूरत होती है. ऐसे कोई कार्य न करें जिससे हमारी क्रिएटिविटी और प्लानिंग पर गलत असर हो.
विवादों से हमेशा बचे – Always left from disputes
हमें इस पर ध्यान देना चाहिए, कि कोई अप्रिय विवाद न हो. हर अनावश्यक चीजों से दूरी बनाए रखना चाहिए. उन चीजों से भी दूर रहना चाहिए जो आपके मन को विचलित करती हैं. क्रिएटीविटी एक ऐसी चीज है जिसमे व्यक्ती दुनिया से हटकर काम कर सकता हैं.
रचनात्मक तरीकों को अपनाकर आप हर उस चीज को खास बना सकते हैं, जो लोगों के लिए आम बात है. उदाहरण के लिए, पानी मुफ्त में उपलब्ध है, फिर भी आप एक लीटर पानी के लिए बीस रुपये का भुगतान करते हैं. व्यक्ति ने उस पानी कों रचनात्मक तरीके के आधार पर बेचा है.
आज बाजार में सारी क्रिएटीव चीजें नजर आती हैं-
सही योजना बनाकर सही समय पर सही निर्णय लेंना चाहिए क्योंकि आज के दौर में सफलता हासिल करना बहुत जरूरी है. आप जो भी काम करते है उसके लिए सोच समजकर उचित योजना बनाना चाहिए, अन्यथा आपका काम विफल हो सकता है.
आज भी समाज में कई संस्थाएं हैं जो आपको विशेष योजना के साथ अपने काम को सफल बनाने में मदद करती हैं, ऐसे मामलों में, हमें इन संस्थानों को वित्तीय रूप से भुगतान करना होता है. उदाहरण के लिए, यदि हमें एक नया व्यवसाय शुरू करना है, तो हमें सी.ए (Chartered Acountant ) को भारी शुल्क देना होता है.
आधुनिक तरीका अपनाते रहे – Adopt a modern way
हमेशा नई सोच बनाए रखें और दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते रहें, इससे आपका काम सरल और सफल होता है. हर किसी में परिवर्तन महत्वपूर्ण है, परिवर्तन प्रकृति का नियम है, इसीलिए आपके कार्य करने का तरीका हमेशा आधुनिकता के साथ बदलते रहना जरूरी है.
तो दोस्तो, इस तरह हम क्रिएटीविटी और सही प्लानिंग से किसी भी कार्य को पुरा करने मे सफल हो सकते हैं. आज के इस प्रतिस्पर्धा के युग में भविष्य को बेहतर बनाने के लिए सफलता बेहद जरूरी है. समय का सदुपयोग, अच्छी सोच और अच्छी विचारधारा से हम अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं.
Author: Nevindra
यह भी जरुर पढ़े
- देश की आझादी का अहम हिस्सा है इन वीरों का जीवनदान
- गुगल से जुड़े घर बैठे हजारों रुपये कमाए
- चींटियाँ Google से तेज़ और मनुष्यों से ज्यादा ताकतवर है
- चिकित्सा आधुनिकीकरण के आविष्कारक और लेखक
- हवा से पानी बनाने वाली मशीन के बारे में जाने
- सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाए, जाने यहां
- बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले, जाने यहां
- निवेश के बिना ऐसे करें कमाई
- जीवनी: करण कपाड़िया के जीवन से जुडी कुछ बातें
- एक शायर, व्यसनी, ड्रायवर तथा चित्रकार से जुड़ी बातें
- बरमूडा ट्राएंगल जो हवा से प्लेन जैसी चीजे गायब कर देता है