क्या आप फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखना चाहते हैं? क्या आप एक्टिंग करना चाहते है, क्या आप एक्टिंग मे अपना भविष्य देखतेंं है? यदि हाँ तो नीचे दी गये जरूरत की कुछ बातों का ध्यान रखें.
फिल्म इंडस्ट्री – Film industry
आज की चमक धमक की दुनियाँ जिसे हम फिल्म इंडस्ट्री कहते है, यहाँ हर व्यक्ती अपनी किस्मत आजमाना चाहता है. फिल्मी दुनियाँ मे कदम रखने का जुनून सभी पर छाया हुआ है.
आज की युवा पिढी मे इसके प्रती काफी आकर्षण दिखाई देता है. आज भी सुर्खियों मे फिल्मी दुनिया से जुडे हुये कई किस्से होते है. न्यूज पेपर हो या मँग्झीन अधिकतर लोग फिल्मीं बातों को ज्यादा पढते है.
अपने भीतर बदलाव लाएं – Make your changes
यदि आप फिल्मी दुनिया में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले अपने भीतर बदलाव करना चाहिए, जैसे- “कैसे बात करें, कैसे रहें, कैसे व्यवहार करें”. यह एक आंतरिक परिवर्तन है. इसके साथ ही, आपको शारीरिक बदलाव की जरूरत होगी, जैसे की जिम जाना, व्यायाम करना और चेहरे पर विशेष ध्यान देना, आदि.
शारीरिक व्यक्तित्व और चेहरे के साथ हम फिल्मी दुनिया में प्रवेश कर सकते हैं. यह हमारे बाहरी गुण बन जाते हैं. असली बात आंतरिक गुणों में आती है, जिसमें हम उस कला को अपने अंदर प्रदर्शित करते हैं.
नाटक मंचन में शामिल हों – Join Drama Staged
आप एक अच्छे अभिनेता हैं, इसलिए आपको ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं होगी. लेकिन आप दिखने में अच्छे हैं, लेकिन अगर आप अभिनय में पीछे हैं तो कला और आपके व्यक्तित्व का कोई मूल्य नहीं है.
एक्टिंग और फिल्मी दुनियाँ यह दोनों चीजें एकमेक से जुडी हुई है. अच्छी एक्टिंग के लिये हो सके तो आप कोई अच्छा सा ड्रामा स्टेज जॉईन कर ले. क्योंकी ऐसे स्टेज पर आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा. वहाँ काफी सिनियर एक्टर होते है, जो हमें हमारी खाँमिया गिनाते है. जिसे हम इम्प्रोव कर सकते है.
अच्छा माहौल – Good Atmosphere
अच्छी एक्टिंग के लिये आपको एक शांत वातावरण की जरूरत है और साथ ही मेडीटेशन की जरूरत है. हर वह किरदार जो आपके सामने अभिनय के रूप में आयेगा, उसकी पुरी तरह से तैयारी करेंं.
आईने के सामने अपनी एक्टिंग करें, जिससे आपको आपकी खामियाँ खुद नजर आयेगी. एक अच्छा एक्टर बनने के लिये आपको एक अच्छे डायरेक्टर की जरूरत पडेगी. उनके संपर्क मे आप कैसे आ सकते है इस बारें मे सोचियें.
फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों से संपर्क करें – Contact the Film Industry People
हर वह व्यक्ती जो इस क्षेत्र से जुडा है, उनके संपर्क मे रहें. कोई भी प्रमोशन हो, जैसे- किसी भी “एड का या फिल्म का” वहाँ पहुंच जायेंं. बस मन में एक जुनून होना चाहिए कि आपको किसी भी तरह फिल्म इंडस्ट्री से जुडना है. इसी सोच और लगन के साथ आपको आगे बढ़ना है.
याकिनन दोस्तों आपको किसी सिफारिश कि जरूरत नही पडेगी और आप बगैर किसी एजेंट के सीधे फिल्म इंडस्ट्री में पहुंच सकते है. ध्यान रखें सबसे पहले पर्सनालिटी बनाएं, फिर स्टेज जॉईन करें उसके बाद फिल्म इंडस्ट्री. यही रास्ता है कि आप समय को गवायें बिना और किसी सिफारिश के बगैंर फिल्मी दुनिया मे कदम रख सकते है.
मुंबई मे गोरेगाव फिल्म सिटी है जिसे दादासाहेब फालके चित्रनगरी भी कहा जाता है, यह 500 एकर मे फैली हुई है. हैदराबाद मे रामोजी फिल्म सिटी है यह 2000 एकर मे फैली हुई है. इसे दुनिया का सबसे बङा फिल्म स्टूडियो परिसर माना जाता है.
Author: Nevindra
यह भी जरुर पढ़े
- देश की आझादी का अहम हिस्सा है इन वीरों का जीवनदान
- गुगल से जुड़े घर बैठे हजारों रुपये कमाए
- चींटियाँ Google से तेज़ और मनुष्यों से ज्यादा ताकतवर है
- चिकित्सा आधुनिकीकरण के आविष्कारक और लेखक
- हवा से पानी बनाने वाली मशीन के बारे में जाने
- सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाए, जाने यहां
- बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले, जाने यहां
- निवेश के बिना ऐसे करें कमाई
- जीवनी: करण कपाड़िया के जीवन से जुडी कुछ बातें
- एक शायर, व्यसनी, ड्रायवर तथा चित्रकार से जुड़ी बातें
- बरमूडा ट्राएंगल जो हवा से प्लेन जैसी चीजे गायब कर देता है
Leave a Reply