इंटरनेट के बिना फिल्म कैसे डाउनलोड करें, Bina Internet Ke Movies Download Kare, How to download the movie without internet
आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे की, बिना इन्टनेट मूवी कैसे डाउनलोड करते है। Internet के बिना भी कोई भी Movie download की जा सकती है, जैसे_ Mp4, Hd, Full Hd Movies Etc. आपको शायद यह न्यूज़ मजाक लग रही होगी लेकिन यह बिलकुल सच है की, अब बिना Internet data के हम कोई भी मूवी बहुत ही आसानी से Download कर सकते है।
आजकल आप देख रहे होंगे Jio के धमाकेदार Offers पे Offers दिए जा रहे है, इसके चलते जिओ ने कई सारी App भी Launch किए जिनके माध्यम से Jio की कई सारी सेवाओं का आनंद लिया जा सकता है। ऐसे ही हम एक Jio app के बारे में बताने जा रहे है जिसके माध्यम से आप कोई भी Film बिना Internet data खर्च किये Download कर सकते है।
आजकल सभी SIM Provider Daily 1GB का ऑफर्स चला रहे है, इससे कोई भी Movie आसानी से Download कर सकते है लेकिन जो लोग Internet का अधिक ही उपयोग करते है उनके लिए तो 1GB डाटा भी कम होता है। ऐसे में वो Movie कैसे Download कर पायेंगे, लेकिन अब उन्हें अधिक परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब बिना Internet data खर्चा किये भी कोई भी Movie download कर सकते है।
जिओ ने ऐसे ही एक एप्प को लोंच किया है, जिसका नाम जिओ सिनेमा मूवीज टीवी म्यूजिक (Jio cinema movies tv music) है। इस एप्प के माध्यम से आप कोई भी मूवी बिना इन्टरनेट डाटा खर्चा किये आसानी से डाउनलोड कर सकते है। चलिए आगे जानते है.. इस एप्प का उपयोग कैसे करते है तथा Without internet data loss किये मूवी डाउनलोड कैसे करते है इस बारे में –
बिना इंटरनेट के मूवी कैसे डाउनलोड करे (How to download the movie without internet)
नोट :
1. बिना Internet के Movie download करने के लिए आपके पास JIO Sim होना अनिवार्य है, साथ ही उस सिम में थोडा बहुत Internet data भी जरुरी है लेकिन वह Internet data खर्चा नहीं होगा वह डाटा जैसा के वैसा रहेगा और Movie download हो जायेगी।
2. Free movie download करने के लिए एक समय रखा गया है, 2 बजे से 5 बजे के बिच। इस समय के बिच में आप कोई भी Movie download करेंगे तो आपको Internet data बिलकुल भी नहीं लगेगा।
फॉलो स्टेप :
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Play Store से Jio cinema movies tv music एप्प इंस्टाल करे
- उसके बाद उस App को Open करे !
- अब आपको वहां पे बहुत से Movies दिखाई देंगे !
- अब आपको जो Movie download करना है उसपे क्लिक करे (अगर कोई मूवी अपलब्ध ना हो तो दूसरी कोई भी मूवी सिलेक्ट करे)
- अब मूवी पे क्लिक करे और उसमे Download विकल्प पे क्लिक करे !
- उसके बाद विडियो की Quality सिलेक्ट करे (Low, medium, High) आदि !
- अब निचे देखे 2 डाउनलोड विकल्प दिखाई दे रहे होंगे, Download now और Smart download. इसमे Download now पे क्लिक करेंगे तो मूवी डाउनलोड होना सुरु हो जायेगी और Smart download पे क्लिक करेंगे तो वह मूवी 2 से 5 बजे के बिच डाउनलोड हो जायेगी यदि पूरी Movie download नहीं हुई तो वह Pause हो जाएगी और अगले दिन 2 बजे से फिर से बाकि Movie download होना शुरू हो जायेगी !
- उसके बाद आप My download आप्शन में जाके देख सकते है !
दोस्तों अगर आपको यह लेख अच्छा लगे तो हमें कमेंट करके जरुर बताये एवं हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके इस लेख को अपने मित्रों में शेयर जरुर करे साथ ही इस लेख जुड़ा किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वह हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
Nice article tips king