आप काम की तलाश में है तो कम बजट में ये व्यापार करे शुरू, कम पैसो का व्यापार, कम बजट में यह बिजनेस करे होगी अच्छी कमाई, कम पैसे में अपने अनुभव के आधार पर शुरू करे यह काम अच्छी होगी आमदनी.
आप काम की तलाश में है तो कम बजट में ये व्यापार करे शुरू
सैलून की दुकान लगाये और पैसे कमाए-
आज की इस आकर्षण भरी दुनिया में हर कोई सुन्दर दिखना चाहता है. पुराने समय में लोग सुंदरता को नजरअंदाज करते थे, किन्तु आज सुंदर दिखने के कई तरीके बाजार में मौजूद है. ऐसे में हमारे लिए सबसे पहला विकल्प है सैलून. आप के समय में सैलून में सबकुछ फैसिलिटी उपलब्ध हो गई है. लोग सुन्दर दिखने के लिए सैलून में हजारों रुपये खर्च करते है. ऐसे में सैलून की दूकान लगाना आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है.
सब्जी की दुकान लगाये और पैसे कमाए-
दैनिक जिंदगी में खान पाण को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है. रोज के आहार में हमे सब्जी की आवश्यकता होती है. आपको बता दें कि सब्जी के व्यवसाय में अधिकतम ६० प्रतिशत का मुनाफा होता है. अब आप खुद समझ गए होंगे कि यह व्यवसाय कितना फायदेमंद है.
फल-फ्रूट की दुकान लगाये और पैसे कमाए-
आज कल खाने में फलो का समावेश बहुत ज्यादा किया जाता है. कोई इन्हें सलाद के रूप में सेवन करते है तों कोई फलो का ज्यूस बनाने के लिए तो इस्तेमाल करते है तों किसी को फ्रूट्स खाने का बहुत शौक होता है. ऐसे में अगर आप फलो की दुकान लगाते है तों आप इससे अच्छी खासी आमदनी कर सकते है.
रुई (कपास) केंद्र लगाये और पैसे कमाए-
आप रुई (कपास) केंद्र खोल सकते हैं. आज हर घर में गददे और तकियों की आवश्यकता है. इस काम में आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी होती है. लेकिन आप इस काम से अच्छी खासी आमदनी कर सकते है.
ल्यामिनेशन और झेरॉक्स से पैसे कमाए-
यह काम करने के लिए आपको ल्यामिनेशन और झेरॉक्स की मशीन खरीदनी होगी, अगर आपके पास पैसे नहीं है तों आप बैंक से लोन लेकर इन मशीन कों खरीद सकते है. सरकारी दफ्तर से लेकर निजी कामो तक हमें दस्तावेजों की प्रतिलिपि निकालने की जरूरत होती है. इस काम में आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है. लेकिन इस काम से आप अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं.
Related keyword: कम पैसे में अपने अनुभव के आधार पर शुरू करे यह काम अच्छी होगी आमदनी, कम पैसो का व्यापार, कम बजट में यह बिजनेस करे होगी अच्छी कमाई.
Author: Nevindra
यह भी जरुर पढ़े
- सिर्फ 5-10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस हर महीने होगी मोटी कमाई
- आप काम की कर रहे है तलाश तों कम बजट में शुरू करे ये व्यापार
- अगर आपके पास पैसे नहीं रुकते, तो अपनाएं ये उपाय
- गुगल से जुड़े घर बैठे हजारों रुपये कमाए
- चींटियाँ Google से तेज़ और मनुष्यों से ज्यादा ताकतवर है
- हवा से पानी बनाने वाली मशीन के बारे में जाने
- सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाए, जाने यहां
- बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले, जाने यहां
- निवेश के बिना ऐसे करें कमाई
- बरमूडा ट्राएंगल जो हवा से प्लेन जैसी चीजे गायब कर देता है
- सरकारी योजनाओं का लाभ उठाये और बेरोजगारी से मुक्त हो जाए
Leave a Reply