सरकार द्वारा उद्योग जगत में नई पहल, सरकार द्वारा कॉयर (COIR) उद्यमी योजना के माध्यम से उद्योग क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए एक अच्छी पहल. क्या है कॉयर (COIR) योजना, आइये आगे जानते है इस योजना से जुडी कुछ खास जानकारी.

सरकार द्वारा उद्योग जगत में नई पहल

सरकार द्वारा उद्योग जगत में नई पहल – COIR Entrepreneur Plan

भारत के प्रधानमंत्री जी ने कॉयर (COIR) उद्यमी योजना का उपयोग सुचारू रूप से करने के लिए इस योजना में काफी परिवर्तन किये है. आप अगर छोटा व्यवसाय सुरु करना चाहते है तो कॉयर योजना का लाभ लेकर आप अपना व्यवसाय सुरु कर सकते है.

 

कॉयर (COIR) उद्यमी योजना – COIR Entrepreneur Plan

कॉयर (COIR) बोर्ड की स्थापना 1953 में भारत सरकार द्वारा की गई थी. ‘कॉयर’ यह शब्द ‘जुट’ (नारियल का छिलका) से जुडा हुआ है. योजना की जानकारी के अनुसार, सरकार व्यवसाय के शुरू होने पर 40% तक की सब्सिडी देती है तथा इस योजना के अंतर्गत कम ब्याज दर पर 55% तक लोन प्राप्त किया जा सकता है.

कॉयर योजना कों केंद्र सरकार की ओर से स्वरोजगार को बढ़ावा देने का एक नया तरीका मान सकते है. कॉयर योजना का उद्योग नारियल उत्‍पादित राज्‍यों के ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक किया जा सकता है. कॉयर बोर्ड सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है.

 

कॉयर योजना से निर्मित होने वाली सामग्री

कॉयर योजना के सहयोग से आप फर्श पर बिछाने वाली चटाई, दरवाजे का पायदान, ब्रश, गद्दे, फोम के गद्दे आदि का निर्माण कर सकते है. कोई भी व्यक्ति या संस्था इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है.

नारियल के छिलकों से आप चटाई का निर्माण कर सकते है. अधिकतर महिलाओं के लिए यह काम बहुत आसान होता है. आप गद्दे भी बना सकते है. नारियल की रस्सी से काफी डिजाइनर वस्तुओ का निर्माण कर सकते है. जुट की रस्सी के शिरो का हम कूलर में इस्तेमाल कर सकते है.

हमने इस योजना के तहत निर्मित सामग्री के बारे में जानकारी प्रदान की है. जैसे चटाई, पायदान, कूलर में लगाने वाली घास, यह सभी चीजों की खपत बाजार में अच्छी है. दैनंदिन जीवन में इस्तेमाल किये जाने वाली यह सभी चीजे है.

दोस्तों आपके बागवानी में या परिसर में नारियल तथा जूट होता है तो आप कॉयर योजना का सहयोग लीजिए, सरकार द्वारा कुछ ही कागजी कार्यवाही करके आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए आप जिल्हा उद्योग केंद्र से संपर्क करें.

 

कॉयर योजना का फार्म भरते वक्त आप यह दस्तावेज साथ ले जाए

  • आपका आधार कार्ड
  • आपका जाती प्रमाण पत्र
  • संबंधित व्यवसाय की एक पूरी प्रोजेक्ट फाइल
  • कॉयर योजना की ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट

यह सभी दस्तावेज लेकर आप कार्यालय में जाये, यदि उस कार्यालय के सरकारी अधिकारी सहयोग न करे तों ऐसे में आप वहां के वरिष्ट अधिकारी की मदत ले सकते है और इस योजना का लाभ लेकर उद्योग शुरू करके अच्छी खासी आमदनी कर सकते है.

Author: Nevindra

यह भी जरुर पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *