क्या आपके पास पैसे नहीं रुकते? क्या आपके पास पैसे जमा नहीं होते? क्या आप बेवजह खर्चा करते है? अगर आपके पास पैसे नहीं रुकते, तो अपनाएं ये उपाय:
अगर आपके पास पैसे नहीं रुकते, तो अपनाएं ये उपाय
नमस्कार दोस्तों आप सभी का Abletricks.Com पर स्वागत है. आज हम इस लेख कुछ अनोखी जानकारी शेयर करने जा रहे हैं. दरअसल यह जानकारी कुछ मान्यताओं के अनुसार है. कुछ लोग इसे मानते हैं तों कुछ इसे नहीं मानते हैं. खैर, आप इस जानकारी कों अंत: तक जरूर पढ़े.
दोस्तों हम में से बहुत से लोगों का कहना है कि पैसा तों हम कमा लेते हैं लेकिन वह पैसा हमारे पास रुकता ही नहीं है. यह सिर्फ किसी की एक समस्या नहीं है, बल्कि 100 में से 30 लोग इसी समस्या का हल चाहते हैं.
आज महंगाई लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या है. आम आदमी की आमदनी कम है लेकिन खर्च ज्यादा है. इस महंगाई से जेब खर्चे में वृधि होने लगी है. कई लोग ऐसे होते हैं जो कड़ी मेहनत के बाद भी पैसे नहीं बचा पाते हैं.
कुछ लोग ऐसे होते हैं कि वो पैसे तों बहुत कमाते हैं लेकिन उनके पास पैसे की बचत ही नहीं होती है. बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपने स्वयं के खर्च के बारे में पता ही नहीं होता है और वे बजट से अधिक खर्च कर लेते है. हर बार जब हम पैसे बचाने की कोशिश करते हैं, तो हम बचत ही नहीं कर पाते.
इस वजह से कई लोगों के मन में अजीबोगरीब खयाल आते है. जैसे- आखिर हमारे पास पैसा क्यों नहीं रुकता है? क्या लक्ष्मी माता हमसे रूठ गई है? क्या हम कुछ गलत तों नहीं कर रहे है? आदि. कई सारे सवाल सारे मन में आते है.
आपके पास हर तरह की इच्छाओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त धन है लेकिन यह धन लंबे समय तक नहीं रहता है. आप जितना भी कमाते हैं वह बहुत जल्द ही खर्च हो जाता है. आपकी जेब में पर्स हमेशा रहता है और आप चाहते हैं कि आपका पर्स हमेशा पैसों से भरा रहे. लेकिन ऐसा नहीं होता है बल्कि इसका उल्टा हो जाता है.
इसी कों ध्यान में कुछ महान पंडितों ने कुछ ऐसे उपाय बताए हैं, जिन्हें आपानाने से आपके पास पैसा जमा रहेगा, पैसे की दौड रुक जाएगी और आपका पर्स हमेशा भरा रहेगा. अगर आपको ऐसी धार्मिक बातों पर भरोसा है तों निम्नलिखित उपायों कों जरुर पढ़े और उन्हें अपने जीवन में अप्लाई करे.
पैसे बचत करने के वास्तविक उपाय
- जब आप पैसे कमाते हैं तो अपनी कमाई का 10 प्रतिशत हिस्सा बैंक को जमा करें.
- यदि आप कमाई का 10 प्रतिशत हिस्सा बचाते हैं तो आप भविष्य में अपने परिवार के लिए आने वाली हर परेशानी के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.
- जब आप पैसा बचाना शुरू करते हैं तो आप थोडा सा खर्च करने के बारे में भी बहुत सोचते हैं और हिसाब से खर्च करते है.
- आपके बचत का पैसा बैंक में सुरक्षित रहता है, जिसे आप भविष्य में अपने परिवार की जरूरतों के अनुसार निकाल सकते हैं.
पैसे बचत करने के धार्मिक उपाय
- आपको अपनी पर्स में गलत चीजें रखने की जरूरत नहीं है, आपको अपनी पर्स में सिर्फ धार्मिक और पवित्र चीजें ही रखनी चाहिए.
- शनिवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद पीपल के पेड़ से एक पत्ता तोड़कर लाएं और उस पर माता लक्ष्मीजी का श्री प्रतीक लिखकर पर्स में रख दें, ऐसा करने से माता लक्ष्मीजी की कृपा बनी रहेगी.
- शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मीजी की पूजा करें और उन्हें लाल कमल का फूल अर्पित करें, ऐसा करने से माता लक्ष्मीजी की कृपा बनी रहती है.
- अक्षय तृतीया अथवा पूर्णिमा वाले दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद लाल रेशमी कपड़े में साबुत चावल के 21 दाने ले. इसमें ध्यान दें कि चावल के दाने टूटे ना हो, फिर उन सभी दानो को उस लाल कपड़े में बाँध दे. उसके बाद माता लक्ष्मीजी की आराधना करे और कपडे में बंधे चावल को पुजा में रखे. पुजा पूरी होने के बाद उन चावल को पर्स में रखे.
- मां लक्ष्मी की तस्वीर हमेशा अपनी पर्स में रखें, इससे आप पर माता लक्ष्मीजी की कृपा हमेशा बनी रहती है.
क्या न करे (धार्मिक उपाय)
- आपका पर्स फटा हुआ नहीं होना चाहिए. फटे हुए पर्स को आर्थिक नुकसान माना जाता है. इसीलिए पर्स फटने पर तुरंत बदल देना चाहिए.
- शास्त्रों के अनुसार, बिल रशीद जैसे पुराने कागजात नहीं रखे जाने चाहिए. राहु इसे रखने से प्रभावित होता है, इसलिए इसे पर्स में न रखें.
- अपने पर्स में चॉकलेट, टॉफी, पान मसाला और लोहे की वस्तुए जैसे की चाकू, ब्लेड जैसी चीजें न रखें.
Related keyword: क्या आपके पास पैसे नहीं रुकते? क्या आपके पास पैसे जमा नहीं होते? क्या आप बेवजह खर्चा करते है? अगर आपके पास पैसे नहीं रुकते, तो अपनाएं ये उपाय.
Author: Rajesh Kumar
यह भी जरुर पढ़े
- सिर्फ 5-10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस हर महीने होगी मोटी कमाई
- आप काम की कर रहे है तलाश तों कम बजट में शुरू करे ये व्यापार
- अगर आपके पास पैसे नहीं रुकते, तो अपनाएं ये उपाय
- गुगल से जुड़े घर बैठे हजारों रुपये कमाए
- चींटियाँ Google से तेज़ और मनुष्यों से ज्यादा ताकतवर है
- हवा से पानी बनाने वाली मशीन के बारे में जाने
- सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाए, जाने यहां
- बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले, जाने यहां
- निवेश के बिना ऐसे करें कमाई
- बरमूडा ट्राएंगल जो हवा से प्लेन जैसी चीजे गायब कर देता है
- सरकारी योजनाओं का लाभ उठाये और बेरोजगारी से मुक्त हो जाए