Video Merge Kaise Kare. Merge Different videos in One. Merge Video Tricks in Hindi. Different Videos को एक में Merge कैसे करे. अलग अलग वीडियो को एक में कैसे जोड़े.
अगर आप वीडियो बनाने के शौक़ीन है, तो आपको अलग अलग वीडियो को एक में कैसे जोड़ते है, इसकी जानकारी होनी बहुत जरुरी है, या आप एक YouTuber है, तो आपको अलग अलग वीडियो को एक में जोड़ते आना बहुत जरुरी है.
आज हम इस लेख में इसी के बारे में जाननेवाले है, यानी – Different Videos को एक Video में Merge कैसे करे? How to merge different videos in one video? इसके बारे में जानने वाले है.
दोस्तों वर्तमान में Video editing के लिए Wondershare filmora software का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है, क्योंकि इस सॉफ्टवेयर का उपयोग हर कोई कर सकता है और इसका उपयोग करना भी बहुत ही आसान है.
लेकिन Wondershare filmora software का उपयोग करने के लिए आपको इसे इन्टरनेट से डाउनलोड करना पड़ता है, और इसे अपने कंप्यूटर में इंस्टाल करना पड़ता है.
वैसे तो यह Software paid है, लेकिन आप इसका फ्री में भी उपयोग कर सकते है. Wondershare filmora video editing software का बिना वॉटरमार्क के Free में उपयोग कैसे करे, यह जानने के लिए नीचे दी गई लिंक पर जाए.
इस लिंक पर जाने के बाद आपको पता चल जाएगा कि Wondershare filmora का फ्री में उपयोग कैसे किया जाता है. तो आइये, अब हम बिना देर किये आगे बढ़ते है और जानते है- Wondershare filmora software के जरिये अलग अलग वीडियोज को एक में कैसे जोड़ा जाता है, इसके बारे में..
Video Merge Kaise Kare? Tips in Hindi
दोस्तों इस लेख में हम आपको 2 तरीके से Video merge कैसे करते है, इसके बारे में बताएँगे. पहला तरिका Offline है और दूसरा तरिका Online है. पहले तरीके में हम आपको Wondershare filmora के जरिये Different Videos को एक Video में Merge कैसे करते है, इसके बारे में बताएँगे, तो दुसरे तरीके में Kapwing वेबसाइट से अलग अलग वीडियोज को एक वीडियो में कैसे जोड़ते है, इसके बारे में बताएँगे.
पहला तरीका ↴
Wondershare filmora के जरिये Different Videos को एक में Merge कैसे करे?
–> सबसे पहले आप Wondershare filmora सॉफ्टवेयर डाउनलोड करे, और उसे अपने कंप्यूटर में इंस्टाल करे.
–> फिर उसका Full version ख़रीदे, या फिर Full version फ्री में Activate करे, इसकी जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.
–> उसके बाद Wondershare filmora सॉफ्टवेयर को ओपन करे.
–> फिर उसके बाद Full Feature Mode पर क्लिक करे.
–> फिर उसके बाद Import Media File Here पर क्लिक करे और उन विडियो को सिलेक्ट करे, जिन्हें आप एक Merge करना चाहते है, एक में जोड़ना चाहते है.
–> अगर सभी विडियो एक ही फोल्डर में होंगे तो आप उन सभी विडियोज को एक साथ सिलेक्ट कर सकते है, अगर वो सभी विडियोज अलग अलग फोल्डर होंगे तो आप उन्हें एक एक करके Import कर सकते है.
–> जब सभी विडियो Import हो जाए, उसके बाद जो विडियो पहले दिखानी है, उस पर कर्सर ले जाए वहां + प्लस का आइकॉन (Add to project) दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे. या फिर उस पर राईट क्लिक करके Apply पर क्लिक करे.
–> उसके बाद दूसरी विडियो दिखाना है, तो उस पर भी राईट क्लिक करके Apply पर क्लिक करे. इसी तरह बारी बारी से सभी विडियो को लगाये.
–> सब कुछ हो जाने के बाद अंत में उसमे दी गई Export बटन पर क्लिक करे.
–> फिर उसके बाद Video format चुने और नीचे गए Export बटन पर क्लिक करे, इसके आप अपने अनुसार चुन सकते है.
–> उसके बाद Video Merge होना शुरू हो जाएगा और कुछ ही सेकंद या मिनट में वो विडियो तैयार हो जाएगा, और वो आपके कंप्यूटर में सेव हो जाएगा. और वहां आपको Find Target का आप्शन दिखाई देगा, जिर क्लिक करके आप उस फोल्डर में जा सकते है, जिसमे वह विडियो सेव हुआ है.
दूसरा तरीका ↴
Kapwing वेबसाइट से अलग अलग वीडियो को एक में कैसे जोड़े?
दोस्तों यदि आप Wondershare filmora software का उपयोग नहीं करना चाहते है तो आपके लिए यह तरिका काफी उपयोगी साबित हो सकता है. कहने का मतलब यह है कि आप अपने कंप्यूटर में बिना किसी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड & इंस्टाल किये अलग अलग वीडियो को एक में कैसे जोड़ सकते है.
जीं हां, यहां पर हम आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बता रहे है जिसके द्वारे आप 250MB तक की विडियो बिना वॉटरमार्क के फ्री बना सकते है. अगर आप 250MB से ज्यादा की विडीयो क्लिप को एक में जोड़ना चाहते है तो इसके लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे.
यहां पर हम https://www.kapwing.com/ इस वेबसाइट की बात कर रहे है. इस वेबसाइट के जरिये आप अलग अलग वीडियो को एक में जोड़ सकते है, Different Videos को एक में Merge कर सकते है, तो आइये अब, बिना देर किये हम आपको स्टेप बाय स्टेप इसकी जानकारी देते है.
Follow Steps – Video Merge Kaise Kare
–> सबसे पहले https://www.kapwing.com/ इस वेबसाइट पर जाए और फिर Register करे और फिर लॉग इन करे.
–> उसके बाद ऊपर मेनू में दिए गए Tools बटन पर क्लिक करे.
–> फिर उसके बाद उसमे नीचे दिए गए Video Merger आप्शन पर क्लिक करे.
–> फिर उसके बाद Get Started बटन पर क्लिक करे.
–> उसके बाद Click to Upload बटन पर क्लिक करे.
–> फिर उसके बाद उन विडियोज को सिलेक्ट करे, जिन्हें आप एक में Merge करना चाहते है.
–> पहला विडियो सिलेक्ट करे के बाद, दूसरा विडियो क्लिप ऐड करने के लिए ऊपर दिए गए Scenes बटन क्लिक करे और दूसरा विडियो क्लिप ऐड करे.
–> इस तरह बारी बारी से, एक एक करके सभी विडियो क्लिप ऐड करे, फिर उसके बाद वहां Video uploading के लिए थोड़ा समय लगेगा, इसलिए थोड़ा इंतजार करे.
–> जब वहां पर सभी विडियो क्लिप 100% अपलोड हो जायेंगे, तो उसके बाद ऊपर दिए गए Export Video बटन पर क्लिक करना है.
–> जैसे ही आप Export Video आप्शन पर क्लिक करेंगे, तो आपका विडियो Merge होना शुरू हो जाएगा. और थोड़ी ही देर में आपको वहां पर Video Download करने के लिए एक आप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करके आप वह विडियो Download कर सकते है. इसके लिए आपको Video Preview भी देखने को मिलेगा कि आपका विडियो कैसे बना है.
दोस्तों इस तरह आप Kapwing.Com वेबसाइट से बहुत ही आसानी से अलग अलग वीडियोज को एक में जोड़ सकते है, और यह सब आप 250MB तक फ्री में कर सकते है.
अंतिम शब्द – Video Merge Kaise Kare
दोस्तों, इस लेख में हमने, “अलग अलग वीडियो को एक में कैसे जोड़े – Video Merge Kaise Kare in Hindi” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह भी जरुर पढ़े
- हाथ से लिखने वाला विडियो ऑनलाइन कैसे बनाये
- कंप्यूटर से वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करे
- Computer Password Tricks in Hindi
- Google इस काम के लिए देता है पैसे
- कंप्यूटर का आईपी एड्रेस कैसे चेंज करे
- Mobile को Computer बनाने का आसान तरिका
- YouTube विडियो से पैसे कैसे कमाए
- वायरलेस माउस और कीबोर्ड कैसे बनाये
- कंप्यूटर का आईपी एड्रेस कैसे पता करे
- किसी भी Video से Watermark Remove कैसे करे
- कंप्यूटर के रैम का साइज कैसे बढ़ाये
- Computer और Laptop से Screenshot कैसे ले
- COMPUTER की कुछ आवश्यक शॉर्टकट कीज
Video Merge Kaise Kare. Merge Different videos in One. Merge Video Tricks in Hindi. Different Videos को एक में Merge कैसे करे. अलग अलग वीडियो को एक में कैसे जोड़े.
Thanks you sir, sabse best filmora hi hai, aapke help se mai ek YT channel start ki hai.
Best of Luck