वायुसेना में भर्ती होने के लिए तैयारी कैसे करे, एयरफ़ोर्स ज्वाइन करने के लिए ऐसे करे तयारी, Air Force Join Karne Ke Liye Taiyari in Hindi, How to prepare for recruitment in Air Force info in Hindi.
नमस्कार दोस्तों Abletricks.Com में आपका स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल में एक Educational tips के बारे में जानने वाले है। इस आर्टिकल का टॉपिक है.. वायुसेना में भर्ती के लिए तैयारी कैसे करे, वायुसेना मे जॉब पाने के लिए तैयारी कैसे करे जाने यहां.. वायुसेना जिसे इंग्लिश में एयरफोर्स कहते है।
भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) दुनिया में प्रमुख वायु सेना में से एक है। यह सेना देश को आसमानों से हवा से बाहरी आक्रमणों से बचाती है।
एयर फ़ोर्स में जॉब कैसे पाए (Air Force Me Job Kaise Paye)
भारतीय वायुसेना जिसे इंग्लिश में एयर फोर्स (Air Force) कहा जाता है। हजारो लाखो स्टूडेंट्स इस सेक्टर में जॉब का सपना देखते है, क्या इस सेना में जॉब-नौकरी पाना इतना आसान है, इस सवाल पर हर किसी का जवाब ना में ही मिलेगा, इसकी वजह है प्रतियोगिता। 100 रिक्त पदों के लिए लाखो लोग आवेदन करते है ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते है की वायुसेना में जॉब पाना आसान नहीं है।
हर साल Indian Air Force Recruitment निकाले जाते है और रिक्त पदों के लिए उम्मीदवार नियुक्त किये जाते है। जो उम्मीदवार नियुक्त किये जाते है वो इस दुनिया के ही लोग है अगर उन लोगों को वायुसेना में जॉब मिल सकता है तो आपको क्यों नहीं मिलेगा। धैर्य रखे.. आपको भी वायुसेना जॉब-नौकरी मिल जायेगी बस आपको इस जॉब के लिए परफेक्ट तैयारी करने की आवश्यकता है।
परफेक्ट तैयारी करने के लिए परफेक्ट प्लानिंग की आवश्यकता होती है, उसके बाद स्टेप बाय स्टेप आगे बढना है। लेकिन इसके लिए आपको एयर फोर्स जॉब के बारे में सभी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए। जैसे.. एयर फोर्स में नौकरी पाने के लिए क्या क्या करना पड़ता है, कितनी पढाई की आवश्यकता होती है, आयुसीमा कितनी होनी चाहिए, कौनसी परीक्षा देनी होती है, सभी जानकारी।
चलिए आगे जानते है वायुसेना में भर्ती होने के लिए तैयारी कैसे करते है एवं इसके लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए इसके बारे में !
यह पढ़े :
वायुसेना में भर्ती हेतु ऐसे करें तैयारी (Preparation for air force recruitment)
किसी भी जॉब को हासिल करने के लिए एक प्लानिंग की जाती है, जैसे आवेदन से लेकर जॉब मिलने तक की प्लानिंग। कैसे करे प्लानिंग चलिए आगे स्टेप बाय स्टेप जानते है।
1. आप वायुसेना जो भी पद पाना चाहते हो उसके बारे में सभी जानकारी हासिल करे, जैसे उस पद को प्राप्त करने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए, कौनसी परीक्षा पास करनी होती है आदि।
2. वायुसेना परीक्षा पैटर्न को समझे, परीक्षा कैसे होती है, परीक्षा के विषयों के बारे में जानकारी हासिल करे।
3. वायुसेना परीक्षा के पुराने प्रस्नपत्रिकाए जमा करे उसके बाद उन प्रश्नों को हल करे ऐसा पाच-छे बार करे।
4. जिन जिन लोगों ने वायुसेना परीक्षा पास किया है उनसे मिले और उन्हें पूछे की इस परीक्षा की तैयारी कैसे करे, पास होने के लिए कौनसी पढाई करना जरुरी है।
5. सबसे महत्वपूर्ण है जनरल नॉलेज.. एयरफोर्स की परीक्षा हो या नेवी की परीक्षा या आईएएस की हो इन सभी परीक्षा में सबसे ज्यादा प्रश्न जनरल नॉलेज के होते है। इसलिए अपना GK इतना मजबूत बनाये की अगर GK से रिलेटेड कोई प्रश्न आये तो वह प्रश्न हल हो जाना चाहिए।
6. आप वायुसेना की जो भी परीक्षा देने वाले है, जैसे.. AFCAT Exam, CDS Exam, NDA Exam, NA Exam आदि। परीक्षा में से जो भी परीक्षा आप देने वाले है उसके सिलेबस के विषयों की पढाई करना भी बेहद जरुरी होता है। 50 प्रतिशत प्रश्न इन्ही सिलेबस में से होते है।
7. अगर आप वायुसेना की कोई भी परीक्षा पास होना चाहते है तो आपकी इंग्लिश बहुत मजबूत होनी चाहिए। इसलिए इंग्लिश में खुद को परिपूर्ण बनाये।
8. इंग्लिश से साथ गणित जो की वायुसेना की परीक्षा के लिए बेहद जरुरी विषय समझा जाता है। इसलिए गणित की पढाई भी जरुर करे।
9. वायुसेना परीक्षा बहुत ही कठिन होती है, इसलिए घबराए नहीं। परीक्षा के पहले या परीक्षा देते समय आत्मविश्वास बनाये रखे।
10. साक्षात्कार के समय आपको बहुत ही एक्टिव रहने की आवश्यकता है। आपको जनरल नॉलेज एवं एयरफोर्स से रिलेटेड सवाल पूछे जा सकते है। साक्षात्कार के समय घबराए नहीं, सवालो को पहले ठीक से समज ले उसके बाद उनके सही जवाब दे।
यह पढ़े :
.
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
अनुरोध – Request :
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्रो में एवं शोशल साइट्स पर शेयर जरुर करे !
Sir ye jankari mujhe WhatsApp par bhej sakte he kya
http://abletricks.com/2018/03/vayusena-bharti-taiyari.html/
.
इस लिंक को कॉपी कीजिये और अपने व्हाटसएप्प पे शेयर कीजिये
I am join to air force
Please let me
I am not fresh donit
How much is your education What is your height?