उत्तर प्रदेश राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे? (Uttar Pradesh Ration Card Download in Hindi) हाउ टो डाउनलोड उत्तर प्रदेश राशन कार्ड? (How to download Uttar Pradesh Ration Card information in Hindi), आगे पढ़े पूरी जानकारी.
Uttar Pradesh Ration Card Download कैसे करे? टिप्स इन हिंदी
यदि आप उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी है और आप राशन कार्ड धारक है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है. क्योंकि आप इस लेख में Uttar Pradesh Ration Card Download कैसे करे? इसके बारे में जरुरी जानकारी से परिचित होने वाले है. तो आइये, अब बिना समय गवाए सीधे “उत्तर प्रदेश राशन कार्ड डाउनलोड” कैसे करे? इसके बारे में जानते है.
यदि आप अपना राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है, तो आपको अपना Ration Card Number पता होना चाहिए. यदि आपको अपना राशन कार्ड नंबर नहीं पता है तो आप अन्य विवरण के जरिये अपना Ration Card Download कर सकते है. इसके लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करे और अपना राशन कार्ड डाउनलोड करे.
स्टेप्स फॉलो करे-
सबसे पहले आप https://nfsa.up.gov.in/Food/citizen/NFSASearch.aspx इस पोर्टल पर जाए. उसके बाद, खुले हुए पेज में आपको दो तरीके दिखाई देंगे, पहला- राशन कार्ड संख्या से, और दूसरा- राशन कार्ड अन्य विवरण से.
पहला तरिका – Uttar Pradesh Ration Card Download करने का
1. यदि आपके पास राशन कार्ड नंबर है, तो आप पहला तरिका यानी “राशन कार्ड संख्या से” उपयोग करे, यदि नहीं है तो दूसरा तरीका उपयोग करे.
2. मान लेते है कि आपके पास राशन कार्ड नंबर है, इसलिए अब आपको “राशन कार्ड संख्या से” को टिक करना होगा.
3. फिर उसके बाद पेज लोड होगा और आपको वहां “Ration Card No” और Captcha code दर्ज करके “खोजे” बटन पर क्लिक करना होगा.
4. जैसे ही आप “खोजे” बटन पर क्लिक करते है, राशन कार्ड की डिटेल यानी राशन कार्ड आपके सामने आ जाता है, उसके बाद आप उसका स्क्रीनशॉट लेकर उसे सेव या डाउनलोड कर सकते है या उसे प्रिंट कर सकते है. तो दोस्तों इस तरह आप Uttar Pradesh Ration Card Download कर सकते है.
दूसरा तरीका – Uttar Pradesh Ration Card Download करने का
अगर आप “राशन कार्ड अन्य विवरण से” अपना राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो आपको “राशन कार्ड अन्य विवरण से” इस आप्शन को सिलेक्ट करना है, उसके बाद निम्नलिखित चरणों को फॉलो करना है-
>> सबसे पहले अपने जिले (District) का चुनाव करना है.
>> फिर उसके बाद, अपने क्षेत्र (Area) का चुनाव करना है.
>> अगर आप “नगरीय” क्षेत्र के है, तो आपको टाउन चुनना होगा.
>> अगर आप “ग्रामीण” क्षेत्र के है, तो आपको विकाश खंड चुनना होगा.
>> फिर उसके बाद कार्ड के प्रकार का चुनाव करना है.
>> उसके बाद, हिंदी या इंग्लिश में घर के मुखिया का नाम लिखना है.
>> फिर उसके बाद, मुखिया के पिता का नाम का नाम लिखना है.
>> उसके बाद Captcha code दर्ज करना है.
>> उसके बाद अंत में “खोजे” बटन पर क्लिक करना है.
जैसे ही आप “खोजे” बटन पर क्लिक करते है, राशन कार्ड की डिटेल यानी राशन कार्ड आपके सामने आ जाता है, उसके बाद आप उसका स्क्रीनशॉट लेकर उसे सेव या डाउनलोड कर सकते है या उसे प्रिंट कर सकते है. तो दोस्तों इस तरह आप Uttar Pradesh Ration Card Download कर सकते है.
अंतिम शब्द (Last word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, “उत्तर प्रदेश राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे? टिप्स इन हिंदी” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि Uttar Pradesh Ration Card Download Kaise Kare? यह लेख बहुत से छात्रो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- पैन कार्ड आधार लिंक है या नहीं ऐसे चेक करे
- आधार के जरिये पैन कार्ड करेक्शन करे
- कैसे बनाए अपना राशन कार्ड – इन हिंदी
- राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
- राशन कार्ड को आधार लिंक कैसे करे
- अपने राशन कार्ड में नाम सुधार कैसे करे
- आधार के जरिये बनाये पैन कार्ड
- वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम के फायदे
- मतदान कार्ड कैसे बनाए? जाने तरिका
- मतदान कार्ड में नाम सुधार कैसे करे
- क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए? जाने क्या है तरीका
- आधार कार्ड में सुधार कैसे करें? जाने यहां
- पासपोर्ट ऑनलाइन कैसे बनाए? जाने यहां