बैंक अकाउंट में Aadhar card link करना अनिवार्य हो गया है, ये तो आप जान ही चुके होंगे। अगर Bank account में Aadhar number link नहीं है तो आपका Bank account निरस्त हो सकता है। इसलिए जल्द से आप अपने बैंक खाते मे अपना Aadhar number link कराये।

United Bank of India Account Me ATM Card Se Aadhaar Number Link करने का तरीका

यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट में ATM Card के जरिए आधार नंबर लिंक करने का आसान तरीका

United Bank of India : How to link Aadhaar Card to United Bank of India Account in Hindi

जैसे की आप सभी जानते होंगे की, Government अपने सभी Important document को Digital बनाना चाहती है ताकि कोई Bogus document ना बना पाए। वर्तमान समय में एक जांच के अनुसार पता चला है की कई लोग फर्जी डॉक्यूमेंट का उपयोग कर रहे है और उनके माध्यम से गलत काम कर रहे है, इसी को रोकने के लिए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजो को आधार कार्ड से लिंक कराया जा रहा है, क्योंकि कार्ड पूरी तरह Digital और verified है।

आज हम इस आर्टिकल आपको बताएँगे की कैसे घर बैठे Bank account में Aadhar card number link कर सकते है, इस आर्टिकल में हम बैंक अकाउंट में घर बैठे Aadhar card number link करने का आसान तरीका बताने वाले है। हम बिना बैंक जाए, अपने घर से ही आधार कार्ड बैंक खाते में लिंक कर सकते है, शायद ये आप भी जानते होंगे लेकिन कैसे करते है ये आपको पता नहीं होगा। कोई बात नहीं, हम यहाँ पर Bank account में Aadhar card number link करने की पूरी Process step by step बताने वाले है।

United Bank of India : How to link Aadhaar Card to United Bank of India Account in Hindi

United Bank of India Account Me ATM Card Se Aadhaar Number Link करने का तरीका

Follow steps :

– सबसे पहले अपना ATM card लेकर United Bank of India के ATM में जाए !

– अब एटीएम मशीन में अपना एटीएम कार्ड डाले !

– अब एटीएम पिन डाले !

– अब Category से AADHAAR registration आप्शन चुने !

– अब वहां पर अपना आधार कार्ड दर्ज करे, दो बार !

 

– अब कुछ समय में आपके Registered mobile पर Aadhaar linking का मेसेज मिल जाएगा ! उस मेसेज में आपका बताया जाएगा की आपका आधार नंबर आपके United Bank of India account में लिंक हुवा या नहीं या फिर कितना समय लगेगा आदि।- अब कुछ समय में आपके Registered mobile पर Aadhaar linking का मेसेज मिल जाएगा ! उस मेसेज में आपका बताया जाएगा की आपका आधार नंबर आपके United Bank of India account में लिंक हुवा या नहीं या फिर कितना समय लगेगा आदि।

यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट में Aadhaar Number link करने की प्रक्रिया बहुत आसान है, इसके आलावा आप Mobile banking, Internet Banking से भी अपने United Bank of India account में आधार नंबर लिंक कर सकते है।

 

दोस्तों अगर आपको यह लेख अच्छा लगे तो हमें कमेंट करके जरुर बताये एवं हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके इस लेख को अपने मित्रों में शेयर जरुर करे साथ ही इस लेख जुड़ा किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वह हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

 

Banking Tips Article  Banking Tips Article
भारत में कितने प्रकार के लोन दिए जाते है.. जानिये PF Loan कैसे ले – पीएफ लोन लेने के लिए क्या करे
25 लाख का लोन पाए 35 % सब्सिडी के साथ  Marksheet Loan कैसे प्राप्त करे, जाने यहां
गोल्ड लोन (Gold loan) कैसे ले, जाने यहां   कॉर्पोरेट लोन कैसे ले, जाने यहां
Personal loan इस तरह मिलेगा  प्रोजेक्ट लोन कैसे ले, जाने यहां
शेयर पर लोन कैसे ले, जाने यहां  Home Loan कैसे ले, जाने यहां
 प्रॉपर्टी पर लोन कैसे ले, जाने यहां  वाहन लोन कैसे ले, जाने यहां
जीवन बीमा पॉलिसी पर लोन कैसे ले  बिना इंटरनेट के पैसे ट्रांसफर करे ऐसे
एफडी लोन (FD Loan) कैसे ले, जाने यहां  बिना ATM card के ATM machine से पैसे कैसे निकाले
Business loan कैसे ले, जाने यहां  बैंक मैनेजर बनने लिए क्या करे
Education Loan कैसे ले, जाने यहां  बैंक आकउंट में पैन कार्ड लिंक ऐसे करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *