Text to Speech Convert Kaise Kare. Text word ko audio kaise banaye. Voice me Text ko Convert Kaise Kare. कुछ भी लिखे और उसे आवाज में बदले. टेक्स्ट फाइल को ऑडियो फाइल में बदले.
नमस्कार दोस्तों- Abletricks.Com पर आपका स्वागत है. आज हम आपको एक ऐसे ट्रिक्स परिचित कराने वाले है, जो कभी न कभी आपके जरुर काम आएगी. अगर आप एक Youtuber है या आप Audio-video file बनाने के शौक़ीन है, तो यह Tricks आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी.
जैसे कि आपने इस आर्टिकल का टॉपिक पढ़ा होगा- Text to Speech Convert कैसे करे, Text या Word को Audio कैसे बनाये. जीं हां, आज हम इस आर्टिकल में इसी टॉपिक पर विस्तार से जानने वाले है.
आज हम इस आर्टिकल में 2 वेबसाइटो से Text to Speech Convert कैसे करे, Text को Audio में Convert कैसे करे, इसके बारे में जानेंगे. वैसे तो इंटरनेट पर Text to Audio convert करने के लिए कई Websites और Apps मौजूद है, लेकिन मेरी नजर नीचे दिए गए वेबसाइटस सबसे बेस्ट है और यकीनन आपको भी यह बेस्ट ही लगेंगे.
मैने इस आर्टिकल में दोनों वेबसाइटो से Text to Speech Convert कैसे कर सकते है, Text को Audio में Convert कैसे कर सकते है, इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी है, आप नीचे देख सकते है.
Text to Speech Convert कैसे करे – Text to Audio Convert कैसे करे
इस डिजिटल जमाने में काफी सारे काम आसान हो गए है, जैसे- ऑनलाइन पढाई की जा सकती है, ऑनलाइन कमाई की जा सकती है, नई – पुरानी मूवी ऑनलाइन देखी जा सकती है, ऑनलाइन ऑडियो – विडियो फाइल बनाई जा सकती है, काफी सारे काम किये जा सकते है, ठीक उसी तरह किसी भी टेक्स्ट को ऑडियो में कन्वर्ट भी किया जा सकता है. इसके लिए नीचे दिए गए दोनों ट्रिक्स जरुर देखे.
Tricks 1 – Text to Speech Convert कैसे करे – Text to Audio Convert कैसे करे
इस ट्रिक्स में मै https://ttsfree.com/ वेबसाइट के बारे में जानकारी दे रहा हूँ. यह वेबसाइट Text to speech convert करने की सुविधा बिल्कुल फ्री में दे रही है. आप इस वेबसाइट के जरिये एक साथ Max 500 characters को Speech या Voice में कन्वर्ट कर सकते है.
इतना ही नहीं, इस वेबसाइट से आप हिंदी के साथ कई भाषाओं में Text to Speech Convert कर सकते है.
आप इसमें कहीं से कॉपी करके Sentence पेस्ट कर सकते है या फिर खुद लिख कर उसे Voice में बदल सकते है. इस वेबसाइट की Text to speech convert करने की सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाने की आवश्यकता नहीं है, आप बिना अकाउंट बनाये इस वेबसाइट से Text to speech convert कर सकते है. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
Follow steps – Text to Speech – Text to Audio Convert कैसे करे
–> सबसे पहले https://ttsfree.com/ इस वेबसाइट पर जाए.
–> उसके बाद Language सिलेक्ट करे और Voice Speed adjust करे.
–> फिर उसके बाद text area बॉक्स में वो लिखे जिसे आप आवाज (Voice) में कन्वर्ट करना चाहते है.
–> उसके बाद नीचे दिया गया Convert Now आप्शन बटन पर क्लिक करे.
–> इसके बाद Convert की गई फाइल को आप सुन सकते है कि वो सही तरह बनी है या नहीं. जिसके आप उसे एडिट भी कर सकते है और फिर से कन्वर्ट करके उसे Download भी कर सकते है.
Tricks 2 – Text to Speech Convert कैसे करे – Text to Audio Convert कैसे करे
इस ट्रिक्स में मै Indiantts वेबसाइट के बारे में जानकारी दे रहा हूँ. इस वेबसाइट से आप बहुत ही बेहतर क्वालिटी का स्पीच बना सकते है. Text to Speech Convert करने के लिए यह मेरी सबसे फेवरेट वेबसाइट है.
मुझे नहीं लगता कि आपको इन्टरनेट पर इससे अच्छी वेबसाइट मिलेगी. लेकिन मुझे यह जरुर लगता है कि यदि आप इस वेबसाइट का उपयोग करते है तो यह आपकी भी फेवरेट वेबसाइट बन जायेगी.
इस वेबसाइट के जरिये आप एक साथ Max 600 characters को Audio में कन्वर्ट कर सकते है, वो भी Best quality के Voice में. यह वेबसाइट अभी बिल्कुल फ्री है, आप इस वेबसाइट से बिना कोई खर्चा किये Best quality voice बनाकर उसे डाउनलोड कर सकते है.
मेल और फिमेल दोनों की ही आवाज में आप इस वेबसाइट से Text to Speech Convert कर सकते है. इतना ही नहीं, आप इस वेबसाइट से हिंदी के साथ 10 से ज्यादा भारतीय भाषाओं में Text to Speech Convert कर सकते है.
इस वेबसाइट पर आपको Text to Speech Convert करने की सुविधा का लाभ लेने के लिए अकाउंट बनाना आवश्यक है. फ्री में अकाउंट बनाने के बाद आप Text to Speech Convert करने की सुविधा का फ्री में लाभ ले सकते है. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
Follow steps – Text to Speech – Text to Audio Convert कैसे करे
–> सबसे पहले http://ivr.indiantts.co.in/en इस वेबसाइट पर जाए.
–> उसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी, उसमे आपको Register बटन पर क्लिक करना होगा.
–> जैसे ही आप रजिस्टर बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा, उसमे आपको * चिन्हित सभी जानकारी को भरना है. जैसे Name, Email id, Password, Mobile number आदि. Company या Website में आप कुछ भी नही लिखोगे तो भी चलेगा.
–> सभी जानकारी भरने के बाद I agree to the Terms and Conditions को टिक मार्क लगाये. फिर उसके बाद Register बटन पर क्लिक करे.
–> जैसे ही आप Register बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके ईमेल पर एक Confirmation email जाएगा, उस पर क्लिक करना है, फिर उसके बाद आपका अकाउंट एक्टिव हो जाएगा.
–> उसके बाद आपको http://ivr.indiantts.co.in/en इस वेबसाइट पर जाकर Email id और Password से Sign in करना होगा.
–> उसके बाद आपके स्क्रीन पर Create Audio File सेक्शन आएगा, उसमे आपको वो Sentence या Text File ऐड करना है जिसे आप Speech में या Audio File में बदलना चाहते है.
–> फिर उसके बाद Language आप्शन से मेल / फीमेल या अपनी लैंग्वेज सिलेक्ट करे, उसके बाद बाकि सब Default ही रहने दे.
–> फिर उसके बाद Play बटन पर क्लिक करके Text File से जो Audio बन रहा है, उसे आप सुन सकते है.
–> उसके बाद यदि आप चाहो तो Download audio पर क्लिक करके वह Audio file डाउनलोड कर सकते है और उसे प्ले करके देख सकते है.
यह भी कुछ टूल है, Text to Speech Convert करने के लिए
- https://www.verby.co/tts/hindi
- https://voicemaker.in/
- https://freetts.com/
- https://ttsmp3.com/
- https://www.kukarella.com/
- https://soundoftext.com/
अंतिम शब्द – Text to Speech – Text to Audio Convert कैसे करे
दोस्तों, इस लेख में हमने, “Text to Speech Convert कैसे करे – Text to Audio Convert कैसे करे” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह भी जरुर पढ़े
- कंप्यूटर से वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करे
- Computer की Speed कैसे बढाए
- Computer Password Tricks in Hindi
- कंप्यूटर का आईपी एड्रेस कैसे चेंज करे
- Mobile को Computer बनाने का आसान तरिका
- कंप्यूटर का आईपी एड्रेस कैसे छिपाये
- वायरलेस माउस और कीबोर्ड कैसे बनाये
- कंप्यूटर का आईपी एड्रेस कैसे पता करे
- कंप्यूटर के रैम का साइज कैसे बढ़ाये
- अगर आपके Computer की Screen उल्टी हो जाए तो
- 5 Computer Tricks जिनकी जानकारी हमें होना बहुत जरुरी है
- Computer और Laptop से Screenshot कैसे ले
- COMPUTER की कुछ आवश्यक शॉर्टकट कीज
Text to Speech Convert Kaise Kare. Text word ko audio kaise banaye. Voice me Text ko Convert Kaise Kare. कुछ भी लिखे और उसे आवाज में बदले. टेक्स्ट फाइल को ऑडियो फाइल में बदले.
Dono hi website bahut achhi h, thanks sir aapne yah article post karke mera bahut fayada kiye ho. thanks again.
Thanks Dinesh – Stay connected with our website.