तमिलनाडु राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे? (Tamil Nadu Ration Card Download in Hindi) हाउ टो डाउनलोड तमिल नाडु राशन कार्ड? (How to download Tamil Nadu Ration Card information in Hindi), आगे पढ़े पूरी जानकारी.
यदि आप तमिलनाडु राज्य के निवासी है और आप राशन कार्ड धारक है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है. क्योंकि आप इस लेख में Tamil Nadu Ration Card Download कैसे करे? इसके बारे में जरुरी जानकारी से परिचित होने वाले है.
तो आइये, अब हम बिना समय गवाए सीधे Tamil Nadu Ration Card Download कैसे करे? इसके लिए क्या क्या जरुरी है? इससे सबंधित जरुरी जानकारी से परिचित होते है.
Tamil Nadu Ration Card Download कैसे करे? टिप्स इन हिंदी
यदि आप अपना राशन कार्ड ऑनलाइन देखना चाहते है या डाउनलोड करना चाहते है, तो आपको “राशन कार्ड नंबर” पता होना चाहिए. साथ ही आपका मोबाइल नंबर आपके राशन कार्ड में रजिस्टर्ड होना चाहिए. तभी आप ऑनलाइन अपना राशन कार्ड देख सकते है या डाउनलोड कर सकते है.
यदि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो आप ऑनलाइन Ration card details देख सकते है या उसे डाउनलोड कर सकते है, राशन कार्ड में ऑनलाइन बदलाव करने के लिए आवेदन कर सकते है, Transaction Details देख सकते है, इसके अलावा भी बहुत कुछ कर सकते है.
ऊपर दिया गया स्क्रीनशॉट देखे, यह स्क्रीनशॉट तमिलनाडु राशन कार्ड की वेबसाइट से लिया गया है. जो यह दर्शा रहा है कि निम्नलिखित तीन तरीको से राशन कार्ड में मोबाइल नंबर पंजीकृत होने पर आप क्या क्या लाभ उठा सकते है.
- Shopkeeper Registered your card through his Point of Sale device
- You registered through our Public Mobile Application
- You registered through this Public Portal application
चलिए मान लेते है कि आपका मोबाइल नंबर आपके राशन कार्ड में पंजीकृत है तो फिर आप कैसे ऑनलाइन राशन कार्ड डिटेल्स देख सकते है? कैसे Tamil Nadu Ration Card Download कर सकते है? आइये इसके बारे में जानते है.
Follow Steps
1. सबसे पहले आप https://www.tnpds.gov.in/login.xhtml इस वेबसाइट पर जाए. यह तमिलनाडु की राशन कार्ड वेबसाइट है.
2. उसके बाद ऊपर दी गई Language बटन से English भाषा सिलेक्ट करे.
3. फिर उसके बाद, ऊपर मेनू में दिए “Citizen login” बटन पर क्लिक करे.
4. फिर उसके बाद, Registered User सेक्शन में आपको मोबाइल नंबर एंटर करने का आप्शन दिखाई देगा, उसमें आपका वो मोबाइल नंबर दर्ज करना है जो राशन कार्ड में पंजीकृत है.
5. उसके बाद, Captcha Code भी कैप्त्चा बॉक्स में दर्ज करना है, फिर उसके बाद नीचे दी गई “Submit” बटन पर क्लिक करना है.
6. जैसे ही आप “Submit” बटन पर क्लिक करेंगे, तो उसके बाद आप Tamil Nadu Ration Card Portal पर लॉग इन हो जायेगे.
7. उसके बाद वहां आपको “View your Ration Card Details” क्लिक करना है. वहां कुछ जरुरी इंस्ट्रक्शन फॉलो करना है और Tamil Nadu Ration Card Download करना है.
****
दोस्तों इस तरह आप बहुत ही आसानी से, अपना राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है यानी Tamil Nadu Ration Card Download कर सकते है.
अंतिम शब्द (Last word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, “तमिलनाडु राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे? टिप्स इन हिंदी” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख बहुत से छात्रो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- पैन कार्ड आधार लिंक है या नहीं ऐसे चेक करे
- आधार के जरिये पैन कार्ड करेक्शन करे
- कैसे बनाए अपना राशन कार्ड – इन हिंदी
- राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
- राशन कार्ड को आधार लिंक कैसे करे
- अपने राशन कार्ड में नाम सुधार कैसे करे
- आधार के जरिये बनाये पैन कार्ड
- वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम के फायदे
- मतदान कार्ड कैसे बनाए? जाने तरिका
- मतदान कार्ड में नाम सुधार कैसे करे
- क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए? जाने क्या है तरीका
- आधार कार्ड में सुधार कैसे करें? जाने यहां
- पासपोर्ट ऑनलाइन कैसे बनाए? जाने यहां