Ration Card Download Kaise Kare, Online Ration Card Download Details in Hindi, How to download ration card tips in Hindi, ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे-
राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे? Ration Card Online Download Kaise Kare in Hindi
इस डिजिटल जमाने में लगभग सभी डाक्यूमेंट्स को ऑनलाइन किया जा रहा है, इस वजह से उन डाक्यूमेंट्स को Online download भी किया जा सकता है और वे Documents correction भी किये जा सकते है.
केवल इतना ही नहीं, कुछ डाक्यूमेंट्स को तो ऑनलाइन बनाया भी जा सकता है. जीं हां, ये बात बिल्कुल सही है, क्योंकि सभी राज्य की सरकारे Online system पर काफी ध्यान दे रही है. ऐसा लग रहा है कि अब जल्द ही इंडिया Digital India बन जाएगा.
जब इंडिया पूरी तरह से डिजिटल बन जाएगा, तो उस समय की बात ही कुछ अलग ही होगी. उस समय का हमें भी बेसब्री से इंतजार है. क्योंकि उस समय, हमें सरकारी काम के लिए ज्यादा भटकना नहीं पड़ेगा, 70 प्रतिशत सरकारी काम हम ऑनलाइन ही कर पाएंगे, इससे सरकारी कर्मचारियों का बोझ भी कम होगा.
इंडिया को Digital India बनाने का सरकार का यह फैसला बहुत ही अच्छा फैसला है. इससे आम जनता और सरकारी कर्मचारियों को भी राहत मिलेगी. देश में नई तकनीकी शिक्षा का आगमन होगा, देश में तकनीक की लहर दौड़ पड़ेगी, Digital jobs में वृद्धि होंगी. और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा, जिसकी अभी कल्पना भी नहीं की जा सकती है.
रही बात डाक्यूमेंट्स की, तो वो अभी भी ऑनलाइन बनाए जा रहे है, डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन करेक्शन किये जा रहे है और डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन डाउनलोड भी किए जा रहे है. आज हम इस लेख में “Ration Card Online Download Kaise Kare Tips in Hindi” के बारे में जानकारी देने जा रहे है. यदि आप इससे संबंधित जानकारी चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े.
राशन कार्ड और राशन कार्ड का उपयोग
जिस तरह से मतदान कार्ड, आधार कार्ड कार्ड आवश्यक दस्तावेज है, उसी तरह राशन कार्ड भी एक आवश्यक दस्तावेज है, जो राज्य सरकार के तहत लागू है. राज्य सरकार अलग अलग परिवारों की स्थिति के अनुसार उन्हें यह अलग अलग कार्ड प्रदान करता है. राशन कार्ड एक आवश्यक दस्तावेज है, इसीलिए इसकी आवश्यकता हमें बहुत जगह पर पड़ती है, जिनकी सूचि निचे दी हुई है.
- राशन दुकान से खाद्य पदार्थ जिसमे गेहू, चावल, शक्कर तथा एलपीजी, केरोसेन खारिदने के लिए
- बैंक अकाउंट खोलने के लिए
- स्कूल-कॉलेज में
- कोर्ट-कचेहरी में
- मतदान कार्ड बनाने के लिए
- Sim card खरीदने के लिए
- Passport बनाने के लिए
- ड्राइविंग लाइसेंस के लिए
- LPG कनेक्शन के लिए
- Life insurance निकालने के लिए
- सरकार और निजी कार्यालयों में
- कैसे बनाए अपना राशन कार्ड – इन हिंदी
- राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
- राशन कार्ड को आधार लिंक कैसे करे
- अपने राशन कार्ड में नाम सुधार कैसे करे
- अत्यधिक गरीब – अंत्योदय
- गरीबी रेखा से नीचे – BPL
- गरीबी रेखा से ऊपर – APL
अब आप, राशन कार्ड क्या है? राशन कार्ड का उपयोग कौन कौन से कार्यों के लिए किया जाता है? और राशन कार्ड के प्रकार के बारे में जान चुके है. आइये अब, घर बैठे कौन कौन सी राशन कार्ड सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं और कौन कौन से राज्यों के Ration Card Online Download कर सकते है? इसके बारे में जानते है.
घर बैठे इन राशन कार्ड सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं-
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कई राज्यों ने राशन कार्ड से जुड़ी सेवाओं के लिए अपनी अपनी अलग वेबसाइटे बनाई है, जिसके तहत हम घर बैठे राशन कार्ड से जुड़ी कई काम कर सकते हैं. जैसे- आप घर बैठे राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं, आप घर बैठे राशन कार्ड में सुधार कर सकते हैं, राशन कार्ड को आधार से लिंक कर सकते हैं, राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते है, Ration Card Online Download कर सकते हैं, राशन कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ सकते हैं. इसके अलावा भी आप बहुत कुछ कर सकते है.
हालांकि सभी राज्यों की वेबसाइट पर यह सभी काम नहीं होते है, केवल कुछ ही राज्यों की वेबसाइट्स पर यह काम किये जा सकते है. यदि आप अपने राज्य की राशन कार्ड वेबसाइट की जानकारी चाहते है तो आप गूगल पर Maharashtra ration card website ऐसे लिखकर सर्च कर सकते है. “महाराष्ट्र” की जगह आपको अपने राज्य का नाम लिखकर सर्च करना होगा.
अगर आपको गूगल पर सर्च करने के बावजूद आपके राज्य की राशन कार्ड वेबसाइट न मिले तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है, हम जल्द से आपको आपके राज्य की राशन कार्ड वेबसाइट की जानकारी देने की कोशिश करेंगे. आइये अब, कौन कौन से राज्यों के Ration Card Online Download कर सकते है? इसके बारे में जानते है.
इन राज्यों के Ration Card Online Download कर सकते है-
आज हम इस लेख में आपको कुछ राज्यों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिन्होंने अपनी वेबसाइट पर Ration Card Online Download करने की सेवा उपलब्ध कराई है, क्योंकि यह सेवा सभी राज्यों ने शुरू नहीं की है. तो आइये जानते है कि कौन कौन से राज्य के “राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड” कर सकते है, इसके बारे में.
- उत्तर प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड (Uttar Pradesh Ration Card online download) कर सकते है.
- महाराष्ट्र राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड (Maharashtra ration card online download) कर सकते है.
- दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड (Delhi ration card online download) कर सकते है.
- तेलंगाना राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड (Telangana ration card online download) कर सकते है.
- मध्यप्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड (Madhya Pradesh Ration Card online download) कर सकते है.
- बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड (Bihar Ration Card online download) कर सकते है.
- हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड (Haryana Ration Card Online Download) कर सकते है.
- राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड (Rajasthan ration card online download) कर सकते है.
- तमिलनाडु राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड (Tamilnadu ration card online download) कर सकते है.
- हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड (Himachal Pradesh ration card online download) कर सकते है.
जाने- अपना राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे? Ration Card Online Download कैसे करते है?
अगर आप अपना “राशन कार्ड डाउनलोड” करना चाहते है तो सबसे पहले अपने राज्य की वेबसाइट पर जाए. वहां आपको राशन कार्ड डाउनलोड से संबंधित विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करे. उसके बाद, वहां Instruction फॉलो करे, और अपना राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करे. नीचे देखे, राज्यों की राशन कार्ड वेबसाइटो की सूचि दी गई है.
- उत्तर प्रदेश राशन कार्ड – https://nfsa.up.gov.in/
- महाराष्ट्र राशन कार्ड – http://mahafood.gov.in/
- दिल्ली राशन कार्ड – https://nfs.delhi.gov.in/
- तेलंगाना राशन कार्ड – https://epds.telangana.gov.in/
- मध्यप्रदेश राशन कार्ड – http://nfsa.samagra.gov.in/
- बिहार राशन कार्ड – http://epds.bihar.gov.in/
- हरियाणा राशन कार्ड – http://epds.nic.in/
- राजस्थान राशन कार्ड – http://food.raj.nic.in/
- तमिलनाडु राशन कार्ड – https://www.tnpds.gov.in/
- हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड – https://epds.co.in/
यह पढ़े और जाने कि राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे
- उत्तर प्रदेश राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे
- महाराष्ट्र राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे
- दिल्ली राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे
- तेलंगाना राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे
- मध्यप्रदेश राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे
- बिहार राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे
- हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे
- राजस्थान राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे
- तमिलनाडु राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे
- हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे
आप इन लिंक पर क्लिक करके वहाँ दिए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करके अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है. इसके अलावा अन्य राज्यों के लोग राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने राज्य की राशन कार्ड वेबसाइट पर जाए और वहा देखे कि राशन कार्ड डाउनलोड से संबंधित कोई विकल्प है नहीं, या राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है या नहीं.
अंतिम शब्द (Last word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, “राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे? टिप्स इन हिंदी” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख बहुत से छात्रो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- पैन कार्ड आधार लिंक है या नहीं ऐसे चेक करे
- आधार के जरिये बनाये पैन कार्ड
- वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम के फायदे
- मतदान कार्ड में नाम सुधार कैसे करे
- क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए? जाने क्या है तरीका
- आधार कार्ड में सुधार कैसे करें? जाने यहां
- पासपोर्ट ऑनलाइन कैसे बनाए? जाने यहां
Rashan card download karne ke bare me aapne bahut achchi jankari post ki hai. mai maharashtra ka rashan card download karna chahta hu.
आर्टिकल में चेक करे, maharashtra ration card download कैसे करे, इसकी लिंक दी गई है, उस पर क्लिक करे, जानकारी मिल जायेगी.
How to download ration card On mobile?
Open Google Chrome in mobile and follow the steps given in the article.