रेलवे में गुड्स गार्ड्स की नौकरी कैसे पाए? रेलवे में गुड्स गार्ड कैसे बने? (Railway goods guard kaise Bane) गुड्स गार्ड के लिए योग्यता (RRB goods guard eligibility in Hindi) आगे पढ़े पूरी जानकारी.
दोस्तों आज इस लेख में हम जानेंगे कि रेलवे में गुड्स गार्ड की नौकरी कैसे पाएं? रेलवे गुड्स गार्ड कैसे बने (Railway goods guard kaise bane) गुड्स गार्ड के लिए योग्यता क्या है? इसके अलावा, आप इस लेख में रेलवे गुड्स गार्ड्स के चयन और वेतन के बारे में भी जानेंगे. अगर आप रेलवे में गुड्स गार्ड बनना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें.
रेलवे में गुड्स गार्ड की नौकरी कैसे पाएं (Railway goods guard kaise Bane)
रेलवे में कई पद हैं, जिनके लिए हर साल भर्ती की जाती है. सभी पदों पर शैक्षणिक योग्यता के अनुसार भर्ती होती है. रेलवे में कुछ ऐसे भी पद हैं, जिन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है आज हम ऐसे ही एक महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण पद के बारे में जानने वाले हैं. जिसे “रेलवे में गुड्स गार्ड” के नाम से जाना जाता है.
आज हम इस आर्टिकल में रेलवे में गुड्स गार्ड की नौकरी कैसे पाएं (Railway me goods guard ki naukri kaise paye) रेलवे गुड्स गार्ड कैसे बने? इसके बारे में विस्तार से जानने वाले है.
रेलवे गुड्स गार्ड के बारे में जानकारी ( RRB Goods Guard Job Profile)
“गुड्स गार्ड” रेलवे में एक बहुत महत्वपूर्ण पद है. रेलवे गुड्स गार्ड के पद पर कई जिम्मेदारियां होती हैं, इस पद पर काम करने वाला वह व्यक्ति होता है जिसे तकनीकी शब्दों के अनुसार ट्रेन का संरक्षक कहा जाता है. रेलवे गुड्स गार्ड को हर सीजन में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
गुड्स गार्ड को अकेले ही पूरी यात्रा करनी होती है, जो हर किसी के लिए संभव नहीं है. उन्हें गर्मी के मौसम में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि ट्रेन का आखिरी डिब्बा गर्मी में काफी गर्म हो जाता है. यही नहीं, बरसात के मौसम में, आकाश से गिरते पानी में भी डिब्बे में अकेले अपनी ड्यूटी करनी पड़ती है.
रेलवे में गुड्स गार्ड कैसे बने? (Railway me goods guard ki naukri kaise paye)
आप अपनी काबिलियत के आधार पर रेलवे में गुड्स गार्ड की नौकरी पा सकते हैं यानी रेलवे में गुड्स गार्ड बन सकते है. क्योंकि रेलवे गुड्स गार्ड की भर्ती समय-समय पर पूरे देश में फैले विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्डों द्वारा की जाती है. भर्ती की जानकारी रोजगार समाचार और दैनिक समाचार पत्रों में भी प्रकाशित होती है. इसके अलावा, आप रेलवे की वेबसाइट से भी गुड्स गार्ड की भर्ती के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
रेलवे गुड्स गार्ड में क्या गुणवत्ता होनी चाहिए? (What should be quality)
रेलवे विभाग में गुड्स गार्ड बनने के लिए, किसी व्यक्ति के पास योग्यता के साथ कुछ गुणवत्ता भी होना बहुत जरूरी है. जैसे, जब कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, तो उस समय गुड्स गार्ड को धैर्य रखना होगा. इसके अलावा, जिम्मेदारियों को संभालने में सक्षम होना आवश्यक है. रेलवे गुड्स गार्ड बनने के लिए, सबसे जरुरी बात, उम्मीदवार को अपने काम के प्रति ईमानदार होना चाहिए.
रेलवे गुड्स गार्ड के लिए शैक्षिक योग्यता (Railway Goods Guard Educational Qualifications)
बता दें कि रेलवे में गुड्स गार्ड की नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा कुछ निम्नलिखित पात्रता भी होनी चाहिए.
- उम्मीदवार कम से कम स्नातक पास होंना चाहिए.
- उम्मीदवार साहसी और धैर्यवान होना चाहिए.
- कठिन परिस्थिति में सही फैसला लेने की योग्यता होनी चाहिए.
- उम्मीदवार में जिम्मेदारी संभालने की काबिलियत होनी चाहिए.
- उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए.
- बिना चश्में के दूर दृष्टि 6/9 और निकट दृष्टि एसएन : 0.6 बिना चश्में के होनी चाहिए.
रेलवे गुड्स गार्ड की चयन प्रक्रिया (Railway Goods Guard Selection Process)
- रेलवे में सभी पदों की चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा से शुरू होती है.
- उसी तरह रेलवे गुड्स गार्ड की चयन प्रक्रिया भी लिखित परीक्षा से ही शुरू होती है.
- लिखित परीक्षा यानी सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) साथ ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन.
- परीक्षा उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट किया जाता है.
- उसके बाद उन्हें ट्रेनिंग के लिए जोनल ट्रेनिंग स्कूल में भेजा जाता है.
- उसके बाद किसी निश्चित रेलवे स्टेशन पर ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है.
रेलवे गुड्स गार्ड बनने के लिए आयु सीमा (Age Limit)
रेलवे गुड्स गार्ड के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष होनी चाहिए. यदि आवेदक आरक्षित वर्ग से है तो उसकी आयु कुछ वर्षों के लिए बढ़ जाती है.
- ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 3 वर्ष दी जाती है.
- एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी जाती है.
कुछ भर्तियों में अधिकतम आयु कम – ज्यादा हो सकती है. कई बार यह देखा गया है कि रेलवे गुड्स गार्ड की अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष तक है. इसलिए आवेदकों को भर्ती अधिसूचना की जानकारी का पालन करना चाहिए.
रेलवे गुड्स गार्ड की आवेदन प्रक्रिया (Application Process)
- रेलवे गुड्स गार्ड की नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए आपको रेलवे की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा.
- आप केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- भर्ती अधिसूचना में किस वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें इसके बारे में जानकारी दी जाती है.
रेलवे गुड्स गार्ड का वेतन और सुविधा (Railway Goods Guard Salary and Facility)
रेलवे गुड्स गार्ड का मासिक वेतन 29200 रुपए होता है. इतना ही नहीं, गुड्स गार्ड्स को हाउस रेंट एलाउंस, नाइट ड्यूटी एलाउंस, रनिंग एलाउंस जैसी सुविधाएं दी जाती हैं.
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों इस लेख में हमने रेलवे में गुड्स गार्ड कैसे बने (Railway goods guard kaise Bane) रेलवे गुड्स गार्ड की नौकरी कैसे पाए? इसके बारे में जानकारी दी है. हमें उम्मीद है कि यह लेख बहुत से छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके आलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
Author: Sagar
यह भी जरुर पढ़े
- 12 वीं पास के लिए रेलवे में नौकरियां
- 12th पास के लिए बैंक नौकरियां
- 12 वीं पास के लिए नौकरियां
- 12 वीं के बाद CID कैसे ज्वाइन करे
- जॉब इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे
- IAS और IPS के बारे में जाने
- बिजली विभाग में नौकरी कैसे पाए
- डाक विभाग में नौकरी कैसे पाए
- पुलिस कमिश्नर कैसे बने
- फ़ॉरेस्ट रेंजर कैसे बने, जाने यहां
Tags: रेलवे में गुड्स गार्ड्स की नौकरी कैसे पाए? रेलवे में गुड्स गार्ड कैसे बने? (Railway goods guard kaise Bane) गुड्स गार्ड के लिए योग्यता.
Mujhe bhi goods guard banana hai.
इसी के बारे में ही तो आर्टिकल में जानकारी दी गई है.
Ji aapki post achchhi lagi.