Photo sell se paisa kamaye

Earn money by selling photos

इंटरनेट के द्वारे पैसा कमाने के तरीके मे से यह एक सबसे बढ़िया तरीका है, इंटरनेट से पैसा कमाने का। आपको बता दे की, हम इंटरनेट पर फोटो बेच कर कमाई कर सकते है। इंटरनेट पर ऐसे बहुत से वेबसाइट है जहा पर हम अपने शूट किये हुए फोटो बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते है।

हमारे फोटो जितने अच्छे होंगे उतना ही अच्छा हमे पैसा दिया जाएगा। इसीलिये अपने फोटो को सेल करने से पहले फोटो को अच्छे तरीके से साफ करे और अच्छी Design दे जो लोगो पसंद आए इस तरह तरह फोटो को बनाए।

बस आपको यह ध्यान रखना होगा की Internet से Download किए हुए फोटो हम यहां पर नहीं बेच सकते है। क्योकि वह फोटो आपसे पहले कोई इन साइटो पर बेच चुका है या फिर वह Photo Upload कर चुका है। यहां पर सिर्फ़ खुद के बनाए हुए फोटो, चाहे वो मोबाइल से बनाये फोटो क्यों ना हो, इसमें खुद शूट किये हुए फोटो ही बेच सकते है।


आपके पास Photo shoot करने के करने के लिए एक बढ़िया मोबाइल जिसका कैमरा अच्छा हो, जिससे अच्छी और साफ़ फोटो खींच सकते है, या फिर बढ़िया Quality का Camera होना चाहिए तथा आपको फोटो एडिंटिंग के लिए बढ़िया Photo editor software का प्रयोग करना चाहिए। हो सके तो आप फोटो बनाने के लिए फोटोशॉप सॉफ्टवेअर का इस्तेमाल करे क्योकि इसमे Photo Edit करने के ज़्यादा विकल्प मौजूद होते है।

फोटो बनाने तथा उसे डिजाईन करने के लिए आपको Photography आना जरुरी है। आप Online Photo Edit भी कर सकते है। इंटरनेट पर ऐसे बहुत से वेबसाइट्स  मौजूद है जहाँ पर हम निशुल्क Photo Edit कर सकते है और फोटो सेल करके हजारो रुपये घर बैठे कमा सकते है।

 

Photo Sell करने के 5 बढ़िया वेबसाइट्स 

आपके शूट किये हुए फोटो, आपके बनाये हुए फोटो बेचने के लिए निचे दिए हुए Websites पर हम निशुल्क अपना अकाउंट बना सकते है।

  • https://www.shutterstock.com
  • http://www.istockphoto.com
  • http://www.gettyimages.com
  • http://www.imagesbazaar.com
  • https://www.dreamstime.com

 

इन वेबसाइट्स से पैसा कैसे कमाए ?

  1. सबसे पहले ऊपर दिए गए वेबसाइटस पर विजिट करे।
  2. फिर उन वेबसाइट पर अपना निशुल्क अकाउंट बनाये।
  3. फिर उन वेबसाइट्स पर आपकी बनाई हुई Image Photo Upload करे।
  4. फिर आपको वहां पर बताया जायेगा की आपके फोटो के आपको कितने रुपये दिए जायेगे।

 

इन वेबसाइट्स पर Photo Sell करने से पहले वेबसाइट के बारे में जानकारी प्राप्त कर ले।

  • Image Photo Sell करने पर कितने रुपये मिलेंगे..
  • पैसा कब मिलेगा..
  • पैसा कहाँ पर मिलेगा..
  • कौनसे Currency में मिलेंगे..
  • नियम और शर्ते..

इस तरह की सभी छोटी-बड़ी जानकारी प्राप्त कर ले उसके बाद ही इन वेबसाइट्स पर Photo Sell करे। इन सभी वेबसाइट से कमाया हुवा पैसा हम Paypal Account के ज़रिए अपने बॅंक अकाउंट मे प्राप्त कर सकते है।

 

इन्हें भी जरूर पढ़े:

दोस्तों उपरोक्त जानकारी अगर आपको पसंद आये तो इस लेख को अपने दोस्तों में Share जरूर करे तथा इस लेख से सबंधित किसी का कोई भी सवाल है तो वह हमें कमेंट कर के पूछ सकते है या फिर इस लेख से सबंधित किसी का कोई सुझाव है तो वह अपना बहुमूल्य सुझाव जरूर दे।

*  हमारी अगली पोस्ट :  5 Computer Tips & Tricks जिनकी जानकारी हमें होना बहुत जरुरी है
*  अधिक जानकारियों के लिए www.abletricks.com पर Visit करे।
3 thoughts on “Photo Sell करे और पैसा कमाए | Sell Photos And Earn Money”
  1. Manojkumar says:

    Very important link

  2. Praveen Kumar says:

    Sir mai photo editing karta hu, kya mai en website me upload Karke paise kama sakta hu..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *