आज हम इस लेख में बात करेंगे PDF फाइल के बारे में, PDF फाइल कैसे बनाते है? notpad, ms word, exel, image फाइल को PDF में कैसे कन्वर्ट करते है ? और साथ में ये भी जानते है की PDF फाइल क्या है।
पीडीएफ फाइल क्या है
PDF फाइल एक इबूक फाइल फ़ॉर्मेट है जो इंटरनेट के कुछ सर्विसेस जैसे ईमेल, वेबसाइट, सोसल नेट्वर्किंग साईट और भी बहोत जगह जैसे ऍप्लिकेशन्स पर अपलोड या डाउनलोड कर सकते है। यह फाइल को बनाने के बहोत से तरीके है। और बहोत सारी वेबसाइट भी है, जो इंटरनेट पर मौजूद है।
PDF को लोंगफोर्म है : PORTABLE DATA FILE जिसे शॉर्ट PDF कहा जाता है। इसको ABOBE कंपनी द्वारे बनाया गया है।
पीडीएफ फाइल का यूज कहा और कैसे होता है
पीडीएफ फाइल का यूज सबसे ज्यादा इंटरनेट पर होता है क्योंकि इंटरनेट से कोई भी पीडीएफ फाइल डाउनलोड करना और उसे प्रिंट करना बहोत ही आसान है। वैसे पीडीएफ फाइल ऑफिसियल डॉक्यूमेंट जैसे मार्कशीट, टैक्स रिपोर्ट , आधारकार्ड , इलेक्शन कार्ड , इबूक, लीगल डॉक्यूमेंट कोर्ट के डॉक्यूमेंट तथा बैंक के स्टेटमेंट जैसे बहोत से प्रकार के डॉक्यूमेंट का पीडीएफ फाइल के रूप यूज होता है।
इस फाइल को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना या भेजना बहोत आसान है ईमेल सर्विस या किसी वेबसाइट के द्वारे।
- ABOBE REDAR
- FOXIT READER
लेकिन आज मैं एक अलग ही वेबसाइट के बारे में बताने वाला हु जिससे हम PDF FILE बना सकते है। साथ में MS WORD, EXEL, POWERPOINT, IMAGE की फाइल PDF में कनवर्ट कर सकते है। और PDF की फाइल को MS WORD, EXEL, POWERPOINT, IMAGE नोटपैड जैसे फाइल में भी कन्वर्ट कर सकते है, वो भी निशुल्क।
आइये देखते है वो साइट जिससे PDF बनाने के साथ कनवर्ट भी कर सकते है
- सबसे पहले हमें https://www.freepdfconvert.com/ इस साइट पर जाना है।
- फिर सेलेक्ट फाइल के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- फिर कोई भी फाइल सेलेक्ट करे। MS WORD , EXEL , POWERPOINT , IMAGE, NOTPAD में से।
- फिर आपको जिस फाइल में कन्वर्ट करना वो फाइल २ नं से सिलेक्ट करे।
- फिर फाइल को कन्फॉर्म करे
- फिर नेक्स्ट करे।
- फिर फाइल डाउनलोड करे।
दोस्तों हम इसी तरह कोई भी फाइल MS WORD , EXEL , POWERPOINT , IMAGE, NOTPAD की फाइल पीडीएफ में कन्वर्ट करके पीडीएफ फाइल बना सकते है।
हम इस साइट से पीडीएफ फाइल को MS WORD , EXEL , POWERPOINT , IMAGE, NOTPAD में भी कन्वर्ट भी कर सकते है।
कैसे करे कन्वर्ट PDF FILE MS WORD , EXEL , POWERPOINT , IMAGE, NOTPAD में
- सबसे पहले हमें https://www.freepdfconvert.com/ इस साइट पर जाना है
- फिर सेलेक्ट फाइल के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- फिर कोई भी पीडीएफ फाइल सेलेक्ट करे।
- फिर आपको जिस फाइल में कन्वर्ट करना वो फाइल २ नं से सिलेक्ट करे
- फिर फाइल को कन्फॉर्म करे
- फिर नेक्स्ट करे।
- फिर फाइल डाउनलोड करे।
दोस्तों ये साइट बहोत काम की है। एक बार इस साइट पर विजिट कर के देखिये। ये साइट आपको भी बहोत पसंद आएगी।
दोस्तों आपका पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल हो आप निचे कमेंट बॉक्स में लिखिए, आपके सवाल का जवाब हम २४ घंटो के अंद्दर आपके कमेंट के निचे दे देंगे।
Pdf ka lock kese kholte hai
Hamare website ke search box me type kare – Remove PDF Lock.
Aapko Jawab mil jayega.
sir kya bina password ke pdf ka lock khol skte hain
हां खोल सकते है..