आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक है या नहीं ऐसे चेक करे. क्या आपका PAN Card आधार से है लिंक? AADHAAR से PAN लिंक है या नहीं कैसे जांचे. Pan Card Aadhar Link Hai Ya Nahi Kaise Check Kare.
पैन कार्ड को आधार से लिंक करना अनिवार्य हो गया है और यह बहुत आसान भी है. आप घर बैठे बिना किसी की मदद से अपने पैन कार्ड को आधार लिंक कर सकते हैं और यह सब आप सिर्फ एक मिनट में कर सकते हैं. जी हां सिर्फ एक मिनट में. इसकी अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक करे.
अगर आपको पता नहीं है कि आपका पैन कार्ड आधार लिंक है या नहीं, तो यह जानकारी भी आप बहुत आसानी से जांच सकते हैं. यह जांचने के लिए लिए आपके पास पैन नंबर और आधार नंबर मौजूद होना चाहिए या यह दोनों नंबर आपको पता होना चाहिए. आइये अब आगे जानते है “पैन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं” और यह कैसे जांचते है इसके बारे में.
Pan Card Aadhar Link Hai Ya Nahi Kaise Check Kare
- सबसे पहले आपको Income tax department की Official website पर जाना होगा. इसके लिए यहां क्लिक करे
- अब आप वहां लेफ्ट साइड में दिए Link Aadhar बटन पे क्लिक करे.
- लिंक आधार बटन पे क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. उसमे आपको Link Aadhar हेडिंग के निचे दिए Click here बटन पे क्लिक करना है.
- क्लिक हियर बटन पे क्लिक करते ही फिर से एक नया पेज खुलेगा उसमे आपको अपना पैन नंबर और आधार नंबर दर्ज करना है, उसके बाद View Link Aadhar Status बटन पे क्लिक करना है.
- अगर आपका पैन कार्ड आधार लिंक हुआ होगा तो वहां आपको मेसेज में बताया जाएगा कि “Your pan is linked to aadhar number XXXXXXXX1321” इसके लिए निचे दिया इमेज देखे.
- अगर आपका पैन कार्ड आधार लिंक नहीं हुआ होगा तो वहां आपको कुछ एर्रोर मेसेज दिखाई देगा.
एसएमएस के माध्यम से पता करे पैन कार्ड आधार लिंक है या नहीं
आप एसएमएस के जरिए भी पैन कार्ड आधार लिंक है या नहीं यह स्टेटस पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको 567678 या 56161 इन दो में से एक नंबर पर SMS करना होगा.
आपको पहले UIDPAN लिखना होगा. उसके बाद एक स्पेस देकर अपना 12 अंकों का आधार नंबर लिखना होगा. उसके बाद एक स्पेस देकर अपना 10 अंकों का पैन नंबर लिखना होगा और 567678 या 56161 इन दो में से किसी एक नंबर पर SMS करना होगा. आपको आपको स्टेटस पता चल जाएगा.
ऐसे करे एसएमएस
उदहारण के लिए.. 987654321123 यह आधार नंबर है और ABCDE9876F यह पैन नंबर है. निचे देखे कैसे एसएमएस करे?
- UIDPAN 987654321123 ABCDE9876F लिखकर 567678 या 56161 इन दो में से किसी एक नंबर पर SMS करना होगा. उसके बाद आपको रिप्ले में बताया जाएगा कि आपका पैन कार्ड आधार लिंक है या नहीं. निचे दिए इमेज में देखे.
- यदि आधार लिंक नहीं हुआ होगा तो आपको अपना पैन कार्ड आधार से लिंक कर लेना चाहिए, यह अब बहुत जरुरी हो गया है. इसकी यह प्रोसेस बहुत ही आसान है. इसकी जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.
Related keyword: आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक है या नहीं ऐसे चेक करे. AADHAAR से PAN लिंक है या नहीं कैसे जांचे. Pan Card Aadhar Link Hai Ya Nahi Kaise Check Kare.
Mujhe bhi check karna hai. mera chek hoyega kya?
हां आपका भी चेक होगा, आर्टिकल में दिए जानकारी को फॉलो करे.
मै एक गरीब लडका हु ओर
Rajendra जी आप अपना सवाल पूरा लिखे..