पेटीएम पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट कैसे खोलें | How to open Saving Account in Paytm Payment Bank info in Hindi
दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएँगे की पेटीएम पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट कैसे खोलते है। Paytm Payment Bank में अपना Saving Account खोलना बहुत आसान है, आगे हम इसके बारे में Step by step जानने वाले है।
जैसे – कौन खोल सकता है Paytm payment bank में Saving Account, इसके लिए कौन-कौन से Document की आवश्यकता है, कितने Amount में Account open कर सकते है, Paytm bank के Transaction charges कितना है, Money investment पर कितना प्रतिशत Interest मिलेगा, यह बैंक कौन-कौन से Card देगा, यह बैंक कौन-कौनसी सुविधाए देगा एवं इससे जुडी सभी जानकारी हम आर्टिकल में जानने वाले है।
.
.
पेटीएम पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट कैसे खोलें जानिए स्टेप बाय स्टेप सभी जानकारी हिंदी में
Paytm Payment Bank Me Saving Account Kaise Open Kare All Details In Hindi
.
Follow Steps :
Follow Steps :
.
1. सबसे पहले Google Play Store से New Version वाला Paytm app डाउनलोड करे !
.
2. अब उस एप्प को ओपन करे !
.
3. उसमें Create New Account ऑप्शन पे क्लिक करे !
.
4. उसके बाद एक नया पेज खुलेगा उसमे Mobile No. Password, Email Id दर्ज करे और Create New Account पे क्लिक करे !
.
.
5. उसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा वो दर्ज करे और आगे बढे !
.
6. आपके ईमेल पर एक वेरिफिकेशन मेल आया होगा उस पर क्लिक करे !
.
7. अब आपका पेटीएम वॉलेट अकाउंट बन गया है !
अब हम आगे बढ़ते है, हमें Paytm Payment Bank में Saving Account Open करना है ! इसके लिए आपको सिर्फ 1 document की आवश्यकता होगी, वो है आधार कार्ड ! चलिए आगे जानते Saving Account Open करने की प्रक्रिया !
.
8. अब अपने पेटीएम में लॉगिन करे !
.
9. अब वहां पर Bank ऑप्शन पे क्लिक करे !
.
10. उसके बाद Open Your Saving Account ऑप्शन पे क्लिक करे !
.
.
11. अब पासवर्ड सेट करना है, पासवर्ड बनाये सेविंग अकाउंट के लिए ! सेम पासवर्ड 2 बार डालना है !
.
.
12. उसके बाद Nominee add करना है ! इसलिए I want to add nominee now को टिक लगाए और Proceed पे क्लिक करे ! और Nominee form सभी जरुरी जानकारी दर्ज करे !
.
.
13. उसके बाद आगे बढ़े और आगे के पेज में आधार नंबर, अपना नाम लिखे term and conditions एक्सेप्ट करे और Proceed पे क्लिक करे !
.
.
14. अब अपना पत्ता सिलेक्ट करे ! और आगे बढ़े ! उसके बाद Visit a Kyc center से अपना नजदीकी सेंटर सिलेक्ट करे और फिंगरप्रिंट कराये उसके बाद आपका सेविंग अकाउंट ओपन हो जाएगा !
.
.
Paytm payment bank से जुड़े सवाल जवाब – Questions related to Paytm payment bank
पेटीएम पेमेंट बैंक से जुड़े सभी सवाल जवाब यहाँ चेक करे ! यहाँ पर आपके सभी सवालो के जवाब मिल जायेगे !दोस्तों अगर आपको यह लेख अच्छा लगे हमें कमेंट करके जरुर बताये एवं इस लेख को अपने मित्रों में जरुर करे साथ ही इस लेख जुड़ा किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वह हमें कमेंट करके पूछ सकते है।