NEET Exam Ki Taiyari Kaise Kare Jane Hindi Me, How to prepare neet in Hindi, नीट की तैयारी कैसे करे, एनईईटी की तैयारी के लिए टिप्स, इस तरह करे नीट परीक्षा की तैयारी.


NEET Exam Ki Taiyari Kaise Kare

नीट की तैयारी कैसे करे (NEET Exam Ki Taiyari Kaise Kare)

क्या आप नीट परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं? क्या आप नीट की तैयारी कैसे करें? इस बारे में जानकारी खोज रहे हैं, यदि हाँ तो यह लेख आपके लिए है.

वर्तमान समय में, कई छात्र नीट की तैयारी करते हैं. सफल लोगों का कहना है कि किसी भी परीक्षा की तैयारी आसान तरीके से करनी चाहिए, जिससे हमें तैयारी करने में भी आसानी होती है और हम अच्छी तरह से तैयारी भी कर पाते हैं.

वर्तमान समय प्रतिस्पर्धा का समय है, यदि आप इस समय किसी भी परीक्षा को पास करना चाहते हैं, तो आपको परीक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त करने होंगे. क्योंकि अच्छे परिणाम पाने वालों को ही आगे बढ़ने का अवसर मिलता है.

अगर आप सोच रहे हैं कि आपको 100 में से 50 अंक मिलेंगे, तो आपका चयन किया जा सकता है, तो आप गलत सोच रहे हैं. क्योंकि आज के समय में, आपको 100 में से 90 या इससे अधिक अंक प्राप्त करने होंगे, तभी आपको आगे बढ़ने का मौका मिल सकता है. क्योंकि अधिक अंक अर्जित करने वालों को ही मेरिट लिस्ट में शामिल किया जाता हैं.

आज हम इस लेख में, नीट की तैयारी कैसे करे? (NEET Exam Ki Taiyari Kaise Kare), नीट परीक्षा की तैयारी करने के तरीके (Ways to prepare for NEET exam) से परिचित होने वाले है. यकीनन, यह जानकारी कई छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी. तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि नीट क्या है? और नीट की तैयारी क्यों की जाती है? इससे जुड़ी जानकारी.

 

नीट क्या है? (What is NEET) और नीट की तैयारी क्यों की जाती है?

  • NEET Full Form: NATIONAL ELIGIBILITY ENTRANCE TEST
  • नीट को “राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा” के नाम से जाना जाता है.

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट एक एआईईई (AIEE) एग्ज़ाम है, जिसे सीबीएसई द्वारा संचालित किया जाता है. यह राष्ट्रीय स्तर की एक प्रवेश परीक्षा है जो मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.

मेडिकल में प्रवेश पाने के लिए यह परीक्षा देना अनिवार्य है. बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों को एमबीबीएस, बीडीएस, एमएस, एमडी जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलता है.

वर्ष 2016 के पहले एआईपीएमटी (AIPMT) परीक्षा के जरिये एमबीबीएस (MBBS), बीडीएस (BDS), एमएस (MS), एमडी (MD) की पढाई कर सकते थे, लेकिन अब नीट परीक्षा देना जरुरी हो गया है.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि नीट परीक्षा दो भागो में विभाजित की गई है, नीट युजी (NEET UG) और नीट पीजी (NEET PG). नीट युजी यानी “नीट अंडर ग्रेजुएट परीक्षा” और नीट पीजी यानी “नीट पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा” है.

नीट अंडर ग्रेजुएट परीक्षा के तहत एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश पा सकते है और नीट पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा के तहत एमएस और एमडी में प्रवेश पा सकते है. अधिक जाने.

 

नीट परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

  • जिन्होंने फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय से 12वीं पास की है, वहीँ छात्र नीट परीक्षा दे सकते है.
  • केवल वहीँ छात्र नीट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है जो 50% अंकों के साथ 12वीं पास है.

 

आयु सीमा (Age limit)

  • जिन्होंने 17 वर्ष की आयु पूरी कर ली है, वे छात्र, नीट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • इसमें, अधिकतम आयु 25 वर्ष तक है, आरक्षित उम्मीदवार को उम्र सीमा में छूट का प्रावधान हैं.

 

परीक्षा का सिलेबस (NEET Syllabus)

  • फिजिक्स (Physics)
  • केमिस्ट्री (Chemistry)
  • बायोलॉजी (Biology)

 

परीक्षा पैटर्न (NEET Exam pattern)

  • परीक्षा में उपरोक्त विषय से ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते है.
  • प्रश्न पत्र हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषा में होते है.
  • इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान होता है.
  • हर गलत उत्तर के लिए आपके कुछ अंक काटे जाते हैं.
  • प्रश्नपत्र को हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है.

 

नीट की तैयारी कैसे करे (NEET Exam Ki Taiyari Kaise Kare)

यदि आपकी आयु 17 वर्ष से 25 वर्ष तक है और आप भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान विषय में 12वीं पास हैं और आपने 12वीं में 50 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, तो आप नीट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

कहने का मतलब, आप नीट परीक्षा के लिए पात्र हैं. अब आप नीट परीक्षा की तैयारी (NEET Exam Ki Taiyari) शुरू कर सकते हैं. आइए आगे जानते हैं, नीट की परफेक्ट तैयारी कैसे करे? इसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी.

 

नीट की तैयारी के लिए टिप्स (Tips for preparing NEET)

  • यदि आप 12वीं के बाद नीट की तैयारी करना चाहते हैं, तो आपको कक्षा 11वीं से ही इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.
  • कक्षा 11वीं से ही आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों में एक अच्छी पकड़ बनाने का प्रयास करना चाहिए.
  • सभी प्रतियोगी परीक्षा में एनसीईआरटी (NCERT) का काफी अहम् रोल होता है, इसलिए इनका अध्ययन अहम् है.
  • नीट परीक्षा में अधिकांश प्रश्न इंटरमीडिएट के आधार पर पूछे जाते हैं, इसलिए 11वीं से ही इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.
  • यदि आपको परीक्षा सिलेबस और पैटर्न की जानकारी नहीं है तो, पहले यह जानकारी प्राप्त करे, उसके बाद ही परीक्षा की तैयारी शरू करे.
  • बीते आठ-दस वर्षों के प्रश्नपत्रों का अध्ययन करें और हर दो दिन के अंतराल पर मॉक टेस्ट दें. यकीनन, इस तरीके से आपकी तैयारी काफी अच्छी हो सकती है.
  • इसके अलावा, मार्केट में परीक्षा के मॉडल पेपर भी मिल जायेंगे, उनका भी अध्ययन करें और टेस्ट दे, इससे आपको काफी फायदा होगा.
  • बीते आठ-दस वर्षों के प्रश्न पत्र और परीक्षा के मॉडल पेपर को देखकर आपको यह समझना होगा कि परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है, उसके अनुसार ही आपको अध्ययन करना होगा.
  • परीक्षा की तैयारी के अंतिम चरण में आप उस चैप्टर को दोहराना शुरू करें जिसकी पढ़ाई आपने परीक्षा की तैयारी के लिए की है.
  • नीट परीक्षा देश की कठिन परीक्षाओं में से एक है, इसलिए आपको इस परीक्षा की परफेक्ट तैयारी करनी चाहिए, तभी आपको मेडिकल में प्रवेश मिल सकता है.

 

नीट की तैयारी के लिए टिप्स (Tips for preparing NEET)

  • परीक्षा में मिलने वाले समय को ध्यान में रखते हुए ही नीट प्रवेश परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए. 
  • मॉक टेस्ट के दौरान भी आपको समय का ध्यान रखना चाहिए, जिससे आपका टाइम मैनेजमेंट बेहतर होगा.
  • परीक्षा की तैयारी के दौरान आपको किसी भी प्रश्न को अनदेखा नहीं करना चाहिए, सभी प्रश्नों को हल करना चाहिए.
  • अगर किसी प्रश्न का उत्तर न मिले तो आप उस पर रिसर्च कर सकते है, आप इन्टरनेट की मदद ले सकते है.
  • सेल्फ स्टडी पर अधिक ध्यान दे, अपनी कमजोरी को पहचाने और उसे दुरुस्त करने का प्रयास करे.
  • आप चाहे तो नीट की कोचिंग भी लगा सकते है, जिसमें आपको नीट की तैयारी की एडवांस जानकारी मिलेगी.
  • हमेशा एक बात ध्यान रखें, केवल अच्छे अंको के आधार पर ही आपको मेडिकल में प्रवेश मिल सकता है. 
  • इसलिए ध्यान रखें कि तैयारी में कोई कमी नहीं होनी चाहिए और परीक्षा में आपको अधिक अंक प्राप्त होने चाहिए.

 

अंतिम शब्द (Last Word) NEET Exam Ki Taiyari

दोस्तों, इस लेख में हमने, नीट की तैयारी कैसे करे? इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि NEET Exam ki taiyari kaise kare? in Hindi यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.


 

यह लेख भी जरुर पढ़े

Tags: नीट की तैयारी कैसे करे (NEET Exam Ki Taiyari Kaise Kare), ऐसे करे नीट परीक्षा की तैयारी, एनईईटी की तैयारी के लिए टिप्स, इस तरह करे नीट की तैयारी.

8 thoughts on “नीट की तैयारी कैसे करे – NEET Exam Ki Taiyari Kaise Kare?”
  1. Ranjit Kumar says:

    Sir meri english thodi week hai, kya mai NEET exam pas ho sakta hu. NEET ki taiyari kar raha hu. plz tell me.

  2. हां, लेकिन आपको इंग्लिश स्ट्रोंग करने का प्रयास करना चाहिए.

  3. Magesh Shende says:

    NEET exam ki taiyari ghar baithe kar sakte hai kya? mai garib pariwar se hu.

  4. जीं, हां कर सकते है, इसी के बारे में जानकारी प्रकाशित की गई है.

  5. Nilima Rawat says:

    Sir mai “NEET ki preparation” coaching se karna chahti hu. Kitna kharcha aayega

  6. सभी coaching institute में अलग अलग फी ली जाती है, इसलिए इसकी सटीक जानकारी नहीं दे सकते है.

  7. ankit khajotiya says:

    sir mene neet ki teyari shuru ki thi but 20 se 25 din teyari good chali but me thoda dimotivate hone ke karan meri kam se kam 30 din studay disturbe rahi ab me phiche rah gya hu sir please solve my problen

  8. आप फिर से अच्छी तरह से प्लानिंग के साथ NEET की तैयारी शुरू करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *