Dukandar MRP se jyada paise le to aise kare shikayat. Fraud Dukandar ki shikayat kaise kare, Read here:
दुकानदार MRP से ज्यादा में सामान बेचे या पैसे वसूले तो यहां करें शिकायत. एमआरपी से ज्यादा कीमत वसूलने पर जाना पड़ेगा जेल जाएगा. MRP से ज्यादा पर सामान बेचना है अपराध. कोई एमआरपी से ज्यादा पैसे मांगे तो यहां शिकायत करें. MRP se jyada paise le to aise kare shikayat.
दुकानदार MRP से ज्यादा पैसे ले तो ऐसे करें शिकायत
कई दुकानदार ग्राहकों से MRP से ज्यादा पैसे वसूलते हैं. लेकिन ऐसा करना कानूनन अपराध है. ऐसे मामलों को उपभोक्ता फोरम का केस माना जाता है. इसके लिए दुकानदारों को जेल की हवा तक खानी पड़ सकती है. खबरों के मुताबिक, मंत्रालय को सबसे ज्यादा शिकायतें महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से मिलती हैं. इसी तरह के मामले दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, बिहार, पश्चिम बंगाल, गुजरात, तमिलनाडु, ओडिशा और झारखंड से भी सामने आए हैं.
कई दुकानदार निर्माता या मार्केटिंग एजेंसी द्वारा अंकित की गई कीमत को छिपाकर कई वस्तुओं को अधिक कीमत पर बेचते हैं. ऐसा करना वस्तु निर्माता और ग्राहकों को धोखा देने के समान है और ऐसा करना कानूनन अपराध भी है. कोई कंपनी या कोई दुकानदार ग्राहकों के साथ धोखाधडी करता है तो आप उसकी शिकायत उभभोक्ता फोरम में करके सहायता पा सकते है. शिकायत कैसे करे, ये जानने के लिए यहां क्लिक करे
अब यह है नया रुजर पढ़े: MRP से ज्यादा कीमत वसूलने पर जाना पड़ेगा जेल
दुकानदार MRP से ज्यादा में सामान बेचे या पैसे वसूले ऐसे मामलों को उपभोक्ता फोरम का केस माना जाता है लेकिन मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में कहा कि यह एक आपराधिक धोखाधड़ी है. इस तरह के मामले आईपीसी की धारा 420 के तहत दर्ज किए जाने चाहिए और अपराध की सुनवाई उचित अदालत में होनी चाहिए. आइये आगे जानते हैं कि वह कौन सा मामला था जिसके लिए मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में यह फैसला सुनाया गया.
यह है मामला: यदि आप एक दुकानदार या ग्राहक भी हैं तो आपको इस मामले को पूरा पढ़ना चाहिए:
>> यहां क्लिक करके यह मामला पूरा पढ़े.
Related keyword: धोकेबाज दुकानदार की शिकायत कैसे करे, MRP से पैसे लेने वाले दुकानदार की ऐसे करे शिकायत. MRP se jyada paise le to aise kare shikayat, MRP se jyada paise le to aise kare shikayat.
यह भी जरुर पढ़े:
- बैंक अधिकारियों की शिकायत कैसे करे
- प्रधानमंत्री को पत्र कैसे लिखे
- फ्रॉड कंपनियों की शिकायत कैसे करे
- अपनी जन्मराशि कैसे पता करे
- कभी न करे मोबाइल में ये काम होगी जेल
Very Good decision of Mp court. ऐसे दुकानदारों को सीधा जेल डाल देना चाहिए.
nice information.
Ak company na mare payment kha liye ha ab wo payment Dana ka Nam hi nahi lay rahi sir to batiya ke kasha payment likliye jaye
आप उस कंपनी की शिकायत कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे..