MP3GOO 2024 – Mp3goo Songs Download Free, listen new and old mp3 songs online for free on your mobile phone!
गाने (Songs) सुनना किसे पसंद नहीं है, चाहे Latest हो या Old, आज हर कोई अपने पसंद के अनुसार गाने (Music) सुनना पसंद करता है. यदि आप (MP3GOO 2024 – Free Mp3 Download & Listen Online) यह आर्टिकल पढ़ रहे है, तो इसका मतलब है कि आप भी गाने सुनना बेहद पसंद करते है.
लेकिन गाने सुनने का असीम आनंद Travelling के दौरान ही मिलता है. Travelling के दौरान अगर Window के पास सीट मिल जाए तो और भी अच्छा है. क्योंकि Travelling के दौरान Window के पास वाली सीट पर बैठकर बाहर के मैदान-पहाड़ों और नदियों के नजारे और कान में लगे ईयरफोन में बजते गाने के अनुभव से बेहतर अनुभव और कोई हो ही नहीं सकता.
आप चाहे तो Bus या Train से Travelling करते समय कान में ईयरफोन लगाकर आँखे बंद करके अपने पसंद के Mp3 songs सुन सकते है, इसका भी एक अलग आनंद है. इसके अलावा गाने सुनने का असीम आनंद घर पर एकांत में भी आता है, बस मूड उस टाइप का होना चाहिए.
दोस्तों, यदि आपको भी मेरी तरह Mp3 songs सुनना बेहद पसंद है और आप अपने मनपसंद Songs को Online download करके सुनना चाहते हैं तो यहां पर मै आपको एक New and fast mp3 songs download website के बारे में बताऊंगा.
साथ ही मै आपको इसकी Complete process भी बताऊंगा, जिसकी हेल्प से आप अपने पसंद के Mp3 songs online सुन सकते है और उन्हें अपने Phone या Computer में Download भी कर सकते है.
दोस्तों आप इस Website पर Romantic songs, Love sad songs, Religious Songs, Patriotism songs इनके अलावा अन्य टाइप के MP3 songs बहुत ही आसानी से सुन सकते है.
क्योंकि यह Website mp3 songs की बहुत ही Fast और Best website में से एक है. आप इस Website पर अपनी पसंदीदा Language में भी Mp3 songs सुन सकते है. जैसे-
- Hindi Bollywood songs
- Marathi songs
- Bhojpuri songs
- Punjabi songs
- Gujarati songs
- Haryanvi songs
- Rajasthani songs
- Tamil and Telugu songs
- Malayalam songs
- English Hollywood songs
इसके अलावा भी आप इस इस Website से कई Language में अपने अपने मनपसंद Mp3 songs सुन सकते है, इसके अलावा यह Website अलग-अलग Culture and Category के Songs भी Available करवाती है.
यह Mp3 songs music website हमें बहुत ही Best and fast service प्रदान करती है. क्योंकि इस Website पर आप केवल 10 second में अपने मनपसंद Mp3 songs find कर Play कर सकते है और उन्हें सुन सकते है. तो आइये आपको इस बेहतरीन Mp3 song music website से परिचित कराते है.
MP3GOO 2024 – Free Mp3 Download & Listen Online
फ्री में Mp3 songs या Mp3 music सुनने के लिए MP3GOO यह अन्य Mp3 song downloading websites की तुलना में सबसे अच्छी Website है. अगर आपके पास Mobile phone है, और उसमे एक अच्छा Internet connection है, तो आप MP3GOO song download website से बहुत ही आसानी से अपना कोई भी पसंदीदा Song free में सुन सकते है.
इस आर्टिकल में हम इसी बेहतरीन Mp3 songs website के बारे में बताने जा रहे है कि कैसे Free में आप किसी भी Type का MP3 songs online download कर सकते है या फिर Online ही सुन सकते है.
इस वेबसाइट को MP3GOO के नाम से जाना जाता है और यह mp3goo.to इस वेबसाइट का URL है. आप इस Website की मदद से अपनी पसंद के अनुसार कोई भी Mp3 song download कर सकते है. तो चलिए अब आपको बताते हैं MP3GOO mp3 song download website से Mp3 songs download करने की एवं Online songs सुनने की Process के बारे में.
कैसे करें MP3GOO से अपना कोई भी गाना डाउनलोड
दोस्तों MP3GOO Mp3 music website से Song Download करने एवं Online song सुनने के लिए आपको कोई Complicated process को Follow करने की जरूरत नहीं है, बस यहां जैसा बताया जा रहा है, वैसा आप करेंगे तो आपको आपका पसंदीदा गाना (Song) मिल जाएगा, जिसे आप Download भी कर सकते है और Online सुन भी सकते है.
Step 1:
सबसे पहले आपको अपने Phone में Chrome या फिर कोई दूसरा Browser ओपन करना होगा, और फिर उसके Address बार में mp3goo.to यह छोटा सा Url इंटर करना होगा.
Step 2:
इसके अलावा आप किसी भी Browser में Google ओपन करके उसमे MP3GOO लिख कर Search करेंगे तो यह Website आपके सामने आ जायेगी, जिस पर क्लिक करके आप इस Website पर पहुँच सकते है.
Step 3:
जैसे ही यह Website ओपन होगी, आपको ऊपर की तरफ एक Search का आप्शन दिखाई देगा, वहां पर क्लिक करके आप जिस Mp3 songs को ढूंढना चाहते हैं, उसका नाम लिख दो और सर्च कर लो, बस वह Song आपके सामने आ जाएगा और संबंधित लिस्ट भी आयेगी.
सामने आई उस गानों (Songs) की लिस्ट में से आप कोई भी गाना Play करके सुन सकते है या फिर उस गाने को Download करके अपने Phone में Save करके रख सकते है. वहां आपको Songs name & image के सामने Play और Download का आप्शन दिखाई देगा, जिससे आप उस Song को Play & Download कर सकते है.
अगर आपको किसी Movie के Song का नाम नहीं पता है तो आप उस Search box में उस Movie का नाम लिखकर भी Search कर सकते है, आपके सामने उस Movie के सभी गानों की लिस्ट आ जायेगी. फिर आप उन्हें Play करके सुन सकते है या फिर उन Songs को Download करके अपने Phone में Save करके रख सकते है.
यहां पर Songs play & download के लिए अलग-अलग Song size और Quality का ऑप्शन मिलता है, हम अपनी पसंद के अनुसार किसी भी Song को चुनकर उसे Play & download कर सकते है.
बस यह Simple सी Process को Follow करके आप अपना कोई भी मनपसंद Song online सुन सकते है या फिर उसे अपने Phone की Galary में Download करके रख सकते है, ताकि आप उसे जब चाहे तब सुन सके.
Step 4:
इसके अलावा MP3GOO website में एक और खास बात यह है कि यह Website यह YouTube पर मौजूद किसी भी Song को Mp3 फॉर्मेट में बदल सकती है.
इसके लिए बस आपको किसी भी YouTube song का Link copy करना है और उसे इस Website के Search box में Paste करना है, वह गाना Mp3 फॉर्मेट में बदल जाएगा, जिसे आप Play करके सुन सकते है या फिर अपने Mobile phone में Download कर सकते है.
MP3GOO पर कौन-कौन सी Song Quality का आप्शन मिलता है
जैसे आप YouTube पर जाकर कोई Video देखते हैं, तो उस Video की Quality के लिए अलग-अलग ऑप्शन आते हैं, जैसे कि 360p, 480p, 720p आदि. वैसे ही Mp3 audio music song के लिए भी अलग-अलग Quality होती है, जिनमें तीन Quality सबसे मुख्य है-
- 128 Kbps
- 160 Kbps
- 360 Kbps
कई बार आप अपने Phone में पहले से Download किए हुए गाने को Woofer या फिर Speaker में चलाते हैं, तो उसकी आवाज में बहुत अधिक Noise आता है, इसका कारण यह होता है कि उस गाने की Quality बहुत कम होती है.
हमारी आप मेरी राय माने तो आप हमेशा 360 Kbps की Quality के गाने ही Download करें, क्योंकि इससे आपके गाने की Noise पूरी तरीके से खत्म हो जाएगी और Bass और Equalizer के दूसरे Features बहुत ही बेहतरीन तरीके से काम करेंगे.
आखिर क्यों है MP3GOO सबसे बेस्ट
यह बात बताने से पहले हम आपको कुछ ऐसे MP3 Streaming Apps and Websites के बारे में बता देते हैं, जो आज के समय में National and international level पर Music service मुहैया कराते हैं-
Gaana.com
आपने Gaana.com का विज्ञापन कई बार देखा होगा, वास्तव में गाना ऐप Indian Music Industry के क्षेत्र में एक बहुत बड़ी क्रांति है. इस ऐप पर आपको लाखों Songs मिल जाएंगे, जिनकी Quality बहुत ही अच्छी होती है, लेकिन इस ऐप का आपको Subscription लेना पड़ता है जो कि 200 रुपये से 500 रुपये के बीच होता है.
Saavn.com
आपने Saavn.com का विज्ञापन भी कई बार देखा होगा, यह भी Gaana.com के जैसे ही एक MP3 song सुनने और Download करने की Website है. यह भी Subscription के साथ Songs download करने की सर्विस देती है, अगर आप इस पर Free में गाना सुनना चाहते हैं, तो बीच-बीच में आपको Advertisement देखने को मिलेंगे.
तो दोस्तों, ऊपर बताई गई बातों से तो आप समझ ही गए होंगे कि Songs सुनने और Download करने के लिए आपको Subscription लेना होगा, जिसके लिए आपको Fees भी देनी होगी.
यदि आप Subscription नहीं लेंगे तो आपको Advertisement देखने पड़ेंगे, इसलिए हमारी नजर में MP3GOO सबसे Best website है, जो कि Free है. और बिना अधिक Advertisement दिखाएं आसानी से आपके मनपसंद Songs तक आपकी पहुंच बना सकती है.
FAQ About MP3GOO
Q.1. क्या MP3GOO Backend Browser में भी काम करती है?
Ans :- Backend Browsing का मतलब होता है कि जब हम किसी वेबसाइट को खोलकर फोन की स्क्रीन को Lock कर दे तो वह वेबसाइट चलेगी या नहीं, जैसे कि YouTube पर वीडियो चलाने के लिए हमें App को ओपन करके रखना पड़ता है. इस Website का फायदा यह है कि इसे Backend Browsing के दौरान भी Use किया जा सकता है और यह बहुत ही कम बैटरी यूज़ करती है.
Q.2. क्या MP3GOO जैसी वेबसाइट से गाने डाउनलोड करने पर फोन में Virus आने का खतरा रहता है?
Ans :- हालांकि इसके लिए Website की कोई जिम्मेदारी नहीं है, यदि आपके फोन की Security एकदम Up-to-date है तो किसी भी तरह के Virus का कोई खतरा नहीं रहेगा.
Q.3. क्या MP3GOO वेबसाइट Legal है?
Ans :- यह वेबसाइट सभी Mp3 downloading websites से सबसे अच्छी जरुर है, पर यह Legal नहीं है. यह एक Pirated website ही है.
Best Alternative of MP3GOO 2024
Pagalworld
यह एक बहुत पुरानी Songs downloading website है, यह पहले बहुत ही Popular थी. हालाँकि अब इसके जैसे कई Websites internet पर आ चुके है. यह वेबसाइट अपने यूजर्स को Hindi, Punjabi, Bhojpuri, Haryanvi, Telugu and Tamil भाषाओँ में बनाए गए Latest and old song download करने की सुविधा प्रधान करती है. लेकिन यह एक पायरेटेड वेबसाइट है.
DJMaza
यह भी एक Songs downloading website है. यह वेबसाइट अपने यूजर्स को मुफ्त में Songs, Ringtones download करने की सुविधा प्रदान करती है. यह वेबसाइट विशेष रूप से Songs download करने के लिए जानी जाती है, इसकी मदद से Full mp3 song के साथ ही, Ringtones भी आसानी से डाउनलोड किये जा सकते हैं. लेकिन यह भी एक पायरेटेड वेबसाइट है.
DJPunjab
यह भी एक Songs downloading website है. यह वेबसाइट अपने यूजर्स को मुफ्त में Latest and old Punjabi songs download करने की सुविधा प्रदान करती है. लेकिन यह भी एक पायरेटेड वेबसाइट है.
Wapking
यह भी एक Songs downloading website है. Wapking वेबसाइट अधिकांश Ringtones और Mp3 songs download के लिए सर्च होती है. यह भी एक पायरेटेड वेबसाइट है.
Web Music
यह भी एक Songs downloading website है. यह वेबसाइट अपने यूजर्स को Hindi, English, Bangali audio songs free download करने की सुविधा देती है. यह भी एक पायरेटेड वेबसाइट है.
Mr-Jatt
यह भी एक Songs downloading website है. यह वेबसाइट अपने यूजर्स को Hindi, Punjabi audio songs free download करने की सुविधा देती है. यह भी एक पायरेटेड वेबसाइट है.
हमारा विनम्र अनुरोध
भारत में पायरेटेड कंटेंट को बेचना या डाउनलोड करना गैरकानूनी है, यही वजह है कि सरकार बार-बार ऐसी वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाती रहती है, लेकिन ये वेबसाइटें डोमेन बदल देती हैं और फिर से लाइव हो जाती हैं.
पायरेटेड वेबसाइट वे वेबसाइट हैं जिनमें चोरी के सॉफ्टवेयर, मूवी, गाने और कॉपीराइट सामग्री डाली जाती है, ताकि लोग उन्हें वहां से डाउनलोड कर सकें और पायरेटेड वेबसाइटे पैसे कमा सकें.
पायरेटेड वेबसाइटों के कारण कंटेंट डेवलपर यानी कंटेंट के असली मालिक को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. यही वजह है कि सरकार बार-बार ऐसी वेबसाइट्स को बैन करती रहती है.
इसके अलावा ऐसी वेबसाइटों से मूवी, गाने या सॉफ्टवेयर डाउनलोड से आपके मोबाइल या कंप्यूटर में वायरस भी आ सकते हैं, जो आपके डिवाइस में उपलब्ध डाटा को खराब कर सकते हैं.
इसलिए हमारा विनम्र अनुरोध है कि पायरेटेड वेबसाइटों से मूवी, गाने या सॉफ्टवेयर कभी भी डाउनलोड न करें. हमारा यह लेख MP3GOO वेबसाइट को अन्य Mp3 song डाउनलोडिंग वेबसाइटों से बेहतर जरुर बता रहा है, लेकिन यह भी एक पायरेटेड वेबसाइट है, हमें इस बात का भी ध्यान रखना होगा.
Disclaimer
यह लेख केवल आपकी जानकारी को बढ़ावा देने के लिए प्रकाशित किया गया है. इसका उद्देश्य किसी भी तरह से पायरेसी और अवैध गतिविधियों को प्रोत्साहित या बढ़ावा देना नहीं है. abletricks.com इस प्रकार की पायरेसी का पूरी तरह से विरोध करता है.
.
यह भी पढ़े
- हाथ से लिखने वाला विडियो ऑनलाइन कैसे बनाये
- कंप्यूटर से वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करे
- Computer Password Tricks in Hindi
- Google इस काम के लिए देता है पैसे
- Mobile को Computer बनाने का आसान तरिका