मध्यप्रदेश राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे? (MP Ration Card Download in Hindi) हाउ टो डाउनलोड मध्यप्रदेश राशन कार्ड? (How to download Madhya Pradesh Ration Card information in Hindi), आगे पढ़े पूरी जानकारी.
MP Ration Card Download कैसे करे? टिप्स इन हिंदी
यदि आप मध्यप्रदेश राज्य के निवासी है और आप राशन कार्ड धारक है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है. क्योंकि आप इस लेख में MP Ration Card Download कैसे करे? इसके बारे में जरुरी जानकारी से परिचित होने वाले है. तो आइये, अब बिना समय गवाए सीधे “मध्यप्रदेश राशन कार्ड डाउनलोड” कैसे करे? इसके बारे में जानते है.
यदि आप अपना राशन कार्ड ऑनलाइन देखना चाहते है या डाउनलोड करना चाहते है, तो आपको “समग्र परिवार आई डी” पता होना चाहिए. जिसके जरिये आप अपना Ration Card Download कर सकते है. इसके लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करे और MP Ration Card Download करे.
Follow Steps
1. सबसे पहले आप http://nfsa.samagra.gov.in/ इस वेबसाइट पर जाए. यह मध्यप्रदेश राशन कार्ड की वेबसाइट है.
2. उसके बाद, उसमे “नागरिक सेवाएं” सेक्शन में “परिवार की प्रोफाइल देखें” बटन पर क्लिक करे.
3. उसके बाद, अगले पेज में आपको “समग्र परिवार आई डी” दर्ज करना है. साथ ही कैप्त्चा बॉक्स में कैप्त्चा कोड दर्ज करना है.
4. समग्र आई डी और कैप्त्चा कोड दर्ज करने के बाद नीचे दी गई “देखे” बटन पर क्लिक करे.
5. जैसे ही आप “देखे” बटन पर क्लिक करते है, तो आपके सामने राशन कार्ड आ जाता है. जिसे आप सेव या डाउनलोड कर सकते है या उसे प्रिंट भी कर सकते है.
6. उसके बाद आपको वहां पर QR code दिखाई देगा, उसके नीचे आपको सर्च का आइकॉन दिखाई देगा, उसपे क्लिक करने पर “समग्र परिवार डैशबोर्ड” देख सकते है.
दोस्तों इस तरह आप अपने राशन कार्ड की जानकारी ऑनलाइन देख सकते है और MP Ration Card Download कर सकते है, यानी “मध्यप्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड” कर सकते है.
अंतिम शब्द (Last word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, “मध्यप्रदेश राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे? टिप्स इन हिंदी” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि “MP Ration Card Download Kaise Kare” यह लेख बहुत से छात्रो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- पैन कार्ड आधार लिंक है या नहीं ऐसे चेक करे
- आधार के जरिये पैन कार्ड करेक्शन करे
- कैसे बनाए अपना राशन कार्ड – इन हिंदी
- राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
- राशन कार्ड को आधार लिंक कैसे करे
- अपने राशन कार्ड में नाम सुधार कैसे करे
- आधार के जरिये बनाये पैन कार्ड
- वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम के फायदे
- मतदान कार्ड कैसे बनाए? जाने तरिका
- मतदान कार्ड में नाम सुधार कैसे करे
- क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए? जाने क्या है तरीका
- आधार कार्ड में सुधार कैसे करें? जाने यहां
- पासपोर्ट ऑनलाइन कैसे बनाए? जाने यहां