Mobile Tracker, Track Mobile Number, Mobile Number Kaise Track Kare, Android Mobile Ko Kaise Track Kare, Track Any Mobile
किसी भी मोबाइल नंबर को ट्रैक करे (100 प्रतिशत वर्किंग ट्रिक)
आज हम इस लेख में एक महत्वपूर्ण Mobile Tips के बारे में जानने वाले है। इस लेख का टॉपिक है – Kisi Mobile Ko Kaise Track Kare : How to track mobile : किसी भी मोबाइल को ट्रैक करने का सबसे असरदार तरीका।
दोस्तों, आज तक हमने मोबाइल ट्रैकिंग के लिए कई सारे सॉफ्टवेयर – एप्प्स भी देखे है लेकिन उनमे सिर्फ हमें मोबाइल सर्विस ऑपरेटर और वह नंबर कोनसे देश और राज्य का है बस इतनी ही जानकारी मिली है। दरअसल हमें जो जानकारी चाहिए होती है वो जानकारी हमें अब तब किसी भी एप्प या सॉफ्टवेयर से नहीं मिली है। हम चाहते है हमें Real Place अर्थात उस जगह का लोकेशन चाहिए जिस जगह – जिस गांव में कस्टमर रहता है। मतलब हमें Exact Location की जानकारी चाहिए।
रियल लोकेशन की जानकारी पता करने के लिए हमारे पास एक ऐसा एप्प मौजूद है जिससे हम बहुत ही आसानी से किसी Mobile को Track कर सकते है। उस एप्प के जरिये हम किसी भी मोबाइल का Exact Location पता कर सकते है। उसमे २ तरह से लोकेशन दर्शाया जाता है – लिखित Text के द्वारे और Map के द्वारे। चलिए अब आगे जानते उस एप्प के बारे में की उस एप्प को कैसे व कहां से डाउनलोड करें।
Read This Also
- खोये हुए या चोरी हुए एंड्राइड फ़ोन को कैसे लॉक करें
- चोरी हुवा या खोया हुवा Phone कैसे ढूंढे
- चोरी हुए या खोये हुए फ़ोन का सभी डाटा कैसे डिलीट करें
- एंड्रॉयड फोन की रैम कैसे बढ़ाए
Kisi Bhi Mobile Ka Location Kaise Track Kare Info in Hindi
Follow Steps :
1. सबसे पहले Google play Store पर जाए।
2. प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में टाइप करे – Mobile Number Tracker.
3. अब वहां आपको कई सारे Mobile Number Tracker Apps दिखाई देंगे।
4. अब उसमे से आपको निचे चित्र में दिया एप्प इंस्टॉल करना है।
5. इंस्टॉल करने के बाद इस ऐप्प को ओपन करें। अब उसमे Start बटन पर क्लिक करें।
6. उसके बाद उसमे Mobile No. बॉक्स खुलेगा। अब उसमे मोबाइल नंबर दर्ज करे और Submit विकल्प पर क्लिक करें।
7. अब उसमे आपको आपका सर्विस प्रोवाइडर तथा आपके राज्य के बारे में जानकारी तथा नीचे मैप दिखाई देगा। अब Show Map पे क्लिक करें।
8. अब उस मैप में देखे एक लाइन दिखाई जो आपके मोबाइल की Exact Location बताएगी। आप उस लाइन को गौर से देखिये, आप इसमें Zoom करके भी देख सकते है।
यह एप्प Real Place का लोकेशन ट्रैक कर लेता है। हमने इस एप्प में 4 जगह का लोकेशन ट्रैक करके देखा लेकिन उसमे हम सिर्फ 2 जगह का लोकेशन ट्रैक कर पाए। शायद यह एप्प कुछ कुछ जगह का लोकेशन ट्रैक नहीं कर पाता होगा। लेकिन इससे बढ़िया कोई दूसरा एप्प फ़िलहाल मौजूद भी नहीं है। आप इस एप्प का इस्तेमाल एक जरूर करके देखे।
ध्यान रहे : बिना वजह किसी भी मोबाइल नंबर को ट्रैक ना करें। जरुरत पड़ने पर ही किसी मोबाइल नंबर को ट्रैक करें। क्योकि बिना वजह किसी के बारे जानकारी निकलना किसी का मोबाइल नंबर ट्रैक करना जुर्म कहलायेगा।
Related Article
➨ एंड्रॉयड मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड कैसे बढ़ाएं
➨ कैसे रूट करें एंड्रॉइड मोबाइल को
➨ आईएमईआई NUMBER कैसे बदले एंड्राइड मोबाइल की
➨ कंप्यूटर पर चलाए एंड्रॉइड ऐप
➨ 1 मोबाइल में 2, 3, 4, 5 WhatsApp चलाएं
➨ एंड्राइड मोबाइल से कंप्यूटर कैसे चलाएं
ileegel to nahi hai
Sir Mera phone Fulham me chorizo Hua h kya hm use PTA kar sakte use Jo no. Tha Maine Nikola Lia h about phone ka location PTA krna h us mobile kar donor sim band great dia tha app koi hint de
आप find my phone से try kijiye. या फिर आप इसे ट्रैक करने के लिए पुलिस की सहयता ले सकते है.
Sir lalkila keep paws bus me charte samai nikal Lia to ab mobile trace kar key location PTA krna h kya mil Sakta
h
Try.. Find My Phone
Bhamhodi kesla jila seoni
कविता जी, आप क्या कहना चाहती है?
MERA KAL MOBILE CHORI HUA HAI MERA MAIL ID KA PASSWORD BHI NHI PATA TO MUJHE KOI SECOND OPTION HAI KYA
आपको पुलिस में शिकायत दर्ज करना चाहिए. IMEI नंबर से Phone को ट्रैक किया जा सकता है.
Sir.keypaid fon ko kaise trace karenge .or,isko kaise pata karenge ki wo fon kaha hai.no par baat bhi hota hai
कीपेड़ फ़ोन भी होता है TRACK. अगर फ़ोन नंबर बंद होगा तो वह TRACK नहीं होगा..
Sir agr koi unknown number se call kr rha to kya uski location track krna koi jurm hoga
Aise me koi jurm Nahi hoga.
मोबाइल में स्पेस कम होने की वजह से या Virus आने के वजह से यह समस्या होती है. आप एक बार मोबाइल को हार्ड रिसेट करके देखे.
मै ब्लॉग लिखना चाहता हूं और उसे बेचना चाहता हूं
कौन सी साइट pr लिखूं
Blogger..