राइस मिल का छोटासा प्लांट लगायें और लाखों कमायें, मिनी राइस मशीन खरीदे और घर बैठे पैसे कमाए, कम लागत में पैसे कमाने का तरीका. Buy mini rice machine and earn money sitting at home.
राइस मिल का छोटासा प्लांट लगाए और घर बैठे पैसे कमाए – Buy mini rice machine and earn money
यह एक मिनी राइस मशीन है, जो एक छोटे से कमरे में फिट हो सकती है. जैसे आटा चक्की मशीन होती है ठीक उसी आकार की यह मशीन है. यह मशीन सारी सुरक्षा और मजबूती का ध्यान रखकर बनाई गई हैंं. इस मशीन की खास बात ये है, कि यह आकार मे बहुत छोटी है और इस मशीन के काफी अगल अलग मॉडेल भी देखने को मिलतें हैं. अगर कम बजट में आप राइस प्लांट लगाना चाहते है तो यह मशिन काफी फायदेमंद साबित हो सकती है.
इस मशीन से आप एक घंटे में 200 से 300 किलो चावल पीस सकते हैं. इस मशीन में, चावल, खंडा, कोंडा और कूकस सभी के लिए अलग-अलग एक्सट्रैक्टिंग फीचर्स हैं. निश्चित रूप से यह मशीन ग्राहकों को बहुत पसंद आएगी और यह इस लायक भी है.
यदि आप एक छोटी राइस मिल लगाना चाहते हैं, तो यह मशीन आपकी इच्छा पूरी कर सकती है. इसके लिए बहुत अधिक खर्च करने की आवश्यकता नहीं है. आप इस काम को बहुत कम लागत पर शुरू कर सकते हैं. जिसकी जानकारी आपको आगे मिलेगी.
कैसे लगायें मिनी राइस मशीन (Mini Rice Machine) का प्लांट
- सबसे पहले दस बाय दस फीट की खाली जगह सुनीश्चित करेंं.
- उसके बाद उस रूम में इलेक्ट्रिक की व्यवस्था करेंं.
- आजु बाजू मे हवा आने जाने के लिये खुली जगह होनी चाहियेंं.
- मशीन के ओपरेटर को इस मशीन के बारे मे जानकारी जरूर होनी चाहियेंं.
- महज ४०,००० से ७०,००० तक आपको यह मशीन मिल जायेगी.
छोटी राइस मशीन (Mini Rice Machine) कैसे मँगायें, ऑर्डर कैसे करेंं
- आप मशीन पाने के लिये ऑर्डर कर सकते हैंं.
- पन्द्रह दिनों मे मशीन आपके यहाँ डीलीवर हो जायेगी.
- ऑर्डर करने के लिये आपको ५०% राशि पहले देना होगा. बाकी की राशि आपको डीलीवरी के समय पर देनी होंगी.
- आपको एक साल तक मेंटेनन्स फ्री मिलेगा.
- सिर्फ आपको मेकनीक का आने जाने का खर्च उठाना होगा.
- मशीन का मैन पार्ट मोटर का होता है, जो आपको ब्रान्डडेड मिलेगी.
जानियेंं छोटी राइस मशीन (Mini Rice Machine) के फायदेंं
- आप इस मशीन को छोटी सी जगह पर लगा सकते हैंं.
- इसमेंं एक किलो “धान” भी पिसवा सकते हैंं.
- सिर्फ एक ही व्यक्ती पुरे मशीन संभाल सकता हैंं.
- इस मशीन से बिजली की खपत काफी कम होती हैंं.
- एक घंटे मे २०० से ३०० किलो “धान” पिसकर ‘चावल” बना सकते हैंं.
- इसमे रफ्फी, कुक्कस, कोंडा सभी अलग से निकलता हैंं.
- इसमे “खंडे” का चावल भी अलग से निकलता हैंं.
- जैसा भी आप चावल चाहे तो वैसा धान खरीदकर पिसवा सकते हैंं.
- इस मशीन मे 3 हॉर्स पावर की मोटर लगी हुई है जिसकी 6 महीने की गारंटी है.
तो देर किस बात की दोस्तों, आप मात्र कुछ हजार रुपयों में मिनी राइस मशीन के मालिक बन सकते हैं. इसमें भी आपकी लागत अधिक नहीं है. मात्र 40,000 से 70,000 की लागत पर आप दुनिया के बेहतरीन व्यवसाय “मिनी राइस मशीन प्लांट” के मालिक बन सकते है.
यदि आप एक बड़ा “राइस मशीन प्लांट” लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो हमें लागत लाखों में करनी होगी, जो सभी के लिए संभव नहीं है. इसलिए यह विकल्प बिलकुल सही है.
नोट : मिनी राइस मशीन ऑर्डर करने से पहले उस मशीन को अच्छे से देख लीजिए. यदि संभव हो, तो मशीन को देखने के लिए वहां जाएं, जहां यह मशीन उपलब्ध है. इस मशीन की पूरी जानकारी प्राप्त किये बिना इसे ऑर्डर न करें. कई लोग इसमें आपसे फ्रॉड भी कर सकते है. आजकल ऐसे मामले अधिक ही सामने आ रहे है. इसलिए बिना वेरिफिकेशन के किसी को भी पैसे ना दे.
Author: Nevindra
यह भी जरुर पढ़े
- गुगल से पैसे कामने के ३ तरीके
- iWriter से पैसे कैसे कमाए
- बिना पैसा लगाए पैसा कमाए
- फेसबुक पैसे कैसे कमाती है
- गूगल से लाखो रुपये कमाए
- फ्लिपकार्ट से पैसे कमाए
- बिना पैसे लगाये पैसे कमाए
- ट्विटर से पैसे कैसे कमाए
- फसबूक से पैसे कैसे कमाए, जाने