महाराष्ट्र राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे? (Maharashtra Ration Card Download in Hindi) हाउ टो डाउनलोड महाराष्ट्र राशन कार्ड? (How to download Maharashtra Ration Card information in Hindi), आगे पढ़े पूरी जानकारी.
Maharashtra Ration Card Download कैसे करे, टिप्स इन हिंदी
यदि आप महाराष्ट्र राज्य के निवासी है और आप राशन कार्ड धारक है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है. क्योंकि आप इस लेख में Maharashtra Ration Card Download कैसे करे? इसके बारे में जरुरी जानकारी से परिचित होने वाले है. तो आइये, अब बिना समय गवाए सीधे “महाराष्ट्र राशन कार्ड डाउनलोड” कैसे करे? इसके बारे में जानते है.
यदि आप अपना राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है, तो आपको अपना Ration Card Number पता होना चाहिए. इसके बिना आप अपना Ration Card Download नहीं कर पायेंगे. यदि आपको आपका राशन कार्ड नंबर पता है तो निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करे और अपना राशन कार्ड डाउनलोड करे.
स्टेप्स फॉलो करे-
1. सबसे पहले http://mahafood.gov.in/website/english/home.aspx इस पोर्टल पर जाए.
2. उसके बाद वह “Online Services” सेक्शन मे देखे, “Online RC Management System” यह आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे.
3. उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, उसमे सबसे ऊपर मेनू में देखे, फिर “Ration card” से “Know Your Ration Card” आप्शन पर क्लिक करे.
4. अब फिर से एक नया पेज खुलेगा, उसमे आपको “Captcha box में Captcha enter” करना है, फिर उसके बाद “Verify” बटन पर क्लिक करना है.
5. उसके बाद फिर से एक पेज खुलेगा, उसमे आपको अपना राशन कार्ड नंबर इंटर करना है, फिर उसके बाद “View Report” बटन पर क्लिक करना है.
6. जैसे ही आप “View Report” बटन पर क्लिक करेंगे तो Ration card details वाला पेज आपके सामने आ जाएगा. उसमे आपको राशन कार्ड प्रिंट करने का आप्शन दिखाई साथ ही राशन कार्ड सेव करने आप्शन भी दिखाई देगा. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया स्क्रीनशॉट देखे.
इस तरह आप अपना Ration Card Download कर सकते है, इस तरह आप अपने राज्य का, यानी Maharashtra Ration card download कर सकते है.
अंतिम शब्द (Last word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, “महाराष्ट्र राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे? टिप्स इन हिंदी” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि Maharashtra Ration Card Download Kaise Kare? यह लेख बहुत से छात्रो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- पैन कार्ड आधार लिंक है या नहीं ऐसे चेक करे
- आधार के जरिये पैन कार्ड करेक्शन करे
- कैसे बनाए अपना राशन कार्ड – इन हिंदी
- राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
- राशन कार्ड को आधार लिंक कैसे करे
- अपने राशन कार्ड में नाम सुधार कैसे करे
- आधार के जरिये बनाये पैन कार्ड
- वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम के फायदे
- मतदान कार्ड कैसे बनाए? जाने तरिका
- मतदान कार्ड में नाम सुधार कैसे करे
- क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए? जाने क्या है तरीका
- आधार कार्ड में सुधार कैसे करें? जाने यहां
- पासपोर्ट ऑनलाइन कैसे बनाए? जाने यहां