एलआईसी में नौकरी कैसे पाए? भारतीय जीवन बीमा निगम में नौकरी (LIC Job) पाने के लिए कैसे करे आवेदन? एलआईसी भर्ती (LIC recruitment) के तहत एलआईसी में नौकरी पाने का मौका.
एलआईसी में नौकरी (LIC Job), जाने- कैसे करे आवेदन
भारतीय जीवन बीमा निगम में नौकरी (LIC Job) पाने के लिए कैसे करे आवेदन? एलआईसी में नौकरी कैसे पाए? एलआईसी भर्ती (LIC recruitment) के तहत एलआईसी में नौकरी पाने का मौका.
जाने- एलआईसी कंपनी के बारे में
- LIC Full Form: Life Insurance Corporation of India
भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) जिसे एलआईसी (LIC) के नाम से जाना जाता है. यह भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी (Life insurance company) है और देश की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी (Investor Company) भी है. बहुत से लोग यह नहीं जानते कि इस एलआईसी कंपनी का मालिक कौन है, जानकारी के लिए उन्हें बता दें कि एलआईसी पूरी तरह से भारत सरकार के स्वामित्व में है.
एलआईसी का मुख्यालय मुंबई, भारत में है. एलआईसी के भारत देश में लगभग 2048 कार्यालय हैं, जिसमें 1 लाख दस हजार से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं और पूरे भारत में एलआईसी के 10 लाख से अधिक एजेंट काम कर रहे हैं.
बता दें कि एलआईसी वित्तीय सेवाओं (Financial Services) संबंधित उद्योग करती है. जिसमें उसके उत्पाद हैं- जीवन बीमा (Life insurance), स्वास्थ्य बीमा (Health insurance), निवेश प्रबंधन (Investment Management), म्यूचुअल फंड (Mutual fund) आदि.
एलआईसी देश की बहुत ही पुरानी जीवन बीमा कंपनी है, आज भी लोग इस कंपनी पर भरोसा करते है और इस कंपनी में पैसे निवेश करते है. इस कंपनी की स्थापना 1 सितंबर 1956 को की गई थी.
नौकरी की अधिसूचना जारी की गई है-
जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में एलआईसी की भर्ती अधिसूचना (LIC Recruitment Notification) जारी की गई है, जिसके तहत एलआईसी में नौकरी (LIC Job) के इच्छुक उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जल्द ही करना होगा, क्योंकि एलआईसी में असिस्टेंट इंजीनियर (AE) और असिस्टेंट एंड मिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) पदों के लिए आवेदन शुरू हो चुके है और इन पदों के लिए केवल 15 मार्च 2020 तक ही आवेदन किया जा सकता है. इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से एलआईसी में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
एलआईसी नौकरी भर्ती (LIC job recruitment) की जानकारी
एलआईसी में नौकरी कैसे पाए? भारतीय जीवन बीमा निगम में नौकरी (LIC Job) पाने के लिए कैसे करे आवेदन? एलआईसी भर्ती (LIC recruitment) के तहत एलआईसी में नौकरी पाने का मौका.
पदों का विवरण (Description of posts)
जानकारी के लिए आपको बता दें कि एलआईसी ने असिस्टेंट इंजीनियर (AE) और असिस्टेंट एंड मिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. जिसमे असिस्टेंट इंजीनियर (Assistant engineer) के 50 पदों के लिए भर्ती की जा रही है और असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (Assistant Administrative Officer) के 168 पदों के लिए भर्ती की जा रही है. यानी कुल 218 पदों के लिए यह भर्ती हो रही है. एलआईसी में नौकरी (LIC Job) पाने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के पद
- Civil
- Electrical
- Architect
- Structural
- Electrical/Mechanical
- MEP Engineers
असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) के पद
- CA
- Actuarial
- Legal
- Rajbhasha
- IT
आयु सीमा (Age limit)
एलआईसी में असिस्टेंट इंजीनियर (AE) और असिस्टेंट एंड मिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) पदों पर नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी तक चाहिए और यह आयु 01/02/2020 तक होनी चाहिए. साथ ही इसमें आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है.
शैक्षणिक योग्यता (Education eligibility)
एलआईसी में असिस्टेंट इंजीनियर (AE) और असिस्टेंट एंड मिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) पदों के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमसीए/ इंजीनियरिंग/ पीजी/ स्नातक डिग्री/ या किसी भी स्ट्रीम में स्नातक पास होने चाहिए. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना पढ़े. नीचे देखे, भर्ती अधिसूचना की लिंक दी गई है.
महत्वपूर्ण तिथियां (Important dates)
- एलआईसी (AE & AAO) भर्ती 2020 के लिए आवेदन 25 फरवरी 2020 से शुरू हो गए है.
- एलआईसी (AE & AAO) भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 मार्च 2020 है.
आवेदन शुल्क (Application fee)
- एससी/ एसटी/ पीडब्लूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 85 रुपये है.
- अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये है.
- आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है.
एलआईसी नौकरी (LIC Job) के लिए आवेदन कैसे करे?
एलआईसी हो या किसी भी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले उसकी आधिकारिक अधिसूचना (Official notification) पढ़ लेनी चाहिए. उसके बाद ही उसमें दी गई जानकारी के अनुसार (दिशा-निर्देशों के अनुसार) नौकरी के लिए आवेदन करना चाहिए. इसलिए सबसे पहले निम्नलिखित लिंक से आधिकारिक अधिसूचना पढ़े और उसमें दी गई जानकारी के अनुसार नौकरी के लिए आवेदन करे. नीचे देखे, एलआईसी नौकरी भर्ती अधिसूचना (LIC Job Recruitment Notification) की लिंक और आवेदन करने की लिंक दी गई है.
महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)
- एलआईसी (AE & AAO) भर्ती 2020 अधिकारिक अधिसूचना लिंक – Click here
- आवेदन करने की लिंक – Click here
- एलआईसी की अधिकारिक वेबसाइट लिंक – Click here
- अन्य भर्तियों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.
- अन्य सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.
एलआईसी नौकरी (LIC Job) के लिए चयन प्रक्रिया
एलआईसी असिस्टेंट इंजीनियर (AE) और असिस्टेंट एंड मिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) भर्ती 2020 के तहत उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा और ऑनलाइन मुख्य परीक्षा पर आधारित होगा.
वेतनमान (Salary)
- असिस्टेंट इंजीनियर (AE) – प्रतिमाह 32795 रुपये.
- असिस्टेंट एड मिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) – प्रतिमाह 32795 रुपये.
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, “एलआईसी में नौकरी, जाने- कैसे करे आवेदन” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि “LIC Job Recruitment 2020″ यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- आर्मी ट्रेड्समैन: भर्ती, नौकरी कैसे पाए
- पटवारी कैसे बने? जाने यहां
- तहसीलदार कैसे बने? जाने यहां
- बीडीओ कैसे बने? जाने यहां
- एसडीओ कैसे बने? जाने यहां
- आर्मी में फायरमैन: कैसे बने? भर्ती / नौकरी
- आर्मी भर्ती: Height, Chest and Weight
- कृषि इंजीनियर कैसे बने
- एयरफोर्स में एयरमैन कैसे बने
- कृषि विभाग में नौकरी कैसे पाए
- BSF में नौकरी कैसे पाए
- 12 वीं के बाद मर्चेंट नेवी में नौकरी कैसे पाए
You’ve good knowlwdge in this case.