Lagna Rashi Check Kaise Kare Jane Hindi Me, How can find Lagna Rashi info in Hindi, Marriage राशि कैसे चेक करे, जानिये आपका लग्न क्या है, अपनी लग्न राशि कैसे जाने, लग्न राशि कैसे पता करे.
अपनी लग्न राशि कैसे जाने (Lagna Rashi Check Kaise Kare)
हम में से बहुत से लोग लग्न राशि (Lagna Rashi) क्या है, यह भी नहीं जानते होंगे, तो यह बहुत दूर की बात है कि उन्हें उनकी लग्न राशि पता होगी. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जैसे व्यक्ति के “जन्मराशि” को मान्यता दी गई है उसी तरह व्यक्ति के “लग्न राशि” को भी मान्यता दी गई है.
जिस तरह आपकी जन्मराशि पता करने के लिए आपको अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान पता होना चाहिए, उसी तरह आपकी लग्न राशि पता करने के लिए आपको अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान पता होना चाहिए.
जिस तरह व्यक्ति के जन्मराशि से व्यक्ति के स्वभाव और उसके चरित्र का आकलन किया जा सकता है, उसी तरह लग्न राशि से व्यक्ति के स्वभाव और उसके चरित्र का आकलन किया जा सकता है.
हालाँकि जन्म और लग्न यह दोनों ही राशियां अलग अलग होती है. कहने का मतलब, अगर आपके जन्मतिथि के अनुसार आपकी जन्म राशि मेष है, तो जरुरी नहीं कि आपकी लग्न राशि भी मेष ही होगी, 12 राशियों में से कोई भी एक राशि हो सकती है.
हम में से बहुत से लोग लग्न राशि और जन्मराशि (Chandra Rashi) से जुड़े भ्रम में होते है कि यह दोनों राशियां एक ही होती है, लेकिन यह सही नहीं है, यह दोनों ही राशियां अलग अलग होती है.
भले ही दोनों ही राशियां व्यक्ति को दर्शाती है, भले ही दोनों राशियों से व्यक्ति के चरित्र, रंग रूप, चेहरे की बनावट, व्यक्तित्व तथा प्रभाव का पता चलता है, मगर यह दोनों ही राशियां अलग अलग होती है. क्योंकि चंद्र जातक का मन है और लग्न जातक का शरीर है. इसके लिए नीचे दिया हुआ उदहारण देखे-
यह उदहारण देखे
– व्यक्ति के जन्म के समय पूर्वी क्षितिज पर जो राशि उदित हो रही होती है उसे लग्न राशि कहते हैं. जन्म कुण्डली में चन्द्रमा जिस राशि में स्थित होता है, वह राशि चन्द्र राशि होती है, इसे जन्म राशि भी कहते है.
– डॉ. उमा श्री के अनुसार- यदि किसी व्यक्ति का जन्म “मेष लग्न” में हुआ है और चन्द्रमा 4 नंबर पर है और लग्न में लग्न 1 नंबर से शुरू हुआ है तो उसे “मेष लग्न” कहते है और 4 नंबर में यदि चन्द्रमा बैठे हुए है तो उस व्यक्ति की चन्द्र राशि (जन्मराशि) “कर्क” होगी और लग्न राशि (Lagna Rashi) “मेष” होगी.
जानिए क्या है- लग्न या लग्न राशि (What is Lagna Rashi)
व्यक्ति के जन्म के समय पूर्वी क्षितिज पर जो राशि उदित हो रही होती है उसे लग्न या लग्न राशि कहते हैं. लग्न राशि पता करने के लिए आपको अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान पता होना चाहिए.
हर व्यक्ति की कुंडली में बारह भाव होते है. इन बारह भावों में से चार भाव प्रमुख होते हैं- प्रथम- लग्न, चतुर्थ- सुख, सप्तम- स्त्री और दशम्- व्यापार. इनमें से प्रथम भाव को लग्न कहा जाता है.
जिससे व्यक्ति के चरित्र, रंग रूप, चेहरे की बनावट, आकार-प्रकार, कद-काठी और व्यक्तित्व तथा प्रभाव का पता चलता है. इसके अलावा लग्न से जुड़े अन्य भाव एवं ग्रहों का विचार करके व्यक्ति से जुड़े अन्य विषयों को जाना और समझा जा सकता है.
कुछ ज्योतिषों के अनुसार व्यक्ति का लग्न जानने के बाद व्यक्ति के स्वभाव व विशेषताओं के बारे में 50% जानकारी प्राप्त की जा सकती है. इसलिए ज्योतिष में लग्न कुंडली बहुत ही महत्वपूर्ण होती है.
बता दें कि आकाश में दिखने वाली बारह राशियां ही 12 लग्न हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक लग्न की अवधि लगभग दो घंटे की होती है, दो घंटे के बाद लग्न समय स्वत: बदल जाता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर अलग लग्न राशि (Lagna Rashi) के लिए एक अलग स्वामी ग्रह (Swami Grah) दर्शाया गया है, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है.
लग्न राशि – स्वामी ग्रह
- मेष – मंगल
- वृषभ – शुक्र
- मिथुन – बुध
- कर्क – चन्द्रमा
- सिंह – सूर्य
- कन्या – बुध
- तुला – शुक्र
- वृश्चिक – मंगल
- धनु – गुरु
- मकर – शनि
- कुंभ – शनि
- मीन – गुरु
लग्न का महत्व (Importance of lagna)
जन्मपत्रिका का प्रथम भाव लग्न (Lagna) कहलाता है. ज्योतिष शास्त्र में “लग्न” का बड़ा ही महत्व है, क्योंकि बिना लग्न के जन्म कुंडली (Janam Kundli) की कल्पना ही नहीं की जा सकती है. इसलिए ज्योतिष कहते है कि जन्म कुण्डली में लग्न का महत्व सबसे अधिक होता है.
लग्न से व्यक्ति के स्वभाव, विशेषताओं, चरित्र, रंग रूप, चेहरे की बनावट, आकार-प्रकार, कद-काठी और व्यक्तित्व तथा प्रभाव का पता चलता है. लग्न जन्म कुंडली का सबसे महत्वपूर्ण भाव होता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार लग्न का प्रभाव संपूर्ण शरीर पर होता है और इसका प्रभाव शुभ-अशुभ होता है. अगर जातक के लिए लग्न शुभ या बलवान हुआ तो यह जातक के कुंडली से कई दोष नष्ट कर सकता है.
हर अलग लग्न के लिए एक अलग “शुभ ग्रह” दर्शाया गया है, जो कुंडली की चाबी होता है. अगर उस ग्रह को मजबूत किया जाए तो हर तरह की सफलता पाई जा सकती है, हर समस्या का समाधान हो सकता है, सेहत की समस्या से निजात पा सकते है, रिश्तों को मजबूत कर सकते है, जीवन के संघर्ष को कम किया जा सकता है, करियर की ऊंचाइयों को छू सकते है.
लग्न संपूर्ण जन्म कुण्डली की पृष्ठभूमि होता है इसके जरिये जातक के गुणों व अवगुणों का अवलोकन करने में सहायता प्राप्त होती है और अवगुणों को गुणों में परिवर्तित किया जा सकता है.
लग्न राशि और उनके फल और प्रभाव
1. मेष लग्न (Mesh Lagna)
मेष लग्न के व्यक्ति परिश्रमी होते हैं. यह अत्यधिक क्रोधी तथा अपना कार्य चतुरता से निकलवाने में निपुण होते हैं. हालांकि यह स्वाभिमानी और सही आचरण करने वाले होते हैं. इन्हें खनिज, गैस, जमीन के कार्यों में तथा निर्माण में भवन, रोड से सम्बंधित कार्यों में लाभ होता है.
2. वृषभ लग्न (Vrushbh Lagna)
वृषभ लग्न के व्यक्ति कठिन कार्यों को बड़ी सरलता से पूरा करते हैं. यह बुद्धीमान और प्रिय बोलने वाले तथा शांत प्रकृति के होते है. इन जातको पर शुक्र का पूर्ण प्रभाव होने से इनमें सौंदर्य व प्रेम की चाहत स्वाभाविक रूप से होती है. इन जातकों की अभिरुचि कलात्मक होती है.
3. मिथुन लग्न (Mithun Lagna)
मिथुन लग्न के जातक काफी बुद्धिमान होते है और मैनेजमेंट में माहिर होते हैं, इन्हें अपना काम निकालना बहुत ही अच्छी तरह से आता है. इनकी कल्पना शक्ति (Imaginations) बहुत ही प्रबल होती है. इस लग्न के जातक लकीर के फ़क़ीर न होकर अपनी राह खुद चुनने वाले होते हैं.
4. कर्क लग्न (Kark Lagna)
कर्क लग्न के जातक एक साथ कई कार्य करने में माहिर होते है. इनमें टैलेंट की कोई कमी नहीं होती है, यह मल्टी टैलेंटेड होते है. कर्क लग्न के जातक काफी परिश्रमी होते हैं मगर इन्हें इच्छित फल कई बार देर से मिलता है.
5. सिंह लग्न (Singh Lagna)
सिंह लग्न के जातक काफी अनुशासनबद्ध होते है, इनमें आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं होती है. इनका स्वभाव हुबेहूब जगल के शेर की तरह होता है. इन्हें गुस्सा कम ही आता है, किन्तु एक बार इन्हें गुस्सा आ जाएं तो इन्हें शांत करना मुस्किल हो जाता है.
6. कन्या लग्न (Kanya Lagna)
कन्या लग्न के जातक वाद-विवाद में कुशल यानी ये अच्छे वक्ता होते है. यह बेहद आत्मविश्वासी और साहसी होते हैं. यह जातक काफी भावुक भी होते है, भावुक होने के कारण कई बार यह अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रख पाते है.
7. तुला लग्न (Tula Lagna)
तुला लग्न के जातक समतोल स्वभाव के होते हैं. यह जातक काफी विचारशील तथा ज्ञान प्रिय होते हैं, इनमें गजब की सहनशक्ति होती है. इन्हें विलाशी जीवन शैली भाती है. ये साझेदारी करने में माहिर होते है और ये अच्छे मित्र साबित होते है.
8. वृश्चिक लग्न (Vrushchik Lagna)
वृश्चिक लग्न में जन्मे व्यक्ति अति-आत्मविश्वासी होते है, यह बड़ी से बड़ी समस्याओं से घबराते नहीं है. इस लग्न के व्यक्ति दबंग, हठी और स्पष्टवादी होते है और यह अपनी बात पर सदा अड़े रहते है, लेकीन इस लग्न के व्यक्ति किसी भी अवसर का लाभ उठाने से पीछे नहीं हटते है.
9. धनु लग्न (Dhanu Lagna)
धनु लग्न में जन्म लेने वाले व्यक्ति दूसरों पर जरूरत से ज्यादा विश्वास करते हैं और इससे उन्हें कई बार नुकसान का सामना करना पड़ता है. यह काफी दयावान, आशावादी, सज्जन और स्वभाव से ईमानदार होते है. यह धर्म-कर्म को मानने वाले ईश्वर भक्त होते हुए विद्वान होते हैं.
10. मकर लग्न (Makar Lagna)
मकर लग्न में जन्मे जातक उग्र स्वभाव के होते हैं. यह जातक काफी उत्साही और परिश्रमी होते है. इन्हें दूसरों में गलतियां ढूंढना अच्छा लगता है. मकर लग्न के जातकों को अपनी जिंदगी में कई कठनाईयों का सामना करना पड़ता है.
11. कुंभ लग्न (Kumbh Lagna)
कुछ ज्योतिषों के मुताबिक कुंभ लग्न में जन्म लेने वाले व्यक्ति काफी भाग्यशाली होते है. इन जातकों को बैंक बैलेंस या धन की बचत करना बखूबी आता है. इनकी स्मरणशक्ति तथा मानसिक शक्ति बहुत मजबूत हेाती है. यह जातक हर बात की तह तक पहुचने की कोशिश करते है.
12. मीन लग्न (Mean Lagna)
मीन लग्न में जन्म लेने वाले व्यक्ति सुशील, सुंदर, ज्ञानवान, गणितज्ञ और ईमानदार स्वभाव के होते है. मीन लग्न के व्यक्ति स्वतंत्र रहना पसंद करते है. इनके पास धन का आगमन तो होता है लेकिन इनके पास उसका संचय नहीं हो पाता है.
अपनी लग्न राशि कैसे पता करे (Lagna Rashi Check Kaise Kare)
यदि आप अपनी लग्न राशि (Lagna Rashi) जानना चाहते है तो आपको अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान पता होना चाहिए. इसके बिना आप अपनी “सही लग्न राशि” पता करने असफल होंगे. क्योंकि व्यक्ति के जन्म के समय पूर्वी क्षितिज पर जो राशि उदित होती है उसका पता केवल जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के आधार पर ही लगाया जा सकता है.
जन्मतिथि के अनुसार लग्न राशि जानने के लिए ऐसे कमेंट करे
- नाम: विकाश, जन्म तारीख: 14/07/1988, जन्मसमय 2.30 PM – Nagpur, Maharashtra, India
- Name: Vikash, Dob: 14/07/1988, Time 2.30 PM, – Nagpur, Maharashtra India
कमेंट बॉक्स में इस तरह लिख कर आप हमें अपनी लग्न राशि पूछ सकते है, जल्द से जल्द आपकी लग्न राशि आपको बता दी जायेगी. इसके अलावा अगर आप अपने जन्मतिथि के अनुसार अपनी जन्म राशि जानना चाहते है तो यहां क्लिक करे.
नोट – कृपया अपना कमेंट स्पष्ट लिखे, ताकि हमें आपकी सही लग्न राशि (Lagna Rashi) खोजने में आसानी हो, उसके लिए ऊपर 2 उदहारण दिए गए है, उस प्रकार अपना कमेंट लिखे.
यह भी जरुर पढ़े
- राशि की अनुसार लड़कियों के नाम
- राशि की अनुसार लड़को के नाम
- अपना जन्म नक्षत्र कैसे जाने
- कालसर्प दोष कैसे पता करे, चेक करे
- मांगलिक दोष कैसे चेक करे
- अपनी जन्मराशि कैसे पता करे
- जाने किस भगवान की पूजा करे
Sir mera nam vijay hai. meri dob 24-12-1990, time 11.30 pm hai. aur place Nasik maharashtra hai. to meri lagna rashi kya hogi.
इस जन्मतिथि के अनुसार लग्न राशि सिंह है.
सर मेरा नाम तारिक है ,d,o,b 16/07/1969 है , जन्म का समय रात के 12.05, जन्म स्थान गया बिहार , भारत है। मेरा लगन बताने की कृपा करें
इस जन्म तिथि के अनुसार लग्न राशि कन्या है.
Name :- yanshu
Date of birth :- 24/07/1998
Time :- 4:44 am
Birth Place :- atru, Baran rajasthan
इस जन्म तिथि के अनुसार लग्न राशि मिथुन है.
इस जन्मतिथि के अनुसार आपका लग्न कुंभ है.
कृपया मै अपनी राशि एवं कौन से lagna की राशि है।
कुपया अपनी जन्म तिथि जन्म समय और जन्म स्थान बताये.
What is lagna? What is lagna rashi? How to know the Ascendant Sign? You have posted a very good article about this.
lagna Kya hai? What is lagna rashi? How to know the Ascendant Sign? You have posted a very good article about this.
Thanks Divyangana ji..
Sir mera nam swapnil Srivastava hai
Meri dob 11/11/1993 hai
Time 7.25 ke aas pass hai
Place Lucknow hai
कृपया जन्मसमय AM-PM के साथ बताये..
Name- Karan Jaiswal
DOB- 22/02/1992
TIME- 4:55PM
BIRTH- LUCKNOW
Maine apke portal pr jnmrashi pata ki apne bataya ki Tula hai aur lagn Rashi bhi bataye.
Ek baat mere naam see abhi Tak Mai mithun Rashi manta tha.
Mai kaun si Rashi ko Manu ya dekha karu ye mujhe bataiye please
लग्न : कर्क
.
आप जन्मराशि यानी चन्द्रराशि को फॉलो करे.
Manoj saryam
D.01/02/199
time 4:30
at.sunari mohgaov post.kuhiya dist chhindwara m.p 480110
कृपया अपनी जन्मतारीख स्पष्ट लिखे..
Name : Vinay Kumar Yadav
DOB & Time : 19/08/1993 (2:47 AM)
Birth Place : Bareilly (UP)
इस जन्मतिथि के अनुसार लग्न राशि मिथुन है.
Name: Ashish Kumar Gupta , Dob: 04/05/1977, Time 2.20 PM, At & Post– Jalalpur, Distt- Jaunpur, Uttar Pradesh, India 211001
इस जन्मतिथि के अनुसार लग्न राशि सिंह है.
तारीख:6/30/2005
जन्म स्थान :कामठी नागपूर महाराष्ट्र
समय:8AM
इस जन्मतिथि के अनुसार लग्न राशि कर्क है.
Date of brith: 3-jan-2000 , time:11pm, pace: jalalpur ,rajisthan india
इस जन्मतिथि के अनुसार लग्न राशि सिंह है.
नाम:. बिजेंद्र सिंह,
जन्म तारीख: 09/11/1976,
जन्मसमय 10.30 PM
Panipat, Haryana, India
लग्न राशि क्या होगी?
इस जन्मतिथि के अनुसार लग्न राशि सिंह है.
Manoj Menon
21 January 1976
2.45AM
BHUJ KUTCH GUJARAT
इस जन्मतिथि के अनुसार लग्न राशि तुला है.
Uma Menon
21 January 1976
2:00 AM
BHUJ Kutch Gujarat
इस जन्मतिथि के अनुसार लग्न राशि तुला है.
…. Chek comment
Your comment is transfer here
Regarding Lagn Rashi :
मैं मुस्लिम हूं मगर देखता हूं कि वैदिक ज्योतिष से मेरे बारे में की गई भविष्यवाणियां काफी सही निकलती हैं जो कि निकलनी भी चाहिए थीं क्योंकि वैदिक सिध्दान्त आज की Astronomy से ज्यादा Logical है | आप कृप्या मेरी लग्न राशि बताएं —
(1) नाम ~ मोहम्मद रशाद जलाल
(2) जन्म तारीख ~ 20/02/1996
(3) जन्म समय ~ 1 : 15 PM
(4) जन्म स्थान ~ Prayagraj ( Allahabad ), Uttar Pradesh, India.
इस लेख में अपने यह तो बता दिया कि लग्न राशि वह राशि है जो व्यक्ति के जन्म के समय पूर्वी क्षितिज पर उदित होती है पर अफसोस आपने जन्म तारीख, जन्म समय और जन्म स्थान की मदद से लग्न की गणना करने वाला सूत्र नहीं दिया | मुझे ज्योतिषीय गणनाओं में रुचि है, अगर आप सूत्र आदि बता देते तो बहुत अच्छा होता | हो सकता है कि इस कॉलम में सूत्र बताना आपके लिए आसान न हो, अगर वाकई ऐसा है तो आप कृप्या मुझे यह बता दें कि ज्योतिष का course कहां से व कैसे किया जा सकता है , क्या इस course को online कर सकते हैं , या फिर क्या कोई e-book या PDF आदि मुझे मिल सकती है जिससे मैं ज्योतिष सीख जाऊं |
इस जन्मतिथि के अनुसार लग्न राशि वृषभ है. आप Astrology course कर सकते है, और यह कोर्स भारत के कई कॉलेजो में उपलब्ध है.
Name -Gayatri Dewangan
Date of birth-11/01/2000
Gotra-sonpareta,
Village-Gureda, Gunderdehi, balod, cg
Is saal meri shadi ka lagan hai nai or kis lagan rashi ke sath meri shadi hogi
कृपया अपना जन्म समय am pm के साथ बताये.
divye prakash gupta d o b 3/11/1997 time 4:46 pm place gwalior…lagan rashi kya hogi
इस जन्मतिथि के अनुसार लग्न राशि मेष है.
Name -Shaurya Pratap Singh Chauhan
Dob -09/06/2007
Time-06:12 pm
Place-Agra ,uttarpradesh
Lagna rashi and it’s lagna devta
इस जन्मतिथि के अनुसार लग्न राशि वृश्चिक है.
name: surender
date of birth : 25/01/1962
time of birth : 1.30pm
birth place : Rurkee( utrakhand)
please lagan rashi bataye
इस जन्मतिथि के अनुसार जन्मराशि कन्या है.
Jay Tiwari
Date of birth – 02/10/2005
Time of birth- 5:00 pm
Place of birth- Pratapgarh Uttar Pradesh India
इस जन्मतिथि के अनुसार लग्न राशि मीन है.
Name:- SUNNY PANDEY
DOB:-01/04/1995
TOB:- 04:00 PM
B.Place:- panagarh ( West Bengal)
Hmara lagna rashi or rashi kya hai,, kya hmara naam ‘S’ se hai sahi hai,, B-tech( Automobile) karna sahi rahega,, job karu yaa business,, agar business to Koon sa business ,,,ya job to job kab lagegi ,,,,
marriage kab hoga
इस जन्मतिथि के अनुसार लग्न राशि कन्या है.
Name… Yashoda priya
Time…. 11:40 pm
Place…. Bandikui, Rajasthan… India
D.O.B….. 10-09-86
इस जन्मतिथि के अनुसार लग्न राशि सिंह है.
Mera lagna rashi
D.o b. 04 04 1969
Time 8:a.m to9 a.m.
कृपया अपना जन्म स्थान बताये..
Name :- Mohit Hasrajani
Dob :- 4.12.2004
Time :- 10:35 pm
Place :- jaipur rajasthan
इस जन्मतिथि के अनुसार लग्न राशि कर्क है.
मेरी जनमतिथी २६/०१/१९६७ है, जन्मस्थान-दिल्ली, समय दोपहर के २:३० बजे। तो मेरी चन्द्र राशि कौन सी है? और लग्न राशि कौन सी है?
चन्द्र राशि – कर्क
लग्न राशि – वृषभ
DOB: 29/11/1988
Place: Ulhasnagar
Time: 6.35 Am
इस जन्मतिथि के अनुसार लग्न राशि वृश्चिक है.
Name: Shatakshi Vashishtha
DOB: 03 Oct, 1996
Time: 14:31 ( 2:31 pm)
Place: Delhi
इस जन्मतिथि के अनुसार लग्न राशि मकर है.
My Name – Anurag Sapkota Date of Birth 30 November 1982 Time 2:30A.M Birth Place- Golaghat Assam….I want to My Lagna Rashi & Chandra Rashi..
इस जन्मतिथि के अनुसार लग्न राशि तुला है.
Hemant kumar saryam
DOB 19/08/1989
TIME 10 PM
PLACE CHHINDWARA (M P)
इस जन्मतिथि के अनुसार लग्न राशि मेष है.
Name dinesh dob 06/07/2002
Time 06:54,address Bikaner
कृपया जन्मसमय AM-PM के साथ बताये..
Name amit date of birth 08 january 1984 time 7.59 am place jwali himachal pradesh
इस जन्मतिथि के अनुसार लग्न राशि मकर है.
Name- Komal
DOB- 17/08/2000
Time- 10.30am
Place- Barara(ambala)
Meri lagan rashi kya h
इस जन्मतिथि के अनुसार लग्न राशि तुला है.
Jadeja Harpalsinh m.
Dob-03/06/1987
Time-1:35 pm
Place-Bhavnagar, Gujarat
इस जन्मतिथि के अनुसार लग्न राशि कन्या है.
Name-Raman kumar
DOB-14/02/1995
Time-4.30pm
Place-Barara
इस जन्मतिथि के अनुसार लग्न राशि कर्क है.
Name- Komal
DOB- 17/08/2000
Place-Barara(ambala)
Time-10.30am
Shadi kab tk hogi aur kaise hogi love ya arrange
इस जन्मतिथि के अनुसार लग्न राशि तुला है. शादी कब तक होगी, यह जानकारी उपलब्ध नहीं है.
मेरा नाम निवेदिता हैं मेरी जन्म दिनांक4-7-1971है मेरी राशि और लग्न क्या है
कृपया जन्मसमय AM-PM के साथ बताये.
Name -Nishu
DOB-09/10/1998
Place-Panipat
Time-03:45Pm meri janam rashi aur lagan rashi kya hai
इस जन्मतिथि के अनुसार जन्म-राशि वृषभ और लग्न-राशि कुंभ है.
26 जुलाई 1969 समय रात्रि 8 बजकर 3 मिनिट
आंधी तहसील रामगढ जिला जयपुर
इस जन्मतिथि के अनुसार लग्न राशि मकर है.
Namaste sar mera naam Saloni hai meri date of birth 18. 2. 1985 . hi hai mein dopahar ko 1:30 pm par delhi mai hui hu. Meri janam Rashi aur lagan Rashi kya hai.
आपकी जन्म राशि मकर और लग्न राशि वृषभ है.
Name-Vishal Singh
Dob-16/02/1994
Place -mirzapur UP
Time – 7:50am (सुबह)
इस जन्मतिथि के अनुसार लग्न राशि कुंभ है.
Name-Lisa Ganik
Dob-11.09.1998
Place-Sambalpur
Time- Between 6:30-7:00 pm
Meri janm rashi aur lagna rashi kya hai?
इस जन्मतिथि के अनुसार जन्म राशि कन्या और लग्न राशि मीन है.
Sir mera naam prashant thakur hai meri dob hai 22 march 1989 time raat k 8.20 min.din budhwar sthan himachal pradesh
इस जन्मतिथि के अनुसार लग्न राशि तुला है.
मेरा नाम सचिन
जन्म वर्ष 9/3/1995
जन्म स्थान लखनऊ उत्तर प्रदेश
कृपया जन्मसमय AM-PM के साथ बताये..
Name:Swaraj Prabhakar jaiswar.DOB:21 April 1998.time:1am.sarvodaya hospital, ghatkopar, mumbai, maharashtra.
इस जन्मतिथि के अनुसार लग्न राशि मकर है.
Name: Jitesh Sharma
D.O.B. : 07-05-1993
Time: 4:30 a.m.
Place: Mandavara village
Jhunjhunu district
Rajasthan
इस जन्म तिथि के अनुसार लग्न राशि मीन है.
नाम – लक्ष्य
दिनांक – ४-९-२००४
समय – ६:४५
स्थान – जोधपुर, राजस्थान ,
कृपया जन्म लग्न, राशि अंश कला विकला सहित बताने की कृपा करावे।
कृपया अपना जन्म समय am pm के सात बताये
Dob:- 12/july/1998
13:30
Darbhanga, Bihar
कृपया अपना जन्म समय am pm के साथ बताये
Name Hriyaan Singhal
DOB- 29-03-2015
Birth Place- Greater Noida
Birth Time 11:45am
Plz tell my lagan rashi
इस तिथि के अनुसार लग्न राशि मिथुन है.
मेरी लग्न राशि क्या हैं मेरा जन्म स्थान
कोलकाता में 20:06:68 को हुआ और
जन्म समय हैं 11:30 अपराह्न ।
इस जन्म तिथि के अनुसार लग्न राशि कुंभ है.
name – Anshuman upadhyay
DOB – 24 AUGUST 1995
TIME – 04:50 PM
PLACE – LUCKNOW UTTARPRADESH
SIR WHAT IS MY LAGNA RASHI AND MY ZODIAC SIGN TO FOLLOW
इस जन्म तिथि के अनुसार लग्न राशि धनु है.
मेरा नाम संजीव कुमार झा
जन्म तिथि 30/10/1973
समय 1 .05 A M
बिहार दरभंगा
मेरा लग्न राशि बताए प्लीज
इस जन्म तिथि के अनुसार लग्न राशि कर्क है.
Jitesh Sharma
08-06-1993
4:20 a.m.
Mandawara village,jhunjhunu district,rajasthan
India
Meri naam rashi makar hai
Mujhe meri lagna rashi jaanni hai
इस जन्म तिथि के अनुसार लग्न राशि मेष है.
Name Chetan B D 14 8 98 janame vel 4 pm
कुपया अपना जन्म स्थान बताये.
Apne is post me aapne bahut hi achchi jankari bataya hai…
Mera bhi ek blog hai jisme share market and mutual funds ke bare me jankari diya jata hai…
Aap ek backlink degen…
Thanks…
इसके लिए आपको एक Guest post लिखना होगा. जो करीब 1000 + word का होना चाहिए.
Kirpa bataye ki Meri Janam or Lagan Rashi Kya he?
Mukesh Kumar : Date 20/07/1977 Time 00:10 – 00:25 AM. Delhi ( 19 July or 20 July ki raat)
कृपया अपना जन्म स्थान बताये.
Vandana 21 july 1997 8AM bhabhua bihar
इस जन्म तिथि के अनुसार लग्न राशि कर्क है.
Bhutesh 29/09/1997 8:30Am ludhiana Punjab
इस जन्म तिथि के अनुसार लग्न राशि तुला है.
Sry 29/09/1998 hai date of birth
कुपया अपना जन्म स्थान और जन्म समय बताये.
Gajendra 24/08/1988 11:12PmSomthing
Kripya meri Waha rashi bataiye jiske Anusar meri life main Ho raha hai
कृपया अपना जन्म स्थान बताये.
Name:- Ayush Singh
Dob:- 30/11/2003
Time:-5:05 am
Birth place:- barhi, Jaynagar, bihar, india
इस जन्म तिथि के अनुसार लग्न राशि तुला है.
Name : sunil kumar
Dob : 29-08-1977
Time : 23.10
Place : Delhi
Please tell my lagn raashi
इस जन्म तिथि के अनुसार लग्न राशि वृषभ है.
Deepanshu Chauhan
28 may 1992
05:05 AM
Meerut up
Meri Lagan rashi kya hai
इस जन्म तिथि के अनुसार लग्न राशि मेष है.
Name- Keyaan Mandhan Time 1:30 PM Place Indri, Karnal, Haryana Date of Birth 25/10/1994
इस जन्म तिथि के अनुसार लग्न राशि मकर है.
Name: sandeep, Dob: 10/09/1982, Time 00:50 AM, – jabalpur,madhya pradesh, India
इस जन्म तिथि के अनुसार लग्न राशि मिथुन है.
Dob -01-01-1989
Birth time -12:58 pm
Birth place – chandigarh, india
इस जन्म तिथि के अनुसार लग्न राशि मिन है.
Name – Devanshu , DOB – 18/06/1999 , Time – 10:50 PM , Place – Dumari Adda, Saran, Bihar.
इस जन्म तिथि के अनुसार लग्न राशि मकर है.
Priya pandey
Dob – 27 March 2002
Birth place – Ghaziabad
Birth time – 7:26 pm
इस जन्म तिथि के अनुसार लग्न राशि कन्या है.
Vineet kumar
Dob – 10 August 1977
Birth place – Kota, Rajasthan
Birth time – 8:15am
इस जन्म तिथि के अनुसार लग्न राशि सिंह है.
Name – Pratik gocher
DOB – 08 – 04 – 2001
Palace – bhawani Mandi , rajasthan
Time – 06 : 40 AM
इस जन्म तिथि के अनुसार लग्न राशि मीन है.
Name :- Sandeep Singh Shekhawat
DOB :- 10 August 2006
Birth time :- 08:55 AM
Place :- Ahmedabad, Gujarat, India
इस जन्म तिथि के अनुसार लग्न राशि सिंह है.
My name is anjali kumari ,dob 26/12/1999 birth place – new delhi time 3.30 am
इस जन्म तिथि के अनुसार लग्न राशि तुला है.
My name is Poonam
DOB…5.10.86
Place …shahjahpur up
Time…..8..30am
इस जन्म तिथि के अनुसार लग्न राशि तुला है.
name:dhiraj changmai DOB:15/9/2021 time:2.58 place:india
कृपया अपना जन्म स्थान बताये
Name: Dhanraj Jajunda Date: 14-03-2004
Time: 2:30am place- degana, nagour rajasthan
इस जन्म तिथि के अनुसार लग्न राशि धनु है.
NAME : HEMENDRA SINGH RATHORE
DOB: 30-10-1991
TIME: 01:01:0 M
PLACE: AJMER, RAJASTHAN
WHAT IS MY LAGNA
WHICH GEMSTONE IS GOOD FOR ME FOR LONG LIFE BUSINESS, PROSERITY, HEALTH WEALTH
WHAT BUSINESS IS GOOD FOR ME
कृपया अपना जन्म समय am pm के साथ बताये
Jyoti yadav dob- 20-07-1998
Time-5:50 am
Address -Madangir 19/564, New Delhi 110062 , India
Meri janm rashi aur lagan rashi kya hogi
इस जन्म तिथि के अनुसार लग्न राशि मिथुन है.
इस जन्म तिथि के अनुसार लग्न राशि कन्या है.
सर कई लोगो के जन्म दिवस और समय जगह एक ही हो सकते है और नाम भी तो कैसे पता कि मेरा कौन सा ग्रह है जो हानि देगा या नही ।
नाम मयंक राज
जगह बिहार
जन्म तिथि ( 29 जून 1997 ) आधार कार्ड पर / 10 सर्टिफिकेट पर ( 07 जनवरी 2000 )
जन्म समय – रात में है ( टाइम नही पता )
इससे क्या क्या पता चल सकता है ?
कृपया अपना जन्म समय am pm के साथ बताये
Name : Sanjay Nayak, Date : 13/07/1987 , Time : 11.35 P.M. , Ahmedabad , Gujarat
Wife Name : Roshani Vyas Date 26/09/1995 , Time 03:09 P.M. Modasa Aravalli Gujarat
Name : Sanjay Nayak के जन्म तिथि के अनुसार लग्न राशि मीन है.
Name : Roshani Vyas के जन्म तिथि के अनुसार लग्न राशि मकर है.
Name- Lakshman
D.O.B – 8 July, 1999
Janm tithi- 3 : 33 minute P.M.
Place: Mehsana , Gujarat
इस जन्मतिथि के अनुसार लग्न राशि वृश्चिक है.
Name- Kulbir singh
D.O.B- 4 October, 1977
Birth Time- 12:00:00 afternoon
Place- Ludhiana, Punjab, India
इस जन्मतिथि के अनुसार लग्न राशि घनु है.
Please tel me my, जन्म लग्न, and जन्म चंद्र राशि, details as below
Name : Anand Kumar Jha
DOB : 11/02/1969
Time of Birth : 22:10:10
Place of birth : Koilakh, Madhubani, Bihar
लग्न राशि – तुला
चन्द्र राशि – वृश्चिक
Name Narendra Kumar
Date of Birth 08-04-1985
Birth Time 2.30 PM
Birth Place Babai ,Madhya Pradesh
इस जन्मतिथि के अनुसार लग्न राशि कर्क है.
Name – somnath soni
Date-20/6/2022
Time -2:22 min. Pm
Place -shivpuri ,madhyapradesh ,india
इस जन्मतिथि के अनुसार लग्न राशि तुला है.
Name: Rishita Sharma
Dob: 25/01/2003
Time: 1:42 p.m.
Place of birth: Samana,Punjab, India
इस जन्मतिथि के अनुसार लग्न राशि वृषभ है.
Name: sagir
Dob: 29/9/2000
Place of birth: assam Margherita India
कृपया जन्मसमय AM-PM के साथ बताये.
Name. Sagir
Dob. 29,9,2000
Time . 1: 6 pm
Place of birth: Assam Margherita india
इस जन्मतिथि के अनुसार लग्न राशि मकर है.
SUJIT KUMAR YADAV JANM STHAN – KATHAL DHANUSHA NEPAL DOB 07/MARCH/1990
कृपया अपना जन्मसमय बताये..