क्या State PSC एग्‍जाम पास करके भी IPS officer बन सकते है? क्या UPSC exam के अलावा किसी अन्य एग्जाम को पास करके IPS बना जा सकता है? क्या राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा के जरिये आईपीएस ऑफिसर बन सकते है? जानिए इन सवालों के जवाब :

Kya State PSC Exam Pass Karke Bhi IPS officer Bana Ja Sakta Hai

IPS Officer क्या है?

  • IPS Full form: Indian Police Service
  • IPS Full form in hindi: इंडियन पुलिस सर्विस

आईपीएस ऑफिसर यानी इंडियन पुलिस सर्विस. यह पुलिस डिपार्टमेंट का एक ऐसा पद है, जिसके लिए युवां बिना खाए पिये न जाने कितनी मेहनत करते है. क्योंकि आईपीएस बनना किसी अग्निपरीक्षा से गुजरने से कम नहीं है.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि आई.पी.एस का पद भारत की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था में एक उच्च सम्मानित पद है और यह भारतीय पुलिस सेवा भारतीय लोकतंत्र का सबसे बुनियादी आधार है.

भारतीय पुलिस सेवा यानी आईपीएस भारत सरकार की तीन अखिल भारतीय सेवाओं में से एक है. जिसमे अन्य दो आई.ए.एस (IAS) और आई.एफ.एस (IFS) सेवा शामिल है.

भारत में, एक आईपीएस अधिकारी को कई जिम्मेदारियां और अधिकार दिए गए हैं. जिनमे सबसे पहले नंबर पर यह जिम्मेदारी है कि उनके अधिकार क्षेत्र में लोग सुरक्षित रहे और जिले में सभी अधिकारी कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम करते रहे.

इसके अलावा, आईपीएस अधिकारी कई तरह की जिम्मेदारियां संभालते हैं, जैसे- अपराधों को रोकना, दुर्घटनाओं को रोकना, आपदा संचालन, अपराधों की जांच करना आदि.

 

क्या State PSC एग्‍जाम पास करके भी IPS officer बन सकते है?

आप सभी जानते होंगे कि IPS बनने के लिए UPSC द्वारा आयोजित Civil Services Examination पास करना होता है, यह परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है.

लेकिन क्या UPSC Exam के अलावा किसी अन्य Exam को पास करके भी IPS बना जा सकता है? इसका सही जवाब है- हाँ, जी हाँ UPSC exam के अलावा State PSC एग्‍जाम पास करके भी IPS officer बन सकते है.

लेकिन State PSC Exam पास करने के बाद SP बनने में आठ से 10 साल का समय लगता है, और UPSC Civil Services Exam पास करके आप तुरंत IPS के लिए नियुक्त किया जाता है और उन्हें ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है.

दोस्तों, अब मै उम्मीद करता हूँ कि आपको क्या State PSC एग्‍जाम पास करके भी IPS officer बन सकते है? इस प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा. फिर भी इससे सबंधित आपका कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है.


 

संबंधित सवाल

Topic of this article: Kya State PSC Exam pass karke bhi IPS officer ban sakte hai information in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *