क्या Patwari से Tehsildar बन सकते है? क्या कोई पटवारी तहसीलदार बन सकता है? क्या प्रमोशन के माध्यम से  Patwari Tehsildar बन सकते है? जानिए इन सवालों के जवाब :

Kya Patwari se Tahsildar ban sakte hai

Patwari क्या होता है?

पटवारी (Patwari) जिन्हें आज के समय में “लेखपाल” के नाम से जाना जाता है. यह राजस्व विभाग (Revenue Department) का एक अधिकारी होता है, जो State government का एक कर्मचारी होता है.

यह कई प्रकार के कार्यों के लिए जिम्मेदार है. जैसे- खेती किसानी, जमीन नक्शा रिकॉर्ड, भूमि का क्रय-विक्रय, भूमि का हस्तांतरण, राजस्व अभिलेखों से संबंधित कई प्रकार के कार्य एवं आय प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण प्रमाण पत्र, इसके अलावा कई प्रकार के कार्य पटवारी को सौपे गए है.

 

Tehsildar क्या होता है? 

तहसीलदार (Tehsildar) तहसील का राजस्व प्रभारी होता है. कई राज्यों में तहसीलदार को तालुकादार या तहसील का मुखिया या मुख्य अधिकारी भी कहा जाता है. इसका काम कर जमा करना होता है, इसलिए इसे कर अधिकारी भी कहा जाता है.

तहसीलदार के कार्य की बात करे, तो भूमि से संबंधित कार्य व इससे जुड़े विवादों को का निवारण करना, भूमि अभिलेख से संबंधित कई प्रकार के कार्य करना, पटवारी के कार्यो का पर्यवेक्षण करना, फसल की नुकसान भरपाई, दस्तावेजों से संबंधित कार्य आदि कई प्रकार के लिए जिम्मेदार है.

 

क्या Patwari से Tehsildar बन सकते है?

जैसे हमने ऊपर बताया है कि Patwari राजस्व विभाग का एक अधिकारी होता है और Tehsildar तहसील का राजस्व प्रभारी होता है. इससे यह पता चलता है कि यह दोनों ही पद एक ही विभाग के पद है, यानी Patwari और Tehsildar यह दोनों ही पद राजस्व विभाग के पद है.

इससे यह भी पता चलता है कि Patwari से Tahsildar उच्च स्तर का पद है. क्योंकि Tahsildar तहसील का मुखिया या मुख्य अधिकारी होता है. लेकिन इससे यह स्पष्ट नहीं होता है कि Patwari प्रमोशन के माध्यम से Tehsildar बन सकता है. आइये इस बात को भी स्पष्ट कर देते है या क्या कोई पटवारी तहसीलदार बन सकता है? इससे जुडी जानकारी से परिचित होते है.

जिस प्रकार यह सच है कि Tehsildar का पद Patwari पद का वरिष्ठ पद है और यह दोनो ही राजस्व विभाग के कर्मचारी है, उसी प्रकार यह भी सच है कि पटवारी तहसीलदार बन सकते है.

जी हाँ, Patwari को कुछ वर्षो के सेवा के बाद उसके अच्छे रिकॉर्ड को देखते हुए विभागीय परीक्षा के माध्यम से प्रमोशन मिलता है, जिससे वह पहले Naib Tehsildar फिर Tehsildar बन जाता है.

दोस्तों, अब मै उम्मीद करता हूँ कि आपको क्या Patwari से Tehsildar बन सकते है? इस प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा. फिर भी इससे सबंधित आपका कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है.


 

संबंधित सवाल

Topic of this article: Kya Patwari se Tahsildar ban sakte hai information in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *