क्या BA के स्टूडेंट्स PCS बन सकते है? क्या Arts से Graduation करके PCS के लिए Apply कर सकते है? PCS के लिए क्या Qualification होनी चाहिए? जानिए इन सवालों के जवाब :

Kya BA ke Students PCS ban sakte hai

PCS क्या है?

  • PCS Full Form in English – Provincial Civil Service
  • Full Form in Hindi – प्रांतीय सिविल सेवा

उत्तर प्रदेश सरकार की कार्यकारी शाखा की प्रशासनिक सिविल सेवा है पीसीएस. पीसीएस अफसर (PCS Officer) यानी प्रांतीय सिविल सेवा अधिकारी, जो उम्मीदवार राज्य लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) द्वारा आयोजित PCS exam उतीर्ण करते है, उन्हें PCS Officer के रूप में नियुक्त किया जाता है. जितने भी PCS Officer नियुक्त किये जाते है वह सभी राज्य सरकार के नियंत्रण में होते है.

PCS Officer की नियुक्ति कानून व्यवस्था और राजस्व प्रशासन के रखरखाव के लिए, विभिन्न स्तरों जैसे जिला, मंडल और उप-मंडल में पदों को संभालने के लिए की जाती है.

PCS की परीक्षा हर साल राज्य लोक सेवा आयोग ((Uttar Pradesh Public Service Commission) ) द्वारा आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में उतीर्ण होने वाले अभ्यर्थी को विभिन्न पदों पर जैसे- एसडीएम, डीएसपी, एआरटीओ, बीडीओ, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, असिस्टेंट कमिश्नर व्यापार कर आदि पर नियुक्ति मिलती है.

 

क्या BA के स्टूडेंट्स PCS बन सकते है?

यदि आपने BA पास किया है या आप BA की पढाई कर रहे है और आप जानना चाहते है कि क्या आप PCS के लिए Apply कर सकते है, तो मै आपको बता दूँ कि हाँ आप PCS के लिए Apply कर सकते है.

शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification) – जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में तीन साल की ग्रेजुएशन डिग्री करने वाले उम्मीदवार PCS के लिए Apply कर सकते है. यानी BA, B.com, BSc, BCA, BBA, BSW, Bsc cs, BE, B.tech आदि सभी के स्टूडेंट्स PCS के लिए Apply कर सकते है.

आयुसीमा (Age Limit) – कोई भी ग्रेजुएट उम्मीदवार जिनकी आयु 21 से 40 साल के बीच है, तो वे पीसीएस भर्ती परीक्षा (UPPSC PCS) के लिए अप्लाई करने के योग्य हैं. इसमें आरक्षित वर्गों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट का प्रावधान है.

दोस्तों, अब मै उम्मीद करता हूँ कि आपको क्या BA के स्टूडेंट्स PCS बन सकते है? इस प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा. फिर भी इससे सबंधित आपका कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है.


 

संबंधित सवाल

Topic of this article: Kya BA ke Students PCS ban sakte hai information in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *