क्या BA के स्टूडेंट्स Tahsildar बन सकते है? क्या Arts से Graduation करके Tahsildar के लिए Apply कर सकते है? तहसीलदार के लिए क्या Qualification होनी चाहिए? जानिए इन सवालों के जवाब :

Kya BA ke Students Tahsildar ban sakte hai

Tehsildar क्या होता है?

तहसीलदार (Tahsildar) तहसील का राजस्व प्रभारी होता है. कई राज्यों में तहसीलदार को तालुकादार या तहसील का मुखिया या मुख्य अधिकारी भी कहा जाता है. इसका काम कर जमा करना होता है, इसलिए इसे कर अधिकारी भी कहा जाता है.

तहसीलदार के कार्यो की बात करे, तो भूमि से संबंधित कार्य व इससे जुड़े विवादों को का निवारण करना, भूमि अभिलेख से संबंधित कई प्रकार के कार्य करना, पटवारी के कार्यो का पर्यवेक्षण करना, फसल की नुकसान भरपाई, दस्तावेजों से संबंधित कार्य आदि कई प्रकार के लिए जिम्मेदार है.

तहसीलदार का पद एक प्रतिष्ठित पद है, तहसील का मुखिया होने के कारण तहसीलदार को समाज में अच्छा सम्मान मिलता है, साथ ही इस पद पर विराजमान अधिकारी को अच्छा वेतन मिलता है.

यदि आप तहसीलदार बनना चाहते है, तो आपमें जरुरी योग्यता (Age Limit, Educational qualification) होनी चाहिए. यही यह है तो उसके बाद आपको राज्य सिविल सेवा परीक्षा (State civil service exam) के लिए आवेदन करना होगा और उसे पास करना होगा.

यह परीक्षा तीन चरणों (Preliminary Exam, Mains Exam, Interview) में आयोजित की जाती है. जो उम्मीदवार परीक्षा पास करते है, उन्हें नायब तहसीलदार के रूप में नियुक्ति मिलती है.

 

क्या BA के स्टूडेंट्स Tahsildar बन सकते है?

यदि आपने BA पास किया है या आप BA की पढाई कर रहे है और आप जानना चाहते है कि क्या आप Tahsildar के लिए Apply कर सकते है, तो मै आपको बता दूँ कि हाँ आप Tahsildar के लिए Apply कर सकते है.

शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification) – जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री करने वाले उम्मीदवार Tahsildar के लिए Apply कर सकते है.

यानी BA, B.com, BSc, BCA, BBA, BSW, Bsc cs, BE, B.tech आदि सभी के स्टूडेंट्स Tahsildar के लिए Apply कर सकते है. इसके साथ ही, उम्मीदवारों को संबंधित राज्य की आधिकारिक क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए.

आयुसीमा (Age Limit) – कोई भी ग्रेजुएट उम्मीदवार जिनकी आयु 21 से 42 साल के बीच है, तो वे Tahsildar Bharti परीक्षा के लिए अप्लाई करने के योग्य हैं. इसमें आरक्षित वर्गों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट का प्रावधान है.

दोस्तों, अब मै उम्मीद करता हूँ कि आपको क्या BA के स्टूडेंट्स Tahsildar बन सकते है? इस प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा. फिर भी इससे सबंधित आपका कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है.


 

संबंधित सवाल

Topic of this article: Kya BA ke Students Tahsildar ban sakte hai information in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *