क्या BA के छात्र Bank job के लिए अप्लाई कर सकते हैं? क्या BA के छात्र Bank exam के लिए आवेदन कर सकते हैं? क्या बीए के छात्र बैंक की नौकरी के लिए पात्र हैं? आगे जानिए इन सवालों के जवाब :

 अंग्रेजी में पढ़े 

Kya BA ke students Bank job ke liye Apply kar sakte hai

BA क्या है?

BA Full Form: Bachelor of Arts इस कोर्स को करने के लिए छात्रों को 11वीं कक्षा में ही Arts faculty का चयन करना होता है. उसके बाद Arts faculty से 11वीं-12वीं कक्षा पास करनी होती है और BA degree course करना होता है.

अधिकांश संस्थानों में छात्रों को 12वीं पास करने के बाद या BA में Admission लेने या BA की Degree हासिल करने के लिए किसी भी प्रकार की Entrance exam देने की आवश्यकता नहीं होती है.

 

बीए एक 3 वर्षीय स्नातक डिग्री कोर्स है जिसमें छात्र निम्नलिखित विषयों का अध्ययन कर सकते हैं

Hindi, English, Sociology, History, Political Science, Geography, Agricultural Services, Child Welfare and Social Studies, Public Administration, Computer Science. Instrumental music, cinema and photography, biology, advertising and brand management, tourism studies, rural development, yoga, hospitality and tourism, psychology, etc.

 

क्या BA के छात्र Bank job के लिए अप्लाई कर सकते हैं?

अगर आपने BA pass कर लिया है, या आप BA की पढ़ाई कर रहे हैं, और आप जानना चाहते हैं कि क्या BA के बाद आपको Bank job मिल सकती है, तो आपको बता दें कि BA के बाद आपको Bank job मिल सकती है.

बीए के छात्र Bank की Naukri के लिए पात्र हैं, वे बैंक की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. बीए पास करने के बाद छात्र बैंक में Clerk, PO और अन्य पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

वर्तमान में IBPS (बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान) अधिकांश बैंकों के लिए Bharti और Pariksha आयोजित कर रहा है. अगर आप बैंक में नौकरी पाना चाहते हैं, या Banking में Career बनाना चाहते हैं, तो आपको IBPS exam की तैयारी ठीक से करनी चाहिए.

– अगर आप विस्तार से जानना चाहते हैं कि IBPS क्या है, IBPS exam की तैयारी कैसे करें, तो यहां क्लिक करें.


 

संबंधित सवाल

Topic of this article: Kya BA ke Students Bank job ke liye Apply kar sakte hai information in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *