क्या आप जानते है समुंद्री तूफान क्यों आते है? समुंद्री तूफान का रहस्य क्या है, ऐसा क्या है हमारे वातावरण में की एक तूफान आता है और सब कुछ तबाह करते हुए चला जाता है. आइये आगे जानते है इसके बारे में.
समुंद्री तूफान क्यों आते है? जानिये इससे जुड़ी जानकारी
फोनि तूफान ने उडीसा समित बंगाल के काफी क्षेत्रों को नुकसान पहुँचाया है. सरकारी आकडों के हिसाब से इस तूफान से एक करोड घर बर्बाद हुए है. वहा के लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
समुंद्री तूफान – Sea Storm
समुद्री तूफान महासागरों से आते है. कुछ हल्के तूफान होते है जिनकी महासागरों से आते आते गति कम हो जाती है. किन्तु सुनामी और फोनि जैसे तूफान काफी तबाही मचाते है. इससे देश को होने वाले नुकसान की भारी कीमत चुकानी पड़ती है.
समुंद्र में आने वाले तूफान- Storms in sea
- मेरांती तूफान ने चीन, फिलीपींस और इंडोनेशिया को गंभीर नुकसान पहुंचाया है.
- सुनामी तूफान भी हमेशा क्षति पहुंचाता आया है.
- ओखी तूफान ने लक्षद्वीप को काफी नुकसान पहुंचाया था.
- गाजा तूफान ने तमिलनाडु में काफी क्षति पहुंचाई थी.
- वरदा तूफान ने भी भारत में काफी क्षति पहुंचाई है.
- हाल ही में फोनि तूफान ने उडीसा समित और राज्य को नुकसान पहुँचाया है.
क्या आप जानते है समुंद्री तूफान क्यों आते है?
समुंद्री में तूफान पैदा कैसे होते है – How are the storms created in the sea
समुद्र में ऐसी जगह होती है जहां का तापमान २६ डिग्री के ऊपर चला जाता है. तापमान बढ़ने से पानी का बाष्पीभवन होता है, जल का रूपान्तर भाप में होने लगता है और यही पानी की भाप ऊपर आसमान की ओर बढ़ने लगती है, जैसे यह बाष्प वातावरण में पहुंचती है यह वहाँ की शितल हवाओं से टकराती है. इसी प्रतिक्रिया के दौरान तूफान अपना रूप ले लेते है.
समुंद्री तुफानो की गति 200 किलोमीटर प्रति घंटा होती है. यह अपने चपेट में आयी सारी चीजों को तहस नहस कर देते है. संसार में महासागर बहुत बड़े है ऐसे में इस तरह की स्तिथि बन जाना नैसर्गिक है.
फोनि तूफान – Phoni hurricane
फोनि तूफान ने उडीसा समित बंगाल के भी क्षेत्र को भारी नुकसान पहुँचाया है. सरकार द्वारा पीड़ित पारिवार को राहत दी जा रही है, कई सामाजिक संस्थाएँ इस काम में अपना योगदान देने आगे आ रही है, वहा के पीड़ित लोगो को आर्थिक मदत देने हेतु सरकार द्वारा बैंक अकाउंट नम्बर भी जारी किया गया है.
ऐसे ही कितने और तूफान समुंद्र में आते है. समुंद्र में जब यह तूफान उठते है उस वक्त इनकी रफ़्तार 200 से 250 किलोमीटर प्रति घंटा या इससे ज्यादा भी हो सकती है. तटीय क्षेत्र तक पहुंचते इनकी गति कुछ धीमी हो जाती है और तटीय क्षेत्रों से टकराने के बाद वे पुरे जगह को ऐसे आश्चर्यचकित नुकसान पहुंचाते है जिसकी हम इसकी कल्पना तक नहीं कर सकते.
हमारे भारत देश की नौसेना सारे तटीय क्षेत्र की सुरक्षा करने में जुटी हुई रहती है. नौसेना पूरी तरह से सज्ज होती है, इन तूफानी कार्यवाही से निपटने के लिए. यह हमारी नौसेना के लिए काफी सराहनीय बात है.
आपको बता दें कि सरकार को लगभग दो-तीन साल में एक बार तूफान पीड़ितों की मदत के लिए काफी आर्थिक बोजा उठाना पड़ता है. समुंद्री तूफान हमारी अर्थव्यवस्था की कमर पूरी तरह से तोड़ देते है. जिससे देश कों आर्थिक समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है.
Author: Nevindra
यह भी जरुर पढ़े
- सिर्फ 5-10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस हर महीने होगी मोटी कमाई
- आप काम की कर रहे है तलाश तों कम बजट में शुरू करे ये व्यापार
- अगर आपके पास पैसे नहीं रुकते, तो अपनाएं ये उपाय
- गुगल से जुड़े घर बैठे हजारों रुपये कमाए
- चींटियाँ Google से तेज़ और मनुष्यों से ज्यादा ताकतवर है
- हवा से पानी बनाने वाली मशीन के बारे में जाने
- सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाए, जाने यहां
- बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले, जाने यहां
- निवेश के बिना ऐसे करें कमाई
- बरमूडा ट्राएंगल जो हवा से प्लेन जैसी चीजे गायब कर देता है
- सरकारी योजनाओं का लाभ उठाये और बेरोजगारी से मुक्त हो जाए
Tags: kya aap jante hai samudri tufan kyo aate hai? sumudri tufan ka rahshy, kya hai sumudri tufan? Information about sea storm.