जॉब इंटरव्यू के लिए तैयारी कैसे करें, साक्षात्कार की तैयारी कैसे करे, ऐसे कर सकते है इंटरव्यू की तैयारी, (Job Interview Ki Taiyari Kaise Kare in Hindi)
Job Interview Ki Taiyari Kaise Kare in Hindi – साक्षात्कार की तैयारी कैसे करे
इंटरव्यू क्या है (What is the interview)
दो व्यक्ति या दो से अधिक व्यक्तियों के बीच होने वाली बातचीत या सवांद को हम इंटरव्यू कहते है. इंटरव्यू में, एक या अधिक लोग सवाल करते हैं और सामने वाले व्यक्ति को उन सवालों के जवाब देना होता है. इंटरव्यू प्रश्नों, उत्तरों और विचारों के आदान-प्रदान पर आधारित होता है.
इंटरव्यू कई प्रकार के होते है, जैसे- नौकरी विषयक इंटरव्यू, टेलीविजन पर इंटरव्यू, किसी चीज को प्रमोट करने के लिए लिया गया इंटरव्यू, किसी खबर की सूचना प्राप्त करने के लिए लिया गया इंटरव्यू, किसी खोज के लिए लिया गया इंटरव्यू, आदि.
जॉब इंटरव्यू के लिए क्या करे (What to do for interviews)
सबसे पहले, आप अपने आंतरिक कौशल को पहचानें. तदनुसार, आपको अपने काम को परिभाषित करना चाहिए. जिस क्षेत्र में आप अधिक रुचि रखते हैं और जिस क्षेत्र में आप नौकरी करना चाहते हैं, सबसे पहले उससे संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करें. आपके कौशल और आपकी योग्यता के अनुसार, आप साक्षात्कार के लिए तैयारी करें.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों की घर पर आईने के सामने प्रैक्टिस करें. बार-बार प्रैक्टिस करें ताकि आप किसी भी प्रश्न का उत्तर बेजिजक दे सकें. सबसे पहले तो आपको उस बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए जिसके लिए आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं. क्योंकि अधूरी जानकारी असफलता का कारण बन सकती है.
इंटरव्यू के दौरान कई लोग हड़बड़ी में कुछ भी बोल देते हैं, ऐसा बिल्कुल न करें. सबसे पहले पूछे गए प्रश्न को अच्छे से समझ ले, उसके बाद उस प्रश्न का उत्तर दें. अक्सर यह भी देखा गया है कि कई लोग इंटरव्यू के दौरान डरे हुए दिखाई देते हैं. आपको बता दें कि डर आपके मनोबल को गिरा सकता है, जिससे आपका दिमाग काम करना बंद कर सकता है. इसलिए डरे नहीं, आत्मविश्वास के साथ इंटरव्यू में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दे.
इंटरव्यू में जाने से पहले क्या करें (What to do before going to interview)
- आपका बायोडाटा साफ, स्वच्छ और आकर्षक होना चाहिए.
- दस्तावेजों की एक अच्छी फ़ाइल बनाएँ.
- दस्तावेजों की एक सत्य प्रत और एक झेरॉक्स प्रत बनाए.
- साक्षात्कार के स्थान पर निर्धारित समय से 15 मिनट पहले पहुंचे.
- इंटरव्यू में जाते समय आपको ध्यान रखना चाहिए कि आप फॉर्मल ड्रेस पहनें.
- चेहरे पर रौनक रखें और बालों को छोटे रखें.
- साधारण जूते पहनें, स्टाइलिश जूते न पहनें.
- महिलाओं को भी इन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
- किसी भी बेवजह की बातों में न उलझें.
- मन को शांत और प्रफुल्लित रखें.
इंटरव्यू देते समय क्या करें (What to do while giving interview)
- बता दें कि साक्षात्कार कक्ष में जाने के लिए अनुमति की आवश्यक है.
- साक्षात्कार कक्ष में आपके आचरण का सम्मान किया जाना चाहिए.
- आपका मोबाइल फोन स्विच ऑफ होना चाहिए.
- आपकी प्रतिक्रिया आत्मविश्वास से भरी होनी चाहिए.
- सवालों के जवाब रुकरुक कर न दे, भाषा स्पष्ट रखे.
- इंटरव्यू रूम में इधर-उधर न देखें, सीधे इंटरव्यूवर पर ध्यान दें.
इंटरव्यू दौरान कुछ विशेष बाते ध्यान रखे (Careful attention during interview)
- आप अपनी सैलरी की बात इंटरव्यूवर से न करें.
- आपकी आवाज और हाव−भाव में आत्मविश्वास झलकना चाहिए.
- इंटरव्यू में अपनी व्यक्तिगत समस्या पर चर्चा न करें.
- इंटरव्यू के दौरान आपको कभी भी नर्वस नहीं होना चाहिए.
- विषय वस्तु को छोडकर अन्य मुद्दों पर व्यर्थ की चर्चा न करें.
कुछ अन्य बाते (Some other points)
व्यक्ति के चलने, बैठने, बात करने और वेशभूषा से उसके प्रतिभा की पहचान हो जाती है. इसलिए यह बहुत ज़रूरी है कि आप इन बातों पर ध्यान दें. इंटरव्यू की तैयारी के लिए आप घर पर बड़े आईने के सामने अपने आप को देखे और खुद से प्रश्न पूछे और उनका उत्तर दे. प्रश्न पूछने के लिए आप परिवार के किसी सदस्य या मित्र की मदद ले सकते हैं.
कोई टेलीफोन इंटरव्यू है तो अपने पसंदीदा दोस्त को बताएं कि वे आपको कॉल करके आपसे सवाल पूछेंगे और आप उनके सवालों के जवाब देंगे, इससे आत्मविश्वास बढ़ता है और सफलता की उम्मीद बढ़ जाती है. सभी सवालों के जवाब विनम्रता और विश्वास के साथ देने की कोशिश करें.
यह भी जरुर पढ़े
- सिर्फ 5-10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस हर महीने होगी मोटी कमाई
- आप काम की कर रहे है तलाश तों कम बजट में शुरू करे ये व्यापार
- अगर आपके पास पैसे नहीं रुकते, तो अपनाएं ये उपाय
- गुगल से जुड़े घर बैठे हजारों रुपये कमाए
- चींटियाँ Google से तेज़ और मनुष्यों से ज्यादा ताकतवर है
- हवा से पानी बनाने वाली मशीन के बारे में जाने
- सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाए, जाने यहां
- बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले, जाने यहां
- निवेश के बिना ऐसे करें कमाई
- बरमूडा ट्राएंगल जो हवा से प्लेन जैसी चीजे गायब कर देता है
- सरकारी योजनाओं का लाभ उठाये और बेरोजगारी से मुक्त हो जाए
Tags: जॉब इंटरव्यू के लिए तैयारी, साक्षात्कार की तैयारी, job interview ki taiyari kaise kare, interview tips in hindi, How to prepare for interview.
गजब की जानकारी शेयर करते हो भैया आप, 1 साल पहले ऐसी जानकारी शेयर करते तो मै आईएएस की इंटरव्यू फेल नहीं होता. अब आईएएस तैयारी कर रहा हूँ. आपका बहुत बहुत धन्यवाद.
इस बार तैयारी में कोई नही होनी चाहिए. Best of luck