इस लेख में हम जानेंगे की, भारतीय रेलवे की साइट पर अपना अकाउंट कैसे बनाते है ?… इन्टरनेट पर ऑनलाइन ट्रैन टिकेट बुकिंग करने के लिए बहुत से वेबसाइट तथा एप्प्स मौजूद है लेकिन सबसे पहले हमें भारतीय रेलवे की साइट (IRCTC) पर अपना अकाउंट बनाना आवश्यक होता है। इस साइट पर अकाउंट बनाने के बाद हमें User ID और Password मिलता है।
भारतीय रेलवे की साइट IRCTC के User ID और Password बिना हम किसी भी वेबसाइट और एप्प्स से ट्रैन टिकेट बुक नहीं कर सकते। इसीलिए सबसे पहले हमें इस साइट पर अकाउंट बनाना जरुरी हो जाता है।
- वीर शिवाजी की कहानी
- झाँसी की रानी – रानी लक्ष्मीबाई
- डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
- डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर
.
ऑनलाइन Train Ticket बुकिंग के लिए भारतीय रेलवे की साइट IRCTC पर अकाउंट कैसे बनाये ?
Follow Step :-
♦ सबसे पहले IRCTC SITE यहाँ क्लिक करे, अब हम भारतीय रेलवे की साइट IRCTC पर पहुच जायेंगे।
♦ अब निचे दिए हुए चित्र के अनुसार SIGNUP विकल्प पे क्लिक करे।
♦ अब भारतीय रेलवे की साइट IRCTC का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी सभी आवश्यक जानकारी जाँच कर भरे। यह फॉर्म बहुत बड़ा है इसीलिए कोई भी आवश्यक जानकारी सही भरे और जाँच ले हम इस फॉर्म को २ चित्रो में दिखा रहे है ।
.
.
♦ इस फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी भरना बहुत जरुरी है। हम इस फॉर्म में जानकारी कैसे भरते है यह निचे बताते है।
.
.
इस फॉर्म में ४ सेक्शन है।
१ ) GARBAGE/JUNK VALUES IN PROFILE MAY LEAD TO DEACTIVATION
.
२) Personal Details
.
३) Residential Address
.
४) Subscription to IRCTC New letters/ Promotions/IRCTC SBI Card through email/ SMS
.
.
सेक्शन १ :- GARBAGE/JUNK VALUES IN PROFILE MAY LEAD TO DEACTIVATION
इस सेक्शन में जानकारी इस प्रकार भरे –
User ID : अपना कोई भी Username चुने Xyz123 इस टाइप का।
.
Password : यहाँ कोई भी Secure पासवर्ड डाले।
.
Confirm Password : यहाँ वही पासवर्ड दर्ज करे, जो पासवर्ड में डाले।
.
Security Question : कोई भी Questions चुने।
.
Security Answer : Questions का Answer दर्ज करे।
.
Preferred Language : भाषा का चयन करे हिंदी / English कोई भी।
.
.
सेक्शन २ :- Personal Details (इस सेक्शन में जानकारी इस प्रकार भरे)
First Name : यहाँ अपना नाम दर्ज करे।
.
Middle Name : यहाँ अपने पिता या पति का नाम दर्ज करे।
.
Last Name : यहाँ अपना कुलनाम दर्ज करे।
.
Gender : यहाँ पुरुष / स्त्री चयन करे।
.
Marital Status : Married या Unmarried चयन करे।
.
Date Of Birth : यहाँ अपनी जन्मतारीख दर्ज करे।
.
Occupation : यहाँ आप क्या करते है वो बताये।
.
Aadhaar Card No : यहाँ अपना आधार कार्ड नम्बर दर्ज करे।
.
PAN Card : अपना पैन कार्ड नम्बर दर्ज करे।
.
Email : यहाँ अपनी ईमेल आयडी दर्ज करे।
.
Mobile* +91 यहाँ अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे।
.
Nationality : यहाँ अपनी राष्ट्रीयता दर्ज करे – India
.
.
सेक्शन ३ :- Residential Address (इस सेक्शन में जानकारी इस प्रकार भरे)
Flat/Door/Block No. : यहाँ अपना पत्ता दर्ज करे।
.
Area/Locality : यहाँ अपने शहर का एरिया दर्ज करे।
.
Country : यहाँ अपना देश का नाम दर्ज करे – India
.
pin code : यहाँ अपना पिन कोड नंबर दर्ज करे।
state : यहाँ अपने राज्य का नाम दर्ज करे।
.
City/Town : अपने शहर का नाम दर्ज करे।
.
Post Office : यहाँ अपने पोस्ट ऑफिस का नाम दर्ज करे।
.
phone : यहाँ फ़ोन या मोबाइल नंबर दर्ज करे।
.
Copy Residence to office Address
Yes / No यहाँ पर कोई भी विकल्प चुने ( ऑफिस के पत्ते के लिए )
.
Type code shown : यहाँ कैप्चा कोड दर्ज करे।
.
.
सेक्शन ४ :- Subscription to IRCTC New letters/ Promotions/IRCTC SBI Card through email/ SMS
IRCTC Newsletters |
|
||||
Commercial Promotions |
|
||||
Please inform me about IRCTC SBI Card through phone |
|
जैसा ऊपर Yes Or No चुना गया है वैसे ही चुने।
फॉर्म भरी हुई जानकारी एक बार जाँच ले, अगर जानकारी ठीक से भरी हुई है तो निचे दिए हुए Submit Registration Form पे क्लिक करे।
.
जैसे ही हम Submit Registration Form पे क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुलेगा उसमे मोबाइल और ईमेल वेरिफिकेशन किया जायेगा।
.
Verify Mobile with OTP पे क्लिक करे, अब मोबाइल नंबर OTP बॉक्स खुलेगा उसमे मोबाइल नंबर पर आया हुवा otp दर्ज करे और मोबाइल नंबर वेरीफाई करे।
.
Verify Email with OTP पे क्लिक करे, अब ईमेल OTP बॉक्स खुलेगा उसमे email पर आया हुवा otp दर्ज करे और ईमेल वेरीफाई करे।
.
अब हमारा अकाउंट बन गया होगा, जब हमारा अकाउंट वेरीफाई होगा तब हमें Your Account has been verified click here for login यह मैसेज दिखेगा।
अगर इस लेख की जानकारी अच्छी लगे तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर कीजिये। अगर अकाउंट बनाने में कोई दिक्कते हो रही हो आप हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।
.
Press the right mouse button 8 ball pool hacks һave.