Invite All friends to like Facebook page by single click.

Screenshot 151

Abletricks.com आज एक नयी फ़ेसबुक ट्रिक लेकर आई है।  यह ट्रिक्स बहुत ही सरल और उपयोगी ट्रिक्स है। इस ट्रिक्स से हम सभी फ़ेसबुक फ्रेंड्स को 1 साथ अपने फ़ेसबुक पेज पर लाइक बढ़ाने के लिए आमंत्रित (Invite) कर सकते है। हमने इस वेबसाइट पर फ़ेसबुक टिप्स के बारे मे बहुत कुछ आर्टिकल लिखे है उनकी सुची नीचे दी गई है।

हम इस आर्टीकल मे  ” फ़ेसबुक पेज पर लाइक बढ़ाने के लिए सभी फ्रेंड्स को एक साथ आमंत्रित कैसे करे ”  इस ट्रिक के बारे मे बात करेंगे।

इस ट्रिक को प्रयोग करने से अपने समय की भी बचत होती है। जब हम फ़ेसबुक पेज बनाते है और फिर उस पेज पर लाइक बढ़ाने के लिए हर एक फ्रेंड्स को अलग अलग आमंत्रित करना होता है जिससे हमारा बहुत सारा समय उस मे खराब हो जाता है।

फ़ेसबुक पेज की एक ख़ासियत है की इस पेज को जो भी लाइक करता है वो व्यक्ती डाइरेक्ट अपने फ़ेसबुक पेज से जुड़ा होता है, जैसे की जब हम इस पेज पर कोई भी पिक, स्टेटस या कोई वेबसाइट लिंक पोस्ट करते है तब उस पोस्ट की नोटिफिकेशन डाइरेक्ट उन फ्रेंड्स को चले जाती है जिन फ्रेंड्स ने इस पेज को लाइक किया है।

इसीलिए इस पेज पर जितने ज़्यादा लाइक हो उतना अच्छा ही है, ज़्यादा तर बिज़्नेस मॅन, ब्लॉगर, राजनेता तथा एक्टर इस पेज का ज़्यादा ही उपयोग करते है।  क्योकि उन्हे अपने स्टेटस, लिंक या फिर कोई पोस्ट को ज़्यादा से ज़्यादा लोगो तक पहुचने होते है जिनसे उनका प्रमोसन हो सके।

फ़ेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी सोशियल नेटवर्किंग साइट है जहा हर दिन लाखो लोग अपना अकाउंट बनाते है। इसलिए फ़ेसबुक पर बहुत ज़्यादा ट्रॅफिक होती है।  इसीलिए बिज़्नेस मॅन, ब्लॉगर राजनेता, और एक्टर इस पेज का ज़्यादा ही उपयोग करते है।

इस पेज को बनाने एव इस पेज पर लाइक्स कितने महत्वपूर्ण है ये तो आप समज़ ही गये होंगे, इसीलिए इस पेज पर लाइक के लिए सभी फ्रेंड्स को एक साथ आमंत्रित कैसे करे ये आगे पढ़ते है…

फ़ेसबुक पेज मे सभी फ्रेंड्स को एक साथ आमंत्रित करने का कोई विकल्प ही नही है इसीलिए हमे बारी बारी से हर एक फ्रेंड को आमत्रित करना होता है।  लेकिन हम आज इस आर्टिकल मे नीचे बताए गये ट्रिक्स से फ़ेसबुक पेज पर लाइक बढ़ाने के लिए सभी फ्रेंड्स को एक साथ आमंत्रित कर सकते है।

आइए इस ट्रिक्स को Step by Step जानते है..

> अगर हम गूगल क्रोम ब्राउज़र का उपयोग करते है तो.. सबसे पहले हमे क्रोम ब्राउज़र मे Invite all friends to like facebook page एक्सटेन्संन  इन्स्टाल करना है।

>  एक्सटेन्संन यहाँ से इन्स्टाल करे 

>  अब आप अपने फ़ेसबुक . मे लोग इन करे।

>  अब फ़ेसबुक पेज ओपन करे और “Invite friends to like this page ऑप्षन पर क्लिक करे।

>  अब एक पॉपुप विंडो खुलेगी, उसमे आपके सभी फ्रेंड्स के नाम दिखेंगे।

>  अब आप ब्राउज़र मे राइट साइट मे टॉप पर एक्सटेन्षन आइकान पर क्लिक करे और कुछ सेकेंड इंतजार करे।

Screenshot 129

अब हमारे सभी फ्रेंड्स को एक ही क्लिक मे आमंत्रण चला जाएगा।

इस ट्रिक्स से चाहे हमारे कितने भी फ्रेंड क्यो ना हो सभी फ्रेंड्स को कुछ ही सेकेंड / मिनिटो मे आमंत्रण चला जाता है।

ये ट्रिक बहुत ही सरल है, इस ट्रिक को हर कोई आसानी इस्तेमाल कर सकता है, लेकिन ये ट्रिक सिर्फ़ डेस्कटॉप वेर्सेन  (Desktop version) पे ही काम करती है।

 ये भी जरूर पढ़े :

 

दोस्तो हमे पूरी उम्मीद है आपको हमारी ये पोस्ट ज़रूर पसंद आएगी। इस पोस्ट को अपने दोस्तो मे ज़्यादा से शेअर करे।  और आपका इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल है तो आप हमे कमेंट बॉक्स मे कमेंट कर सकते है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *