जब Job interview देने जाते है तो हमसे जॉब से सबंधित तरह तरह के सवाल किये जाते है। हमारे सही जवाबों से हमारा Selection किया जाता है। हमारी परख हमारे जवाबों पर निर्भर रहती है, हम कितने सकारात्मक व सही जवाब देते है इस पर निर्भर रहती है। Interview लेने वालों को भले ही कुछ आये ना आये लेकिन हमें उसके सवालों के जवाब देना ही पड़ता है।
जॉब इंटरव्यू में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल और उनके सही जवाब (Sawal Jawab)
आज के समय में अच्छा Job मिलना भी बहुत मुश्किल हो गया है, Well education लेने के बाद भी हमें एक अच्छी सी नौकरी, एक अच्छा सा जॉब मिलना मुश्किल हो गया है। हम कितना का अच्छा Education क्यों ना ले ले, यदि Job interview में किये जाने वाले सवालों के हम जवाब नहीं दे पाए तो हम उस Job के काबिल ही नहीं रहते।
ऐसे में हमें हमेशा तत्पर रहना, Active रहना चाहिए किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए। हमें ध्यान रखना चाहिए की, हमारी Job यह Interview ही Decide करेगी की, हमें जॉब देना चाहिए या नहीं। तो क्यों ना हम किसी भी इंटरव्यू के लिए पहले से तैयार रहे, ताकि कोई भी हमें Fail ना कर पाए, किसी भी Job interview में हम कभी भी Reject ना हो पाए।
कई सारे Student इंटरव्यू के नाम से ही घबरा जाते है, Interview में कैसे सवाल करेंगे, क्या जवाब देना चाहिए, हम सही जवाब दे पाएंगे या नहीं, कई हम Interview में Fail तो नहीं होंगे, ऐसे वो पहले से ही सोचते है। एक Student को कभी हार नहीं मानने वाली सोच रखना चाहिए, खुद पे विस्वास रखना होना चाहिए, मै ये कर सकता हु ऐसा हौसला होना चाहिए। एक कहावत है, “हिम्मत ये मर्दा तो मदत ये खुदा” मनुष्य ने हिम्मत कभी नहीं हारनी चाहिए।
दोस्तों ये बाते थी अपने Self-confidence की, की ये मै कर सकता हु, मै इस काबिल हु, लेकिन अब आगे बढ़ते और जानते की Interview में कैसे व किस तरह के सवाल लिए जाते है और उनके जवाब कैसे, किस तरह व क्या देना चाहिए।
हर इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ये 3 सवाल (3 Important questions)
1. आपके बारे में बताये :
इंटरव्यू में अक्सर पहला सवाल यही होता है, तो आप इस सवाल का Job कैसे देंगे – कुछ स्टूडेंट इस सवाल को सुनकर चुप हो जाते है, तो कुछ स्टूडेंट मतलब पूछते है, तो कुछ अपना नाम, अपनी उम्र, अपना एड्रेस, अपना Education क्या है यह बताते है, लेकिन यह सही जवाब नहीं है।
आप जब Interview के लिए जाते हो तो आप अपना Resume, Document file लेकर तो जाते ही है, आपको कुछ सवाल करने से पहले आपका Resume पढ़ा जाता है। उसके बाद आपको आपको सवाल किये जाते है। इसलिए आप उनके सवाल के बोरिंग जवाब ना दे।
आप इस सवाल के जवाब में अपनी रुचियों के बारे में बताये, उसके बाद उस काम के लिए आप बिल्कुल फिट ऐसा कुछ बताये, उसके बाद आप अपने अच्छाई के बारे में भी बता सकते है, उसके बाद बात ख़त्म कीजिए।
2. आप यह जॉब / नौकरी क्यों करना चाहते है :
यह दूसरा सवाल है, इस सवाल का आप कैसा जवाब देंगे, अगर आप कहते है, मुझे नौकरी की बहुत जरुरत है, मुझे पैसे कमाने है, यह जवाब सही नहीं है। Interview के दौरान किसी भी सवाल का जवाब हड़बड़ी में, जल्दबाजी में ना दे।
आप इस सवाल के जवाब में कह सकते है की, मै अपना Knowledge कंपनी के साथ शेयर करना चाहता हु, जिसकी कंपनी को भी जरुरत है, आप कंपनी में किस पोस्ट के लिए, कौनसा काम करने के लिए आये उसके बारे में बताये, जिसकी कंपनी को जरुरत है।
3. आप कितनी सैलरी लेना चाहते है :
अक्सर सभी जगह पर सभी इंटरव्यू में यह सवाल जरूर किया जाता है, इस सवाल के आमतौर पर ऐसे जवाब होते है, मै 20 हजार लेना चाहता हु, मै 25 हजार लूंगा। लेकिन यह जवाब गलत है।
आप इस सवाल के जवाब में कह सकते है की, इस कंपनी में इस पोस्ट के लिए जितनी भी Salary मंजूर की गई है मुझे मान्य है। कंपनी आपसे सैलरी देने में दगा नहीं करेगी, क्योंकी जब Job Wanted निकाले जाते है तब उसमे Salary कितनी दी जाएगी यह लिखा होता है। उसे पढ़कर ही आप इंटरव्यू आते है, ऐसे में यदि आप कम या ज्यादा बताते है तो यह जवाब सही नहीं रहेगा।
यह 3 सवाल हर इंटरव्यू में अवश्य पूछे जाते है, इनका बड़े ही सोच समझकर जवाब देना चाहिए। Self-confidence के साथ बिना डरे, बिना हिचके सिर्फ उन्ही सवालों के जवाब दीजिये जो इंटरव्यू में पूछे जाते है।
अगर उपरोक्त जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
Job interview me puche jaane wale sawal, prasn, Job interview ke sawalo ke sahi jawab, Job interview me aksar puche jaane wale sawal aur uske sahi jawab.
nice article
interview के इन सवालो के बारे मे आपने अच्छे से समझाया है
Keep coming to the website.