नौसेना अधिकारी बनना चाहते हैं तो ये पढ़ें, नेवी ऑफिसर (Navy Officer) बनने के लिए शर्ते, अब ऐसे बन सकेंगे नेवी ऑफिसर, Indian Navy Me Officer Kaise Bane? इन हिंदी.

Indian Navy Me Officer Kaise Bane?

नेवी ऑफिसर बनना चाहते हैं तो ये पढ़े Indian Navy Me Officer Kaise Bane?

नौसेना यानी नेवी सेना जिसे समुद्री सेना रूप में भी जाना जाता है. यह सेना देश को समुद्र मार्ग से होने वाले आक्रमणों से बचाती है. “भारतीय नौसेना” भारतीय सेना का सामुद्रिक अंग है, जो देश को कई आपदाओं से बचाती है.

यदि आप इस सेना में शामिल होना चाहते है तो आपमें कुछ विशेष योग्यताएं होनी चाहिए. जिसके बारे में इस वेबसाइट कुछ दिनों पहले ही आर्टिकल प्रकाशित किया गया था. अगर आपने उस आर्टिकल को नहीं पढ़ा है तो आप यहाँ से उस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं. नौसेना में नौकरी कैसे पाए, जाने यहां

आज हम इस आर्टिकल में “नौसेना अधिकारी” यानी नेवी ऑफिसर (Navy Officer) कैसे बने? इसके बारे में कुछ आवश्यक जानकारी साझा कर रहे है. यकीनन यह जानकारी कई लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी. खासकर उन लोगों के लिए जो नौसेना में नौकरी करना चाहते हैं, जो नौसेना में अधिकारी बनना चाहते हैं.

आइये अब बिना देर किये आगे बढते है और जानते है कि नेवी ऑफिसर कैसे बनें? नौसेना अधिकारी (Navy Officer) बनने के लिए क्या शर्तें हैं और इसके लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए? इसके बारे में. यह भी पढ़े: 12वीं के बाद में कैसे नेवी में जाए

 

नेवी ऑफिसर (Navy Officer) बनने के लिए शर्ते

जानकारी के लिए आपको बता दें कि अब नेवी में एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा जिसके जरिए सीधे अफसरों की भर्ती होगी. वह “इंडियन नेवी एंट्रेंस एक्साम टेस्ट” है. ख़बरों के मुताबिक, इंडियन नेवी की ओर से पहला एंट्रेस एक्साम टेस्‍ट सिंतबर 2019 में देश भर के अलग-अलग सेंटर्स पर होगा. अभी तक नेवी में सर्विस सिलेक्शन बोर्ड योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्ट लिस्ट करता था लेकिन अब INET Exam में मिले अंकों के आधार पर आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके अलावा यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम और UPSC के जरिए होने वाली भर्ती प्रक्रिया जारी रहेगी.

जानकारी के मुताबिक, इस टेस्ट में.. इंग्लिश, रीजनिंग, न्‍यूमेरिकल एबिलिटी, जनरल साइंस और मैथमैटिकल एप्‍टीट्यूट इसके अलावा सामान्‍य ज्ञान सेक्‍शन से सवाल आयेंगे. उम्मीदवारों को हर सेक्‍शन को पास करना अनिवार्य है. नौसेना के प्रवक्‍ता ने इस बारे में पुष्टि की है. यह भी पढ़े: नेवी भर्ती की तैयारी कैसे करे

 

Indian Navy Me Officer Kaise Bane in Hindi

ऊपर दी गई जानकारी के अनुसार, आप समझ गए होंगे कि पहले के और अभी के नए सिस्टम में क्या फर्क हुआ है? आप नेवी में ऑफिसर कैसे बन सकते हैं? यदि फिर भी आप किसी भ्रम में है तो हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप समझाते है.

 

इंडियन नेवी में ऑफिसर के लिए शैक्षिक योग्यता – Educational Eligibility
  • उम्मीदवारों को स्नातक में 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • आवेदकों को 12 वीं में गणित और भौतिकी में विषय में पढ़ा होना चाहिए.

 

इंडियन नेवी में ऑफिसर के लिए आयुसीमा – Age limit

बता दें कि इंडियन नेवी में ऑफिसर बनने के लिए सामान्य आवेदकों की 19 वर्ष से 24 वर्ष तक आयुसीमा निर्धारित की गई है.

 

इंडियन नेवी में ऑफिसर के लिए लंबाई और वजन – Height and weight
  • नेवी में ऑफिसर बनने के लिए पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 162.5 सेमी होनी चाहिए.
  • महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 152 सेमी होनी चाहिए और शरीर के लंबाई के अनुसार वजन होना चाहिए.

 

इंडियन नेवी में ऑफिसर के लिए भर्ती – Recruitment

नोट: हर अलग भर्ती में उपरोक्त जानकारी में कुछ बदलाव हो सकते है. जैसे- स्नातक के Marks में, Age में, Height और Weight में. इसलिए आवेदकों को भर्ती अधिसूचना की जानकारी फॉलो करना चाहिए और उसके अनुसार ही भारतीय नौसेना की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना चाहिए.

इंडियन नेवी में ऑफिसर भर्ती इंडियन नेवी एंट्रेंस एक्साम टेस्ट (INET), यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम और UPSC के जरिए होगी. अभी तक “सर्विस सिलेक्शन बोर्ड” योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्ट लिस्ट करता था.  लेकिन अब INET Exam में मिले अंकों के आधार पर आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा तथा यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम और UPSC के जरिए होने वाली भर्ती प्रक्रिया जारी रहेगी. इसी के बारे में ऊपर जानकारी दी गई है.

Author: Nilesh

अंतिम शब्द (Last word)

दोस्तों हमने इस आर्टिकल में “नौसेना अधिकारी कैसे बन सकते है” इसके बारे में जानकारी दी है. अगर यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे अपने परिचित लोगों में तथा सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करे.

यदि इसके अलावा इस लेख से संबंधित किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट करके पूछ सकते है. हम जल्द से जल्द आपके सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे.

यह भी जरुर पढ़े

Tags: Indian navy me officer kaise bane? navy officer banane ke liye padhe, How to become a navy officer? eligibility for indian navy officer.

21 thoughts on “नेवी ऑफिसर बनना चाहते हैं तो ये पढ़े – Indian Navy Me Officer Kaise Bane?”
  1. Bhupendra Kumar says:

    Sir mai abhi pcm se 12th kar raha hu mujhe navy officer banana hai to kya mai nevy join kar sakta hu. aur kya mai navy officer ban sakta hu.

  2. हां जी.. आप अच्छे अंकों से 12वी पास करे, उसके बाद अच्छे अंकों से साथ स्नातक पास करे फिर उसके बाद अप्लाई करे.

  3. Yogendra Singh says:

    Good job.

  4. PUJA YADAV says:

    मुझे बहुत जॉब की जरूरत है बताए कैसे मिलेगा

  5. यदि Navy के बारे में जानकारी चाहते है तो Article में उसकी लिंक दी है. उसपे क्लिक करे और जानकारी हासिल करे. उसके बाद उस हिसाब से उसके लिए तैयारी करना शुरू कर दे. आप इसकी तैयारी के लिए NDA की कोचिंग भी लगा सकते है. उसके बाद भर्ती आते ही अप्लाई करे.

  6. Sakshi rahate says:

    Girls navy aana chay to ky kre

  7. Sakshi rahate says:

    Plane bsc kre ky

  8. लड़कियां ग्रेजुएशन के बाद सीडीएस के जरिए नेवी में जा सकती हैं.

  9. हां साक्षी, BSC के बाद नेवी में लड़कियां जा सकती है.

  10. Yogesh kumar says:

    Sir main abhi 11th me pcm kar raha hu.
    Navy me jane ke liye 12th me kitne percentage chaiye hote hai

  11. जितने अधिक अंक प्राप्त करेंगे अच्छा ही है. वैसे इसमें मार्क का कोई फिक्स नहीं है, यह लिंक चेक करे. http://prntscr.com/qb3xqg

  12. Nitin yadav says:

    Sir mera BSC me 55 percentage.kys mai able h apply karne k liye

  13. अधिकतर “नेवी ऑफिसर” भर्तियों में 60 प्रतिशत अंकों की मांग की जाती है, इसलिए यदि आप आवेदन करना चाहते है तो आपको भर्ती अधिसूचना की शैक्षिक योग्यता देखकर ही आवेदन करना चाहिए.

  14. Lokendra Pratap Singh says:

    Sir Mai 10 class me Hu aur Indian Navy officer banna hai chahta hu iske liye 12 ke baad me Kya kare

  15. आप PCM से 12वीं पास करे. उसके बाद अप्लाई कर सकते है या फिर BSC, BE या B.Tech ग्रेजुएशन के बाद अप्लाई कर सकते है.

  16. Ankit meena says:

    Sir mene 2020me 12th 53 percentage se pass kar liye hi , English me 49 number hai main bhi Navy officer Banna chahta hun kaise banaen please batao

  17. आपने 12th किस Faculty से की है? Art, Commerce or Science

  18. Nidhi Kuthe says:

    Sir i want to become indian neavy in officer rank what i do please suggest me please

  19. ANAND kumar says:

    Pileshe Sar job me

  20. सर आप अपना सवाल पूरा लिखे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *