इलियाना डिक्रूज की जीवनी, इलियाना डिक्रूज के बारे में जानकारी, इलियाना डिक्रूज रोचक तथ्य, इलियाना डिक्रूज जीवन परिचय. Ileana D’cruz Biography in Hindi.

इलियाना डिक्रूज के बारे में जानकारी – Ileana D’cruz Biography in Hindi
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री “इलियाना डीक्रूज” आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. यह अक्सर अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहती हैं. इनकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है. इनकी खूबसूरती के लाखों-करोड़ों लोग कायल हैं. इन्होने वर्ष 2012 में आई सुपरहिट फिल्म ‘बर्फी’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की और फिल्म जगत में अपनी नई पहचान बनाई है.
वैसे आपको बता दें कि इलियाना मुख्य रूप से तेलुगु फिल्मों में अभिनय करती हैं. कहने का मतलब, इलियाना तेलुगु की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक है. जिन्होंने तेलुगु में काफी अच्छी अच्छी फिल्मे की है. उन्होंने न सिर्फ अपने बेहतरीन किरदारों से बल्कि अपनी मासूमियत और खूबसूरत अदाओं से भी दर्शकों को अपनी दीवाना बनाया है. आइये अब आगे जानते है “खूबसूरत अभिनेत्री इलियाना डीक्रूज” के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें.
इलियाना डिक्रूज के बारे में रोचक बातें – Interesting Fact about Ileana D’cruz
🔘 इलियाना डी ‘क्रूज़ एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री और मॉडल है.
🔘 इलियाना डी ‘क्रूज़ का जन्म 1 नवंबर 1987 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ है.
🔘 इलियाना के पिता का नाम रोनाल्डो डी ‘क्रूज़ है और माता का नाम समायरा डी ‘क्रूज़ है.
🔘 इलियाना कों एक छोटा भाई “रीस” और एक छोटी बहन है जिसका नाम “एरिन” है और सबसे बड़ी बहन का नाम फराह है.
🔘 इलियाना डी ‘क्रूज़ अपने भाई बहनों में दूसरे नंबर की हैं.
🔘 इलियाना डी ‘क्रूज़ दिखने में बहुत खूबसूरत है और इनकी हाइट 5.7 इंच है.
🔘 इलियाना के पिता गोवा के एक कैथोलिक हैं, जबकि उनकी माता ईसाई हैं जो कि इस्लाम से धर्मांतरित हुई हैं.
🔘 इलियाना डी’क्रूज़ ने 2006 में तेलुगू भाषा की रोमांस फिल्म “देवदासु” से अपनी फिल्मी कैरियर की शुरूआत की.
🔘 इस फिल्म के लिए इलियाना कों फिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट फीमेल डेब्यूटेंट दिया गया.
🔘 उसके बाद इलियाना ने तेलगु फिल्म “पोक्किरी” में अभिनय किया. इस फिल्म में उनके साथ तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू मुख्य भूमिका थे.
🔘 इस फिल्म ने उस समय काफी अच्छी कमाई की थी. यह फिल्म इलियाना के लिए सबसे बड़ी कमर्शियल हिट फिल्म रही थी.
🔘 उसके बाद इलियाना ने फिल्म केडी, खतरनाक, राखी, मुन्ना, अटा, आदि फिल्मे की. फिल्म “अटा” वर्ष 2007 में आई, इस फिल्म में इलियाना के अभिनय कों काफी सराहा गया.
🔘 उसके बाद वर्ष 2008 में इलियाना ने फिल्म “जलसा” में काम किया. इस फिल्म में उनके साथ सुपरस्टार पवन कल्याण मुख्य भूमिका थे.
🔘 इस फिल्म के लिए इलियाना कों संतोषम सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार नामज़द तथा तेलुगू फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार दिया गया.
🔘 उसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म भले दोंगालू, किक, रेचिपो, सलीम, हुडुगा हुडुगी, नेनू न रक्शासी, शक्ति, नन्बन, जुलाई, देवुड़ू चेसीना मनुशुलु, इन तेलुगु फिल्मो में अभिनय किया. जिसके वजह से आज भी वे तेलगु फिल्मो की सबसे सफल और महँगी अभिनेत्रियों की लिस्ट में है.
🔘 उसके बाद उन्होंने वर्ष 2012 में हिंदी फिल्म बर्फी में अभिनय किया. फिल्म “बर्फी” वर्ष 2012 की जबरदस्त हिट फिल्म रही है. आलोचकों ने भी उनके अभिनय की काफी सराहना की.
🔘 आपको बता दें कि फिल्म “बर्फी” के लिए इलियाना को “फिल्म फेयर का बेस्ट फीमेल डेब्यू पुरूस्कार” भी दिया गया.
🔘 उसके बाद फटा पोस्टर निकला हीरो, मैं तेरा हीरो, अभिनय किया. फिल्म “मैं तेरा हीरो” में भी दर्शकों ने इलियाना के अभिनय की काफी सराहना की.
🔘 उसके बाद इलियाना ने फिल्म “रुस्तम” और “बादशाहों” अभिनय किया और यह दोनों फिल्मे रही. इसमें फिल्म रुस्तम और फिल्म बादशाहों ने भी अच्छी कमाई की थी.
Related keyword: इलियाना डिक्रूज की जीवनी, इलियाना डिक्रूज के बारे में जानकारी, इलियाना डिक्रूज रोचक तथ्य, इलियाना डिक्रूज जीवन परिचय. Ileana D’cruz Biography in Hindi.
यह भी पढ़े:
- सारा तेंदुलकर के बारे में रोचक बातें
- अनन्या पांडे के बारें में रोचक बातें
- ख़ुशी कपूर के बारे में रोचक बातें
- न्यासा देवगन के बारें में जाने
- सुहाना खान के बारें में रोचक बातें
- अनुष्का सेन के बारे में रोचक बातें
Leave a Reply