IAS के लिए शारीरिक योग्यता (Physical qualification) क्या होनी चाहिए? IAS officer बनने के लिए शारीरिक पात्रता (Physical eligibility) क्या होनी चाहिए? जानिए इन सवालों के जवाब :

IAS ke liye Physical qualification kya honi chahiye

IAS क्या है?

  • IAS full form in English – Indian Administrative Service
  • IAS full information in Hindi – भारतीय प्रशासनिक सेवा

एक आईएएस अधिकारी (IAS Officer) का देश और समाज में बहुत सम्मानित स्थान होता है. इसलिए हर साल लाखों छात्र IAS बनने के लिए कड़ी मेहनत करते है, उसके बाद आवेदन करते हैं.

आईएएस यानी “भारतीय प्रशासनिक सेवा” (Indian Administrative Service). यह अखिल भारतीय सेवाओं में से एक है, इसके अधिकारी अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं.

जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि आईएएस की नियुक्ति UPSC द्वारा आयोजित Civil service exam के तहत होती है. UPSC civil service exam देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है.

यह परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam), मुख्य परीक्षा (Main Exam) और साक्षात्कार (Interview इन तीन चरणों में आयोजित की जाती है.

जो उम्मीदवार इस परीक्षा (UPSC civil service exam) में अच्छे अंक हासिल करते है, उन्हें आईएएस रूप में नियुक्ति मिलती है और वे आईएएस बन जाते है.

 

IAS के लिए शारीरिक योग्यता (Physical qualification) क्या होनी चाहिए?

आईएएस परीक्षा पास करना किसी अग्नि परीक्षा से गुजरने से कम नहीं है, यह क्योंकि देश की सबसे कठिन परीक्षा (Difficult exam) है और इसमें प्रतिस्पर्धा (Competition) बहुत ज्यादा है.

हर साल लाखो छात्र IAS बनने के लिए आवेदन करते है, और उनमे से केवल कुछ ही छात्र आईएएस के लिए चुने जाते है. खैर, आइये अब हम यहां पर IAS के लिए शारीरिक योग्यता क्या होनी चाहिए? इसके बारे में जानते है.

दोस्तों, बहुत से छात्र इंटरनेट पर इस तरह से जानकारी खोज रहते है, कहीं छात्रों ने हमें इस तरह से कमेंट भी किया है. उन्ही के जानकारी के लिए बता दूँ कि IAS के लिए किसी भी प्रकार की शारीरिक योग्यता (Height, Chest, Physical fitness, Vision, Hearing power) की आवश्यकता नहीं है. यहां तक कि विकलांग भी IAS के लिए आवेदन कर सकते है.

आईएएस के लिए उम्मीदवार केवल ग्रेजुएट पास होना चाहिए, वह भी किसी भी स्ट्रीम, किसी भी विषय से. साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

यदि आप आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बनने से संबंधित तथा सिविल सर्विस परीक्षा (Civil service exam) से संबंधित अधिक जानकारी चाहते है, तो यहां क्लिक करे.

दोस्तों, अब मै उम्मीद करता हूँ कि आपको IAS के लिए शारीरिक योग्यता (Physical qualification) क्या होनी चाहिए? इस प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा. फिर भी इससे सबंधित आपका कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है.


 

संबंधित सवाल

Topic of this article: IAS ke liye Physical qualification kya honi chahiye information in Hindi

9 thoughts on “IAS के लिए शारीरिक योग्यता क्या होनी चाहिए?”
  1. Akash Kumar says:

    Sir meri chest and shoulders unbalanced hain kya m ishme qualify kr paonga please bta do

  2. sana ansari says:

    mujha bank ma job karni ha please ki aap job da do ga mujha

  3. Sharad ghoshi says:

    I want to great work in my life

  4. Agar hand par koi cut ho to ias ke liye. Koi problem to nhii hai ??

  5. IAS के लिए कोई प्रॉब्लम नहीं होगी.

  6. Thank youu so much Sir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *