Online Voter ID card correction kaise kare, Matdan card correction kaise kare, Election card correction kaise kare in hindi.
जानकारी के अनुसार बहुत से लोगो के Voter Id Card में गलतिया दिखाई देती है, मतदान कार्ड बनाते समय हुई गलतिया जैसे गलत नाम,गलत कुलनाम, गलत पत्ता, गलत जन्मतिथि, स्पेलिंग मिस्टेक जैसी गलतियों के कारण हमें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
मतदान कार्ड एक बहुत ही जरुरी दस्तावेजो में से एक है, इसे पहचान पत्र (Id Proof ) के रूप में माना जाता है। इसीलिए इस कार्ड हुई गलतियों को नजर अंदाज ना करे। अगर किसी के Voter Id Card में गलतिया है तो जल्द से जल्द सुधारे।
अब हम अपने गांव-तहसील से अपना Voter Id Card बना सकते है, लेकिन Voter Id Card बनाते समय कई सारी गलतिया हो जाती है, हम उन गलतियों को घर बैठे सुधार सकते है, सिर्फ कुछ ही मिनटों में।
.
मतदान कार्ड में छपी हुई गलतियों घर बैठे कैसे सुधारे
➲ मतदान कार्ड में छपी हुई गलत जानकारियों को बदलने के लिए हमें राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की वेबसाइट पर विजिट करना है।
➲ http://www.nvsp.in यह राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल ( National Voter’s Services Portal ) की वेबसाइट है।
➲ इस वेबसाइट पर लॉगिन – Login करे।
➲ अब इस वेबसाइट में हमें बहुत से विकल्प दिखाई देंगे, उसमे हमें Correction Of Entries In Electoral Roll पे क्लिक करना है।
➲ अब एक पेज खुलेगा, वह ऑनलाइन मतदाता पंजीकरण ( Online Voter Registration ) का पेज है।
➲ अब हमें उस पेज में ५ फॉर्म दिखाई देंगे, उसमे से प्रारूप 8 – Form 8 इस फॉर्म पे क्लिक करे।
➲ यह फॉर्म हमारे मतदान कार्ड में गलत जानकारियों को बदलाव करने के लिए है।
➲ अब जो फॉर्म खुलेगा उसमे सभी जानकारी जाँच कर भरे, फॉर्म भरते समय अपना पुराना मतदान कार्ड साथ में ले ले, क्योकि उस फॉर्म भरी जानेवाली जानकारी पुराने मतदान कार्ड से संबधित होगी।
.
मतदान कार्ड में बदलाव के लिए जरुरी दस्तावेज : Required Document For Voter Id Card Correction
- अपना फोटो सफ़ेद बैकग्राउंड वाला -Your Photo In White Background
- पहचान प्रमाण – Identity Proof
- पता प्रमाण – Address Proof
- मोबाइल नंबर, ईमेल आयडी – Mobile No. Email ID
- निर्वाचक नामावली का भाग संख्या – Part number of electoral roll
- उस भाग में क्रम संख्या – Serial number in that part
- मकान/गृह संख्या – House/ Door number
- पिन कोड – Pin Code
Note : फॉर्म भरने के बाद एक बार जाँच ले की जानकारी ठीक से भरी है या नहीं, जरुरी दस्तावेज झेरोक्स कॉपी, अपनी फोटो अपलोड करना आवश्यक है।
अगर फॉर्म में दर्ज की हुई जानकारी सही है तो उस फॉर्म में निचे दी Save/सेव विकल्प क्लिक करे और जानकारी सेव करे और भेज/Submit विकल्प पे क्लिक करे।
अब कुछ ही दिनों में आपका बदलाव किया गया मतदान कार्ड आपके दर्ज किये गए पत्ते पर भेजा जायेगा। आप अपने बदलाव किये गए मतदान कार्ड की स्थिति/Status इस साइट पर चेक कर सकते है।
Related keyword : Voter ID card correction kaise kare, Matdan card correction kaise kare, Election card correction kaise kare in hindi.
Mera voter id me nam galat hai my name Anita no right right name Mithlesh Singh Manoj Kumar Singh mera card no MXN1275353 AADHAR NO 493761396936 Date of Barth 10/11/1977
आप आर्टिकल में दिया हुवा तरीका फॉलो करे..
I filled completely correct information on form. On the form I wrote all information at least two time and name in Marathi and also English two or three times. middle name is ” Wamanrao” . but our government servant write it as “Vamrao” …the servent which are not able to writer name of anybody, how they are useful? They are only earning money, they are making only time pass during their duty. hopeless, shameless, useless and so and so…
क्या आपने ऑनलाइन करेक्शन के लिए अप्लाई किया है?