होम लोन सब्सिडी कैसे पाए (Home Loan Subsidy Kaise Paye)– आज हम इस लेख में सरकारी होम लोन योजना (Government home loan scheme) के तहत होम लोन कैसे ले और उस होम लोन में सब्सिडी कैसे पाए? इस बारे में जानकारी देने जा रहे है. (How to Get a Home Loan Subsidy details in Hindi) हाउ तो गेट अ होम लोन सब्सिडी डिटेल्स इन हिंदी. आइये आगे जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी.
होम लोन सब्सिडी कैसे पाए? (Home Loan Subsidy Kaise Paye) पढ़े पूरी जानकारी
दोस्तों आज हम इस लेख में आपको प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY Scheme) के तहत होम लोन कैसे प्राप्त करे और उस होम लोन में सब्सिडी लाभ कैसे ले? इस बारे में जानकारी देने जा रहे है. यकीनन यह जानकारी कई लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी.
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY – Prime Minister’s Accommodation Scheme)
भारत के प्रधान मंत्री ने देशवासियों के लिए कई बुनियादी योजनाएँ शुरू की हैं. इन्हीं में से एक है प्रधानमंत्री आवास योजना. इस योजना के तहत सरकार द्वारा देश के लाखों लोगों को घर बनाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. इस के अलावा घर बनाने या घर खरीदने के लिए लोन भी दिया जाता है और इस लोन पर सब्सिडी भी दी जाती है.
प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ 25 जून, 2015 को किया गया था. इस योजना का मुख्य उद्देश्य 2022 तक सभी देशवासियों को घर उपलब्ध कराना है. इस योजना लाभ केवल कम आय वाले लोग ही ले सकते है. जिसके बारे में आगे जानकारी दी गई है.
पीएमएवाई लोन योजना के फायदे और कुछ शर्ते (PMAY scheme Benefits & Terms)
यदि आपकी वार्षिक आय 3 लाख से 18 लाख के बीच है, तो आप पीएमएवाई लोन योजना (PMAY loan scheme) के तहत ऋण ले सकते हैं और सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
इस योजना के तहत, आपको घर के निर्माण या घर की खरीद के लिए सरकार द्वारा ऋण दिया जाएगा और उसपे अधिकतम 2.67 लाख की सब्सिडी भी दी जाएगी. इसमें निम्नलिखित श्रेणी और आय के अनुसार लोन और सब्सिडी मिलती है.
➲ यदि आप ईडब्ल्यूएस (EWS) यानी आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी में आते है और आपकी वार्षिक आय 3 लाख तक है तो आप 6 लाख रुपये तक के होम लोन पर 6.5% सब्सिडी पा सकते है. इसमें घर का एरिया 30 वर्ग मीटर होना चाहिए.
➲ एलआईजी (LIG) श्रेणी के आवेदकों की सालाना आय 3 लाख से 6 लाख रुपये के बीच है तो, वे 6 लाख तक के हाउसिंग लोन पर 6.5% सब्सिडी प्राप्त कर सकते है. इसमें उनके घर का एरिया 60 वर्ग मीटर होना चाहिए.
➲ यदि आप एमआईजी-1 (MIG-1) श्रेणी में आते है और आपकी वार्षिक 6 लाख से 12 लाख तक है तो आप 9 लाख रुपये तक के होम लोन पर 4% सब्सिडी पा सकते है. इसमें घर का एरिया 160 वर्ग मीटर से अधिक नहीं होना चाहिए.
➲ एमआईजी-2 श्रेणी (MIG-2) आवेदकों की सालाना आय 12 लाख से 18 लाख के बीच है तो, वे 12 लाख रुपये तक के होम लोन पर 3% सब्सिडी प्राप्त कर सकते है. इसमें उनके घर का एरिया 200 वर्ग मीटर से अधिक नहीं होना चाहिए.
पीएमएवाई लोन, सब्सिडी का लाभ लेने के लिए योग्यता (PMAY Eligibility)
- पीएमएवाई का लाभ उठाने के लिए आवेदक की उम्र 21 से 55 साल के बीच होनी चाहिए.
- आवेदक के पास पक्का मकान नहीं होना चाहिए.
- इससे पहले आवेदक किसी भी सरकारी आवास योजना का लाभ न लिया हो.
- आवेदक के पास आवेदन करने के लिए आधार कार्ड आवश्यक है.
- सभी आवेदकों को आय प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है.
दोस्तों, अगर आप मकान बनाने या खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आप प्रधानमंत्री आवास योजना यानी पीएमएवाई (PMAY) योजना का लाभ ले सकते हैं. क्योंकि आज तक बहुत से लोग इस योजना का लाभ ले चुके है आप भी ले सकते है. इस योजना का लाभ ग्रामीण और शहरी इन दोनों इलाकों के लोग ले सकते है.
प्रधानमंत्री आवास योजना हेल्पलाइन नंबर (PMAY Helpline Number)
- राष्ट्रीय टोल-फ्री नंबर: 1800-11-6446 (ग्रामीण)
- 1800-11-3377 (शहरी, एनएचबी)
- 1800-11-3388 (शहरी, एनएचबी)
- 1800-11-6163 (शहरी, हुडको)
- राज्य स्तरीय टोल फ्री नंबर:18003456527
- मोबाइल नंबर या व्हाट्सएप नंबर: 7004193202
दोस्तों, यदि आप प्रधान मंत्री आवास योजना या “Home loan subsidy kaise paye details in Hindi” से संबंधित कोई भी जानकारी चाहते हैं, तो आप उपरोक्त टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पीएमएवाई (PMAY) योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
Author: Nevindra
यह भी जरुर पढ़े
- सिर्फ 5-10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस हर महीने होगी मोटी कमाई
- आप काम की कर रहे है तलाश तों कम बजट में शुरू करे ये व्यापार
- अगर आपके पास पैसे नहीं रुकते, तो अपनाएं ये उपाय
- गुगल से जुड़े घर बैठे हजारों रुपये कमाए
- चींटियाँ Google से तेज़ और मनुष्यों से ज्यादा ताकतवर है
- हवा से पानी बनाने वाली मशीन के बारे में जाने
- सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाए, जाने यहां
- बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले, जाने यहां
- निवेश के बिना ऐसे करें कमाई
- बरमूडा ट्राएंगल जो हवा से प्लेन जैसी चीजे गायब कर देता है
- सरकारी योजनाओं का लाभ उठाये और बेरोजगारी से मुक्त हो जाए
Tags: Home loan subsidy kaise paye, government schemes loan, pmay schemes loan, how to get a home loan subsidy details in hindi.