पुलिस में होम गार्ड (Home Guard) बनने का मौक़ा, होम गार्ड भर्ती 2020 (Home guard recruitment 2020), जाने- कैसे करे इस नौकरी के लिए आवेदन.
होमगार्ड (Home Guard) की नौकरी
जिस तरह से पुलिस देश की सेवा करती है, जिस तरह से पुलिस का काम जनता को सुरक्षा प्रदान करना है. उसी तरह होमगार्ड का काम भी होता है. होमगार्ड निजी और सरकारी क्षेत्रों में सुरक्षा प्रदान करने का महत्वपूर्ण कार्य करते हैं. इतना ही नहीं, बल्कि होमगार्ड की वर्दी भी पुलिस की वर्दी के समान ही होती है.
पुलिस एक सरकारी कर्मचारी है, उसी तरह होमगार्ड भी एक कर्मचारी है. उन्हें पुलिस के समान ही वर्दी दी जाती है. जहां पुलिस बल कम पड़ता है, वहां होमगार्ड नियुक्त किए जाते हैं. होमगार्ड सार्वजनिक सुरक्षा और सामाजिक समस्याओं को दूर करने में समान रूप से सक्षम हैं. होमगार्ड भारत के सबसे बड़े सैन्य “पुलिस एनजीओ” में से एक है. यह एक होमगार्ड बल है जो भारतीय पुलिस बल की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहता है.
हर साल होमगार्ड की भर्ती (Home guard bharti) आवश्यकता के अनुसार विभिन्न राज्यों में आयोजित की जाती है, जिसमें इच्छुक उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर आप भी होम गार्ड बनना चाहते है तो आपके लिए अभी यह मौक़ा है, आइये आगे जानते है कि कैसे पा सकते है होम गार्ड की नौकरी? इससे जुड़ी आवश्यक जानकारी.
होम गार्ड नौकरी के लिए जारी की गई है अधिसूचना
जानकारी के लिए आपको बता दें कि हाल ही में होमगार्ड की नौकरी (Home guard job) के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जारी अधिसूचना के अनुसार, राजस्थान पुलिस ने होम गार्ड के पद पर बम्पर भर्ती निकाली है, इच्छुक उम्मीदवार 6 मई 2020 तक होम गार्ड नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. पुरुष और महिला दोनों ही इस नौकरी के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे.
होम गार्ड भर्ती 2020 (Home guard recruitment 2020) के तहत होम गार्ड की नौकरी के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किये जायेंगे. यानी होमगार्ड की नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा. क्योंकि, इस भर्ती के लिए कोई भी ऑफलाइन आवेदन मान्य नहीं होगा.
होम गार्ड भर्ती 2020 की जानकारी
पुलिस में होम गार्ड (Home Guard) बनने का मौक़ा, होम गार्ड भर्ती 2020 (Home guard recruitment 2020), जाने- कैसे करे इस नौकरी के लिए आवेदन.
पदों का विवरण (Description of posts)
जारी की गई होम गार्ड भर्ती अधिसूचना (Home Guard Recruitment Notification) के अनुसार, यह भर्ती कुल 2500 पदों के लिए की जा रही है. होमगार्ड की इस बम्पर भर्ती के लिए इच्छुक आवेदक 6 मई, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
आवेदन के लिए आयु सीमा (Age limit for application)
- होमगार्ड की नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- इसमें एससी, एसटी, ओबीसी, विकलांगों और महिलाओं को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.
शैक्षिक योग्यता (Educational eligibility)
- होम गार्ड भर्ती 2020 अधिसूचना के अनुसार, होम गार्ड नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को कम से कम 8 वीं पास होना चाहिए.
शारीरिक मापदंड (Physical criteria)
- सामान्य क्षेत्र में पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 168 सेमी और महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 152 सेमी होनी चाहिए.
- सामान्य क्षेत्र में पुरुष उम्मीदवारों का छाती का आकार बिना फुलाए 81 सेमी और फुलाने पर 86 सेमी होना चाहिए.
- शारीरिक मानदंडों के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए, भर्ती अधिसूचना या नीचे दिए गया स्क्रीनशॉट देखें.
दौड़ (Running)
किसी भी सेना बलों की भर्तियों में दौड़ की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. अधिकांश भर्तियों में सबसे पहले, उम्मीदवारों को दौड़ परीक्षण (Running test) से गुजरना पड़ता है, फिर अन्य परीक्षण से गुजरना पड़ता है.
– दौड़ 1000 मीटर (पुरुष वर्ग)
- तीन मिनट 40 सेकंड – 15 अंक
- 3 मिनट 20 सेकंड – 23 अंक
- 3 मिनट 10 सेकंड – 30 अंक
– दौड़ 800 मीटर (महिला वर्ग)
- 4 मिनट 40 सेकंड – 15 अंक
- 3 मिनट 40 सेकंड – 23 अंक
- 3 मिनट 20 सेकंड – 30 अंक
अन्य योग्यता (Other qualifications)
- होम गार्ड भर्ती 2020 के तहत नौकरी के लिए आवेदन करनेवाला उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.
- उम्मीदवार शारिरीक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
- उम्मीदवार की दोनों आँखों की दृष्टी 6×6 बिना चश्मे के होना अनिवार्य है, रंगों का अंधापन नहीं होना चाहिए.
- शादीशुदा उम्मीदवार को विवाह पंजीकरण प्रमाणपत्र पेश करना अनिवार्य है.
- ऐसे किसी भी उम्मीदवार का आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा, जिसने विवाह के समय दहेज़ स्वीकार किया हो.
आवेदन शुल्क (Application fee)
- सामान्य श्रेणी के लिए 200 रु.
- ओबीसी वर्ग के लिए 200 रुपये.
- अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए 175 रु.
होमगार्ड नौकरी (Home Guard Job) के लिए आवेदन कैसे करे?
किसी भी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले उसकी आधिकारिक अधिसूचना (Official notification) पढ़ लेनी चाहिए. उसके बाद ही उसमें दी गई जानकारी के अनुसार (दिशा-निर्देशों के अनुसार) नौकरी के लिए आवेदन करना चाहिए. इसलिए सबसे पहले निम्नलिखित लिंक से आधिकारिक अधिसूचना पढ़े और उसमें दी गई जानकारी के अनुसार नौकरी के लिए आवेदन करे. नीचे देखे, होमगार्ड नौकरी भर्ती अधिसूचना (Home Job Recruitment Notification) की लिंक दी गई है.
नौकरी भर्ती अधिसूचना लिंक (Job recruitment notification link)
- होमगार्ड भर्ती 2020 की अधिसूचना लिंक- Click here
अन्य लिंक
- होम गार्ड कैसे बने, इसके बारे में यहां क्लिक करे और जाने
- अन्य भर्तियों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.
- अन्य सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.
महत्वपूर्ण तिथियां (Important dates)
- होमगार्ड भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने की तारीख- 07 अप्रैल 2020
- होमगार्ड भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख- 6 मई 2020
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
- पंजीकरण एवं प्रमाणपत्रों की जांच
- शारीरिक माप तौल परिक्षण
- शारीरिक दक्षता परीक्षा
- विशेष योग्यता
- इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए “भर्ती अधिसूचना” पढ़े.
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, “होमगार्ड (Home Guard) बनने का मौक़ा, ऐसे करे आवेदन” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि “Home Guard Recruitment 2020″ यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- आर्मी ट्रेड्समैन: भर्ती, नौकरी कैसे पाए
- पटवारी कैसे बने? जाने यहां
- तहसीलदार कैसे बने? जाने यहां
- बीडीओ कैसे बने? जाने यहां
- एसडीओ कैसे बने? जाने यहां
- आर्मी में फायरमैन: कैसे बने? भर्ती / नौकरी
- आर्मी भर्ती: Height, Chest and Weight
- कृषि इंजीनियर कैसे बने
- एयरफोर्स में एयरमैन कैसे बने
- कृषि विभाग में नौकरी कैसे पाए
- BSF में नौकरी कैसे पाए
- 12 वीं के बाद मर्चेंट नेवी में नौकरी कैसे पाए
Thanks for sharing this article.. It was helpful.