हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे? (Haryana Ration Card Download in Hindi) हाउ टो डाउनलोड हरियाणा राशन कार्ड? (How to download Haryana Ration Card information in Hindi), आगे पढ़े पूरी जानकारी.
Haryana Ration Card Download कैसे करे? टिप्स इन हिंदी
यदि आप हरियाणा राज्य के निवासी है और आप राशन कार्ड धारक है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है. क्योंकि आप इस लेख में Haryana Ration Card Download कैसे करे? इसके बारे में जरुरी जानकारी से परिचित होने वाले है. तो आइये, अब बिना समय गवाए सीधे “हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड” कैसे करे? इसके बारे में जानते है.
यदि आप अपना राशन कार्ड ऑनलाइन देखना चाहते है या डाउनलोड करना चाहते है, तो आपको “राशन कार्ड नंबर” पता होना चाहिए. जिसके जरिये आप अपना Ration Card Download कर सकते है. इसके लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करे और Haryana Ration Card Download करे.
Follow Steps
1. सबसे पहले आप https://hr.epds.nic.in/HRY/epds इस वेबसाइट पर जाए. यह हरियाणा राशन कार्ड की वेबसाइट है.
2. उसके बाद वह ” Click here to view Ration Card Details” आप्शन पर क्लिक करे.
3. उसके बाद, एक पेज खुलेगा उसमे आपको 2 आप्शन दिखेंगे, जो वो इस तरह है-
- Click here to enter Ration Card Number (If you have ration card number, Sample for Ration Card number: 0660 0000 0001)
- Click here to enter Old RC No.
4. अगर आपके पास नया राशन कार्ड है तो आप पहला आप्शन सिलेक्ट करे. अगर आपके पुराना राशन कार्ड है तो आप दूसरा वाला आप्शन सिलेक्ट करे.
5. कोई भी आप्शन सिलेक्ट करते ही राशन कार्ड नंबर एंटर करने के लिए बॉक्स ओपन जायेगा, उसमे अपना राशन कार्ड नंबर एंटर करना है.
6. राशन कार्ड नंबर एंटर करने के बाद आपको “Search” बटन पर क्लिक करना है. “Search” बटन पर क्लिक करते ही आपका राशन कार्ड आपके सामने आ जाएगा. जिसे आप सेव या डाउनलोड कर सकते है या उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते है.
दोस्तों इस तरह आप बहुत ही आसानी से Haryana Ration Card Download कर सकते है. बस आपको अपना Ration Card Number पता होना चाहिए.
अंतिम शब्द (Last word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, “हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे? टिप्स इन हिंदी” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि “Haryana Ration Card Download Kaise Kare” यह लेख बहुत से छात्रो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- पैन कार्ड आधार लिंक है या नहीं ऐसे चेक करे
- आधार के जरिये पैन कार्ड करेक्शन करे
- कैसे बनाए अपना राशन कार्ड – इन हिंदी
- राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
- राशन कार्ड को आधार लिंक कैसे करे
- अपने राशन कार्ड में नाम सुधार कैसे करे
- आधार के जरिये बनाये पैन कार्ड
- वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम के फायदे
- मतदान कार्ड कैसे बनाए? जाने तरिका
- मतदान कार्ड में नाम सुधार कैसे करे
- क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए? जाने क्या है तरीका
- आधार कार्ड में सुधार कैसे करें? जाने यहां
- पासपोर्ट ऑनलाइन कैसे बनाए? जाने यहां
Sir g download nhi hu rha. Error show KR RHA h. What we do now..?
क्या Error आ रहा है?
Sir g how we convert OPH And APY ration card into BPL…?
यह केवल आपके गाव के पंचायत से ही हो सकता है.