What id Gmail
Gmail id बनाना तो सबको ही आता है, और जिनको जीमेल आयडी बनाना नहीं आता वो इस लिंक पे जाके Gmail Id बना सकते है। लेकिन आज हम सीखेंगे की Gmail Id कैसे Delete करे ? Gmail Id गूगल की ईमेल सर्विस है। जिसके द्वारे हम किसी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन और लोगिन कर सकते है।
Gmail id एक गूगल की virtual id है जिससे ईमेल कर सकते, डॉक्यूमेंट का आदान प्रदान कर सकते है। पहले के जमाने में लोग किसी को पत्र (चिट्ठा) भेजते थे। और आज के जमाने SMS और ईमेल ही यूज होते है। SMS और ईमेल में बहोत फर्क है। SMS से सिर्फ TEXT मेसज ही भेज सकते है। लेकिन ईमेल से फोटोज, डॉक्यूमेंट, वेबसाइट लिंक, टेक्स्ट मेसज ETC.
Gmail ही क्यों ?
Gmail Id की जरुरत इस ज़माने सबको है। क्योकि यह ऑनलाइन की दुनिया है इस दुनिया में Gmail Id बहोत इम्पोर्टेन्ट है।
हमारा आज का विषय है, Gmail Id Delete कैसे करे ? Gmail Id डिलीट करना बहोत ही आसान है। उसके लिए कुछ स्टेप आपको फॉलो करने होते है। जीमेल id डिलीट करने से पहले जांच ले की, जिस Gmail Id को डिलीट कर रहे है उस Gmail Id से किसी इम्पोर्टेन्ट साइट पर आपका रजिस्ट्रेशन किया तो नहीं है।
अपने किसी ऑफिस या स्कूल में कांटेक्ट के लिए ये Gmail Id दिया तो नहीं है ना। ये सब जांच करने के बाद आप अपनी Gmail Id डिलीट कर सकते है। अगर आपने वो Gmail Id डिलीट नहीं भी किया तो गूगल आप पे कोई clame नहीं करेगा। लेकिन अगर आप उस Gmail Id को डिलीट ही करना चाहते है तो आप डिलीट कर सकते हो।
Gmail Id Delete कैसे करे ?
सबसे पहले आप www.gmail.com पर जाये।
फिर उस Gmail Id में लॉगिन कीजिये।
फिर Setting में जाये।
फिर Setting में Account पे क्लिक कीजिये।
फिर Account पेज में Google Account Setting पे क्लिक करे।
Google Account Setting पे क्लिक करने के बाद Delete your Account Or services पे क्लिक करे। स्क्रीनशॉट देखे।
This article is truly a nice one it helps new internet users, who are wishing in favor of blogging.
Very nice